‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 11, 2024

8 से 15 सितंबर तक आयोजित होगा 122वां नंदा देवी महोत्सव

Nanda Devi Mahotsav, Nanda-Devi-Mela-Nainital-2019

-डीएम ने तैयारी बैठक में दिये अधिकारियों को समुचित व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश
नवीन समाचार, नैनीताल, 13 अगस्त 2024 (122nd Nanda Devi Festival from 8 to 15 September)। नैनीताल में आगामी 8 से 15 सितंबर तक प्रस्तावित 122वें नंदा देवी महोत्सव की तैयारियों के लिये मंगलवार को जिला मुख्यालय में जिलाधिकारी वंदना सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयोजक संस्था श्रीराम सेवक सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने आयोजन की जानकारी देते हुए कहा कि पिछले वर्ष महोत्सव के दौरान डीएसए पार्किंग और कई मार्गों की खराब स्थिति के कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा।

(122nd Nanda Devi Festival from 8 to 15 September)
नंदा देवी महोत्सव की तैयारी बैठक में महोत्सव का कलेंडर लॉंच करती जिलाधिकारी।

इस पर जिलाधिकारी ने लोनिवि अधिकारी को सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन को नैनीताल समेत आस-पास के इलाकों में पुलिस टीम की तैनाती करने और नगर में अतिरिक्त टीम लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर में ई-टॉयलेट और भंडारे के दिन पेयजल व्यवस्था को बेहतर करने, स्वास्थ्य विभाग की टीम को डीएसए मैदान के पास चिकित्सा परामर्श और रक्तदान शिविर लगाने, साथ ही फायर ब्रिगेड, कंट्रोल रूम, और विद्युत विभाग की टीमों को तैनात रहने के निर्देश दिए गए।

इसके अलावा जिलाधिकारी ने नगर पालिका के अधिकारियों को 10 दिन के भीतर नगर में खराब स्ट्रीट लाइटों को सही करने, महोत्सव के दौरान नगर में सजावट, विद्युत व्यवस्था, और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने, शोभायात्रा के दिन नैनीताल, हल्द्वानी, भवाली, और पंगूट मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिये शटल सेवा चलाने के लिए परिवहन विभाग को निर्देश दिया। महोत्सव में पहाड़ी उत्पादों और उत्तराखंड के हस्तशिल्प के व्यापक प्रचार-प्रसार करने को भी कहा गया।

बैठक में एडीएम पीआर चौहान, एसपी अपराध हरबंश सिंह, डीडीओ गोपाल गिरी गोस्वामी, एसडीएम प्रमोद कुमार, ईओ नगर पालिका पूजा आर्या, लोनिवि रत्नेश सक्सेना के साथ श्रीराम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह, मुकेश जोशी व गिरीश जोशी सहित अन्य पदाधिकारी, होटल एसोसिएशन, व्यापार मंडल के पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

यह रहेगा नंदा देवी महोत्सव का कार्यक्रम (122nd Nanda Devi Festival from 8 to 15 September)

नैनीताल। बताया गया कि नंदा देवी महोत्सव 8 से 15 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में 8 सितंबर को दोपहर दो बजे से महोत्सव का उद्घाटन और कदली वृक्ष हेतु प्रस्थान, 9 को दोपहर दो बजे से कदली वृक्ष का सुखाताल में स्वागत और पूजन, 10 को 12 बजे से मूर्ति निर्माण, 11 को सुबह तीन बजे ब्रह्म मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा, पंच आरती, और देवी भोग होगा।

आगे 12 को सुबह 6 बजे देवी पूजन, श्री दुर्गा सप्तशती पाठ, कन्या पूजन और डीएसए मैदान में महाभंडारा, 13 को सुबह 6 बजे देवी पूजन, भजन कार्यक्रम और शाम को 7 बजे दीपदान, 14 को सुबह 6 बजे देवी पूजन, सुंदरकांड, पंच आरती और देवी भोग तथा 15 सितंबर को सुबह 6 बजे देवी पूजन, दोपहर 12 बजे देवी भोग, 12 बजे नगर में शोभायात्रा और शाम 6.30 बजे ग्वेलज्यू मंदिर के समीप मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। (122nd Nanda Devi Festival from 8 to 15 September)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (122nd Nanda Devi Festival from 8 to 15 September, Uttarakhand News, Nainital News, 122nd Nanda Devi Festival, Nanda Devi Mahotsav Nainital, Nanda Devi Mahotsav 2024 Programme,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page