शुभ समाचार : उत्तराखंड में रिक्त पड़े 1410 पदों पर चिकित्सक, परामर्शदाता, तकनीशियन और नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती होगी
नवीन समाचार, देहरादून, 6 सितंबर 2024 (1410 New Recruitments in Uttarakhand Health Dept)। उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत शीघ्र ही बड़े स्तर पर भर्तियों की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि राज्य में जल्द ही राज्य के चिकित्सालयों में रिक्त पड़े 1410 पदों पर चिकित्सक, परामर्शदाता, तकनीशियन और नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती की जाएगी। इससे चिकित्सालयों की सेवाओं में और सुधार होगा।
एनएचएम के अंतर्गत राज्य में होंगी भर्तियां
डॉ. कुमार ने बताया कि वर्तमान में एनएचएम के तहत उत्तराखंड में चिकित्सक और नर्सिंग अधिकारियों के कुल 6,246 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 4,836 पदों पर कर्मचारी पहले से कार्यरत हैं। शेष 1410 पदों की भर्ती के लिए तैयारी तेजी से की जा रही है। इन सभी पदों पर भर्ती गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों के विभिन्न जिलों में की जाएगी। बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने भर्ती प्रक्रिया के लिए सभी आवश्यक तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं और जल्द ही प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
351 एएनएम को भी मिलेगी तैनाती (1410 New Recruitments in Uttarakhand Health Dept)
इसके साथ ही सहायक नर्स मिडवाइफ (एएनएम) के 351 पदों पर भी तैनाती की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने भी बताया कि चिकित्सा सेवा चयन आयोग ने इसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। अभिलेख सत्यापन का कैलेंडर जारी कर दिया गया है, और 30 सितंबर के बाद मेरिट सूची प्रकाशित की जाएगी।
इन नियुक्तियों से राज्य के चिकित्सालयों में सेवाओं का स्तर बेहतर होने की उम्मीद है, जिससे जनता को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। (1410 New Recruitments in Uttarakhand Health Dept, Employment, Sarkari Naukari, Good news, Uttarakhand News, 1410 New Recruitments, Uttarakhand Health Department, New Recruitments, Consultants, Doctors. Technicians, Nursing Officers, Recruitments for 1410 vacant posts in Uttarakhand,)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (1410 New Recruitments in Uttarakhand Health Dept)