‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 4, 2024

11 दिन बाद घर से मात्र 100 मीटर दूर मिला 34 वर्षीय युवती का शव, मृत्यु पूर्व दुष्कर्म एवं यातनाएं देने का भी अंदेशा

A Cloth Wrapped around the Neck of a Child, Unfortunate, Woman Suicide Dehradun, Hotel men, Maut, Disaster, Youth committed suicide, Youth, Suicide, Aatmhatya, Atmhatya, Yuva ne ki Aatmhatya, Yuvak ne ki Aatmhatya, Yuvti ne ki Aatmhatya, Drowned their Friend in Water,

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 10 अगस्त 2024 (11 days later Body of 34-year Lady Nurse found)। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के एक चिकित्सालय में कार्यरत नर्स का डिबडिबा, यूपी की झाड़ियों में सड़ा-गला शव मिलने से सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि नर्स की नृशंस हत्या कर शव को खाली प्लॉट में फेंका गया। आशंका जतायी जा रही है कि हत्या से पूर्व उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया और उसे यातनाएं भी दी होंगी। साथ ही शव न पहचाना जा सके, इस हेतु उस पर कैमिकल यानी रसायन भी डाला गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर गुस्साई भीड़ ने निजी चिकित्सालय में हंगामा भी किया।

(11 days later Body of 34-year Lady Nurse found)पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वसुंधरा कॉलोनी निवासी 34 वर्षीय तस्लीम जहां सिविल लाइंस स्थित फुटेला अस्पताल में नर्स के रूप में कार्यरत थी और अपनी 11 वर्षीय बेटी के साथ रहती थी। बीती 30 जुलाई से वह लापता थी। इस पर उसकी छोटी बहन साहिबा ने कोतवाली पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी।

इधर गुरुवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि सीमावर्ती गांव डिबडिबा के एक खाली प्लॉट में एक महिला का सड़ा-गला शव पड़ा है। शव की कपड़ों से पहचान तस्लीम के रूप में हुई, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

इधर शुक्रवार को गुस्साई भीड़ शव को लेकर सिविल लाइंस स्थित अस्पताल पहुंची और हत्या में अस्पताल का हाथ होने का आरोप लगाया। हंगामे की सूचना मिलते ही कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी, एसएसआई दीपक कौशिक और अशोक कुमार भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। बाद में अस्पताल प्रशासन से वार्ता कर मामला शांत किया गया।

घर से मात्र 100 मीटर दूर मिला 11 दिन बाद शव (11 days later Body of 34-year Lady Nurse found)

यह भी है कि तस्लीम का शव उसके घर से मात्र सौ मीटर की दूरी पर मिला, जिससे यह सवाल उठता है कि वह इतनी दूरी में कैसे 11 दिनों तक लापता रही। तस्लीम के पास से उसके दोनों मोबाइल भी गायब हैं। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने तस्लीम के एक मोबाइल के साथ एक युवक को पकड़ा था, लेकिन पुलिस ने इसकी कोई जानकारी नहीं दी है।

तस्लीम जहां तीन साल से फुटेला अस्पताल में नर्स का कार्य कर रही थी। अस्पताल संचालक डॉ. रवि फुटेला ने बताया कि तस्लीम रोजमर्रा की भांति ड्यूटी समाप्त कर घर के लिए निकली थी। तस्लीम की मौत की खबर से अस्पताल प्रशासन भी दुःखी है। (11 days later Body of 34-year Lady Nurse found)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (11 days later Body of 34-year Lady Nurse found, Suspicious Death, Rudrapur, UP, Lady Nurse,Woman body found, Possibility of rape and torture before death,)

 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page