‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 11, 2024

15 वर्षीय नाबालिग को सामूहिक दुष्कर्म के रूप में चुकानी पड़ी भरोसे की कीमत, लोगों ने 30 किमी पीछा कर पकड़ा, नये कानून के तहत जनपद में पहला मामला दर्ज

0
Gangrape

नवीन समाचार, चंपावत, 4 जुलाई 2024 (15-year old Minor Gangaped in Truck in Champawat)। उत्तराखंड में एक 15 वर्षीय नाबालिग को अपने परिचित युवक पर भरोसे की भारी कीमत 3 युवकों द्वारा किये गये दुष्कर्म के रूप में चुकानी पड़ी। ऐसी शर्मनाक घटना चंपावत जनपद में हुई है। यहां एक 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ उसके परिचित युवक ने अपने दो अन्य साथियों के साथ चलते वाहन में सामूहिक दुष्कर्म किया।

इनमें से 2 आरोपितों को ग्रामीणों ने 30 किलोमीटर पीछाकर पकड़ा और पुलिस को सोंप दिया, जबकि एक आरोपित अभी भी फरार है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन लोगों के विरुद्ध नये भारतीय न्याय संहिता कानून एवं पॉक्सो अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में अभियोग दर्ज कर लिया है।

आरोपित के बुलाने पर गयी पीड़िता (15-year old Minor Gangaped in Truck in Champawat)

15-year old Minor Gangaped in Truck in Champawat, Uttarakhand girl raped, Rape and abortion of a minor by young man of another religion, Dehradun gang-rape, Rishte kalankit, Nabalig,प्राप्त जानकारी के अनुसार चंपावत जनपद के अमोड़ी क्षेत्र निवासी पेशे से ट्रक चालक रवीश भट्ट ने 15 वर्षीय नाबालिग पीड़िता को पूर्व से जानता था। उसने पीड़िता को मिलने के लिये बुलाया। उस पर भरोसा करके नाबालिग आरोपित से मिलने आ गई। जिसके बाद रवीश ने पीड़िता को ट्रक में बिठाया और इस बीच रवीश ने अपने साथियों संजय भट्ट और योगेश थ्वाल को भी बुला लिया। इसके बाद तीनों आरोपित बहला फुसलाकर पीड़िता को साथ ले गए, और उसके साथ ट्रक में सामूहिक दुष्कर्म किया।

इसके बाद एक आरोपित योगेश थ्वाल मौके से चला गया, जबकि पीड़िता को वहीं उतारकर अन्य दो भी ट्रक लेकर चम्पावत की ओर आ गए। घटना की जानकारी लगने पर ग्रामीणों का दल आरोपितों का पीछा करने रवाना हुआ। ग्रामीणों ने 30 किमी पीछाकर दो आरोपितों-रवीश भट्ट व संजय भट्ट को पकड़ लिया। ग्रामीण दोनों को पीटते-पीटते कोतवाली चंपावत तक लेकर पहुंचे।

कोतवाल प्रताप सिंह नेगी ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। तीसरे आरोपित योगेश थ्वाल की तलाश की जा रही है। पीड़िता के भाई की तहरीर पर भारतीय न्याय संहिता के नए कानून के तहत जनपद के पहले मामले के रूप में भारतीय न्याय संहिता की धारा 137, 127, 142, 70, 74 के साथ ही पाक्सो अधिनियम के तहत तीनों आरोपितों रवीश भट्ट, संजय भट्ट और योगेश थ्वाल के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी गई है।

रवीश भट्ट व योगेश भट्ट को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरे आरोपित योगेश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। मामले की जांच उप निरीक्षक राधिका भंडारी को सौंपी गई है। दो आरोपियों की मेडिकल जांच भी की गई है।

देर रात तक दबाव बनाता रहा एक पक्ष (15-year old Minor Gangaped in Truck in Champawat)

इस मामले में किशोरी के परिजन घटना की शाम ही चंपावत कोतवाली पहुंच गए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक पहुंच रहने वाले कुछ लोग प्राथमिकी दर्ज कराने से रोकते रहे। पुलिस भी पहले इसे केवल अपहरण का मामला बताती रही। बाद में मामले की गंभीरता को देखते हुए देर रात प्राथमिकी दर्ज की गयी। (15-year old Minor Gangaped in Truck in Champawat)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (15-year old Minor Gangaped in Truck in Champawat, Gangrape, Nabalig, Dushkarm, Balatkar, Rape, 15-year-old, Minor Girl, pay the price of trust, Bharose ki Kimat, First Case in New Law)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page