एक ही जमीन को 25 लोगों को बेचकर डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी, पीड़ितों ने डीआईजी कुमाऊं से लगाई न्याय की गुहार
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 5 दिसंबर 2024 (1 Land sold to 25 people-Victims Pleaded to DIG)। नैनीताल जिले के गौलापार क्षेत्र में जमीन की खरीद-फरोख्त के नाम पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि दीपांशु बेलवाल नाम के व्यक्ति ने एक ही जमीन को 25 लोगों को बेचकर बड़ा फर्जीवाड़ा किया है। यह मामला उत्तराखंड में जमीन खरीद-फरोख्त में बढ़ते फर्जीवाड़े का एक और उदाहरण है, जिसने आम जनता को सतर्क रहने की जरूरत को उजागर किया है।
पीड़ितों ने विधायक के साथ डीआईजी से की शिकायत (1 Land sold to 25 people-Victims Pleaded to DIG)
ओखलाकांडा क्षेत्र के पीड़ित गुरुवार 5 दिसंबर को भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा के साथ डीआईजी कुमाऊं डॉ. योगेंद्र सिंह रावत के पास पहुंचे और अपनी समस्या बताई। विधायक ने डीआईजी से पीड़ितों को न्याय दिलाने और आरोपित पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
रजिस्ट्री के बाद हुआ धोखाधड़ी का खुलासा
पीड़ितों ने बताया कि जमीन की रजिस्ट्री कराने के बाद जब उन्होंने दाखिल-खारिज करवाने की प्रक्रिया शुरू की, तो पता चला कि जिस भूमि की उन्हें बिक्री की गई थी, उसका स्वामित्व आरोपित क्रेताके पास थी ही नहीं। उसने एक ही बड़ी जमीन को अलग-अलग हिस्सों में विभाजित कर अलग-अलग लोगों को बेच दिया था।
डीआईजी कुमाऊं ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
डीआईजी कुमाऊं डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और दोषी के विरुद्ध सख्त से सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर आरोपित की गिरफ्तारी कर उसके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।
भीमताल विधायक की अपील
विधायक राम सिंह कैड़ा ने डीआईजी से मांग की है कि पीड़ितों के रुपये वापस दिलाए जाएं और आरोपित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की धोखाधड़ी का शिकार न हो। (1 Land sold to 25 people-Victims Pleaded to DIG)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(1 Land sold to 25 people-Victims Pleaded to DIG, Nainital News, Land Fraud, Land Fraud in Gaulapar, Fraud of Rs 1.5 crore by selling the same land to 25 people, victims pleaded to DIG Kumaon for justice, Golapar, Gaulapar,)