कुमाऊं मंडल के विभिन्न जिलों में भूमि प्रयोजन उल्लंघन के आए 143 मामले
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 25 नवम्बर 2024 (143 Cases of Land Use Violations in Kumaon)। आयुक्त एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने सोमवार को काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस सभागार में जमींदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम की कुमाऊं मंडल की समीक्षा बैठक की। बैठक में कुमाऊं के पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में भूमि खरीद-फरोख्त और उसके प्रयोजन की जांच पर विशेष बल दिया गया। इस दौरान प्रकाश में आया कि कुमाऊं मंडल के विभिन्न जिलों में भूमि प्रयोजन उल्लंघन के कुल 143 मामले पाये गये हैं, जिनमें नैनीताल में 74, अल्मोड़ा में 24, ऊधमसिंहनगर में 41 और बागेश्वर में 4 मामले सामने आये।जबकि चम्पावत और पिथौरागढ़ में अभी तक ऐसा कोई मामला नहीं पाया गया है।
जिस प्रयोजन से ली गई-उस प्रयोजन पर नहीं हो रहा भूमि का उपयोग (143 Cases of Land Use Violations in Kumaon)
आयुक्त रावत ने निर्देश दिया कि धार्मिक प्रयोजन के लिए ली गई भूमि का यदि होटल, रिसॉर्ट आदि में व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा है, तो उसकी जांच कर कार्रवाई की जाए। साथ ही कहा कि कृषि प्रयोजन के लिए ली गई भूमि का उपयोग केवल कृषि के लिए होना चाहिए। उन्होंने बताया कि अक्सर शिकायतें मिलती हैं कि कृषि भूमि का उपयोग होटल और रिसॉर्ट के व्यावसायिक निर्माण में किया जा रहा है, जो अनुचित है। ऐसे मामलों की गहन जांच करते हुए नियमों का उल्लंघन पाये जाने पर भूमि को राज्य सरकार के अधीन करने के निर्देश दिये।
आए सुझाव : बाहरी व्यक्तियों द्वारा 250 वर्ग मीटर से अधिक आवासीय भूमि खरीदने पर प्रशासन की अनुमति अनिवार्य की जाए
बैठक में उपजिलाधिकारियों और तहसीलदारों ने सुझाव दिया कि बाहरी व्यक्तियों द्वारा 250 वर्ग मीटर से अधिक आवासीय भूमि खरीदने पर प्रशासन की अनुमति अनिवार्य की जाए। यह सुनिश्चित करने के लिए कि एक परिवार के लोग 250-250 वर्ग मीटर की भूमि खरीदकर रिसॉर्ट या होटल न बना सकें, भूमि प्रोफाइलिंग की आवश्यकता पर जोर दिया गया।
जिलेवार भूमि नीति की सिफारिश
शासन स्तर पर राज्यव्यापी नीति के बजाय जिलेवार भूमि की उपलब्धता के आधार पर नीति बनाने की सिफारिश की गई। कई जिलों में भूमि क्रय पर रोक लगाने की आवश्यकता बताई गई।
प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश
आयुक्त ने बैठक में आये सुझावों और अधिनियम के संबंध में आ रही कठिनाइयों को शासन को अवगत कराने के निर्देश दिये।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में अपर आयुक्त जीवन सिंह नगन्याल, मुख्य नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा, प्रमोद कुमार, रेखा कोहली, संजय कुमार, रविंद्र सिंह, केएन गोस्वामी, कौस्तुभ मिश्रा, राहुल साह, तुषार सैनी, तहसीलदार सचिन कुमार, कुलदीप पाण्डे, मनीषा बिष्ट, पूजा शर्मा, मनीषा मरकाना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। (143 Cases of Land Use Violations in Kumaon)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(143 Cases of Land Use Violations in Kumaon, Nainital News, Kumaon News, Land Use Violations, Suggestions for Land Use Violations, Land Use Regulation, Uttarakhand News, Circuit House Meeting, Land Misuse, Agricultural Land Policy, Administrative Meeting, Kumaon Division, Deepak Rawat, 143 cases of land use violations have been reported in various districts of Kumaon division,)