‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 13, 2024

नैनीताल में 11वीं इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता: 200 खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबले, 4 चरणों के बाद यह स्थिति…

Khel Sports Navin Samachar

नवीन समाचार, नैनीताल, 22 सितंबर 2024 (11th Inter School Chess Competition in Nainital) पर्वतीय सांस्कृतिक समिति नैनीताल के तत्वावधान में 11वीं इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का आगाज गोवर्धन हॉल में हो गया है। इस प्रतियोगिता में अंडर-9, अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15, और अंडर-18 वर्ग के अंतर्गत कुल 28 स्कूलों के 200 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता में नैनीताल, हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर, अल्मोड़ा, भीमताल और नौकुचियाताल के विद्यालय शामिल हैं।

अब तक खेले गए प्रतियोगिता के चार चरणों के बाद यह स्थिति (11th Inter School Chess Competition in Nainital) (11th Inter School Chess Competition in Nainital) ApnaCg@छत्तीसगढ़ राज्य सीनियर अंतराष्ट्रीय फिडे रेटिंग शतरंज चैंपियनशिप 7  जुलाई से मुंगेली में – Apna Chhattisgarh

  • अंडर-9 वर्ग में तेजस तिवारी ने आयुष्मान नयाल को हराते हुए 4 अंकों के साथ बढ़त बनाई है। अन्य मुकाबलों में धैर्य बोहरा, भाविका दुर्गापाल, और चिंथपल्ली नंदन ने अपने-अपने विरोधियों को हराया, जबकि रिभ्या जोशी और अद्विका साहू के बीच का मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ।

  • अंडर-11 वर्ग में सक्षम दर्शन और शिखर 4 अंकों के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। सक्षम दर्शन ने सम्यकता गुप्ता और शिखर ने गुरनीत सिंह को मात दी। इस वर्ग में अन्य विजेताओं में ओजश अग्रवाल, पल्लव जोशी, यशमीत सिंह और राघव तिवारी शामिल हैं। जतिन जायसवाल और ऋषभ पांडे के बीच मुकाबला ड्रॉ पर छूटा।

  • अंडर-13 वर्ग में गर्वित पंत, कनव गुप्ता, श्रेयांशु साहू और दिव्यम बिष्ट ने अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की।

  • अंडर-15 वर्ग में धूर्वाश भट्ट और पुष्पेंद्र राज ने अपने विरोधियों को हराते हुए अंक बटोरे। अर्जुन सिंह और शाश्वत आनंद के बीच का मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ।

  • अंडर-18 वर्ग में हर्षित पंत, आरुष सिंह और गुरसिमर सिंह ने अपने विरोधियों को हराकर महत्वपूर्ण अंक प्राप्त किए।

प्रतियोगिता का उद्घाटन समिति के अध्यक्ष ईश्वर तिवारी, शेर सिंह बिष्ट और नीरज साह द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के आर्बिटर के रूप में नीरज साह, शेर सिंह, दिव्यांशु तिवारी, और विष्वकेतु वैद्य कार्यरत हैं। इस अवसर पर तोषित तिवारी, अमित कुमार, धीरेंद्र बिष्ट, किशन तिवारी और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। (11th Inter School Chess Competition in Nainital)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(11th Inter School Chess Competition in Nainital, Nainital News, Sports News, 11th Inter School Chess Competition, Nainital, Chess, Shatranj, Exciting competition between 200 players, situation after 4 stages,) 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page