प्रश्न पत्र खराब होने के बाद 11वीं कक्षा की 16 वर्षीय छात्रा ने जो किया, दुष्कर्म की सूचना से पुलिस में मचा हड़कंप…

फर्जी निकली छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की बात, सीसीटीवी फुटेज में खुद बेसमेंट में जाती दिखी
नवीन समाचार, देहरादून, 27 फरवरी 2025 (16 Year Student Did after Question Paper Spoiled)। देहरादून शहर कोतवाली क्षेत्र में 16 वर्षीय एक छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का समाचार झूठा पाया गया है। पुलिस की जांच में स्पष्ट हुआ कि जिस किशोरी के साथ दुष्कर्म की बात कही जा रही थी, वह स्वयं एक निजी होटल के बेसमेंट में गई थी। वहां पहुंचकर उसने एक कफ सिरप की चार शीशियां पीं और फिर अपने हाथ की नस काट ली। इस कारण वह बेहोश हो गई थी।
परीक्षा में खराब प्रदर्शन के कारण उठाया कदम
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बुधवार को बताया कि 11वीं कक्षा की छात्रा मंगलवार को दर्शनलाल चौक के पास स्थित अपने विद्यालय में परीक्षा देने गई थी। परीक्षा समाप्त होने के बाद उसने अपना मोबाइल वहीं छोड़ दिया और पीपलमंडी क्षेत्र के एक निजी होटल की बेसमेंट पार्किंग में चली गई। वहां करीब डेढ़ घंटे तक अकेले रही। इसी दौरान उसने नशीला पदार्थ सेवन किया और अपनी कलाई की नस काट ली। जब वह बेसुध हो गई, तो एक व्यक्ति ने उसे देखकर चिकित्सालय में भर्ती कराया।
छात्रा ने अपने बयान में बताया कि उसका भौतिक विज्ञान का प्रश्न पत्र अच्छा नहीं हुआ था, जिससे वह अत्यधिक मानसिक दबाव में थी। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि पिछले डेढ़ वर्ष से उसका मानसिक उपचार चल रहा था।
सीसीटीवी फुटेज से हुआ पर्दाफाश
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए होटल व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। इन फुटेज में छात्रा को अकेले घूमते और स्वयं होटल के बेसमेंट में प्रवेश करते हुए देखा गया। वहां उसने कई शीशियां पीं और फिर हाथ की नस काट ली। मेडिकल परीक्षण में दुष्कर्म की कोई पुष्टि नहीं हुई। पुलिस ने छात्रा के परिजनों से बातचीत की, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी बेटी का मानसिक इलाज चल रहा था।
अस्पताल में बयान बदलती रही छात्रा
पुलिस को इस मामले में सबसे अधिक भ्रमित करने वाली बात यह लगी कि छात्रा चिकित्सालय में अपने बयान बार-बार बदल रही थी। पहले उसने कहा कि उसका गला दबाया गया, तो चिकित्सकों ने सर्जरी विभाग के विशेषज्ञों को बुलाया, लेकिन किसी भी प्रकार के निशान नहीं पाए गए। फिर उसने दावा किया कि उसे कुछ खिलाया गया, जिस पर बाल चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों ने जांच की, लेकिन इस दावे की भी पुष्टि नहीं हुई। बाद में उसने गलत हरकत किए जाने की बात कही, जिससे पुलिस सतर्क हो गई और तत्काल चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया, लेकिन रिपोर्ट में ऐसा कुछ भी नहीं पाया गया।
परिजनों ने पुलिस को दी लिखित जानकारी
छात्रा के माता-पिता ने पुलिस को लिखित में दिया कि घटना के दिन परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन न कर पाने के कारण वह तनाव में थी। उन्होंने यह भी कहा कि बेटी ने स्पष्ट रूप से बताया कि उसके साथ कोई गलत हरकत नहीं हुई थी। चिकित्सकों ने बताया कि छात्रा डर की अवस्था में थी और उसे उचित उपचार की आवश्यकता थी। परिजन उसे अपनी मर्जी से अस्पताल से घर ले गए।
पुलिस ने दी चेतावनी (16 Year Student Did after Question Paper Spoiled)
इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने स्पष्ट किया कि अफवाह फैलाने और झूठी शिकायत दर्ज कराने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों से न केवल पुलिस संसाधनों का दुरुपयोग होता है, बल्कि वास्तविक पीड़ितों के मामलों की गंभीरता भी प्रभावित होती है। (16 Year Student Did after Question Paper Spoiled)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(16 Year Student Did after Question Paper Spoiled, Dehradun News, Fake Gangrape Case, Uttarakhand News, Uttarakhand Police, Crime Investigation False Allegations, CCTV Evidence, Mental Health, School Student, Exam Pressure, Suicide Attempt, Medical Report, Police Statement, SSP Ajay Singh, Crime Awareness, Legal Action, What a 16-year-old student of class 11 did after her question paper got spoiled, Police was shocked after the news of rape,)