दिल्ली से एक वैन में 10 पर्यटक पहुंचे नैनीताल, नैनीताल से दिल्ली तक की पुलिस चौकसी की खुली पोल…
नवीन समाचार, नैनीताल, 2 दिसंबर 2024 (10 Tourists Reached Nainital in a Van from Delhi)। उत्तराखंड के मरचूला में पिछले दिनों हुई ओवरलोड बस की दुर्घटना के बाद बढ़ी सतर्कता के बीच नैनीताल में एक वैन में 10 सवारियों को पकड़ा गया है। खास बात यह कि यह लोग दिल्ली से यहाँ इसी तरह आए थे, यानी इतने लंबे रास्ते में कहीं भी उन्हें नहीं पकड़ा गया। इससे नैनीताल से दिल्ली तक की पुलिस चौकसी और राज्य व देश में सड़क सुरक्षा की स्थिति को समझा जा सकता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली से नैनीताल एक ओवरलोड वैन में सवार होकर 10 पर्यटक पुलिस की नजर से तो रास्ते में तो बचते रहे, लेकिन नैनीताल में पुलिस ने वैन रोककर सवारियां गिनी तो आश्चर्यचकित रह गई। इसके बाद वाहन चालक का चालान कर दिया गया।
मल्लीताल पुलिस ने किया वैन का पीछा (10 Tourists Reached Nainital in a Van from Delhi)
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी पंकज त्यागी अपने परिवार के साथ सोमवार को नैनीताल पहुंचे। मल्लीताल पुलिस चौकी पर जब पुलिस ने वैन को रोकने का प्रयास किया, तो चालक ने वैन की गति तेज कर दी। इस पर पुलिस कर्मियों ने कोतवाली के पास वैन को रोक लिया। जब सवारियां गिनी गईं तो 10 लोग वैन से बाहर निकले।
चालक को दी सख्त हिदायत
मामले की जानकारी देते हुए टीएसआई सुरेश पाठक ने बताया कि पंकज त्यागी के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत चालानी कार्रवाई की गई है। साथ ही सवारियों को अन्य वाहन से वापस भेजने की को सख्त सलाह भी दी गई ताकि आगे कोई दुर्घटना न हो।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(10 Tourists Reached Nainital in a Van from Delhi, Nainital News, Police Action Karrwai Overloaded Vehicle, Tourist Van, Traffic Violation, Delhi to Nainital, Police Action, Uttarakhand Tourism, Overloading, Action on Overloading,)