किराये की स्कूटी चलाते मिले 16-16 वर्षीय 2 छात्र, स्कूटी सीज, हुआ 36 हजार रुपये का चालान, अभियोग दर्ज…

नवीन समाचार, नैनीताल, 10 फरवरी 2025 (16 Year Students found Driving-Challan of 36000)। जिला मुख्यालय के तल्लीताल थाना क्षेत्र में दो नाबालिग छात्र किराये की स्कूटी चलाते मिले। पुलिस ने उनकी स्कूटी को सीज कर दिया और उनका 36 हजार रुपये का चालान कर दिया है।
तल्लीताल थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया था कि यदि कोई नाबालिग वाहन चलाते पाया जाता है तो संबंधित वाहन स्वामी के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। इसी क्रम में पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान डांट चौराहे के समीप दो किशोर स्कूटी संख्या UK04TB7612 पर सवार होकर मल्लीताल की ओर जाते हुए दिखाई दिए। दोनों नाबालिग प्रतीत हो रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रोका और आवश्यक दस्तावेज मांगे। चालक कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा।
पूछताछ करने पर दोनों ने अपनी उम्र 16-16 वर्ष बताई और बताया कि वे नैनीताल के एक विद्यालय में अध्ययनरत हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि उक्त स्कूटी उन्होंने रुपये 500 प्रतिदिन के किराए पर ली थी। इस पर पुलिस ने तत्काल स्कूटी को सीज कर दिया तथा रुपये 36,000 का चालान माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया।
वाहन स्वामी के विरुद्ध अभियोग दर्ज
पुलिस द्वारा वाहन स्वामी की पहचान चालान मशीन से की गई। वाहन स्वामी कुनाल रैशवाल पुत्र मोहन राम निवासी बिरला विद्या मंदिर के पास मल्लीताल नैनीताल के रूप में सामने आया।
चूंकि वाहन स्वामी द्वारा नाबालिग को वाहन चलाने के लिए उपलब्ध कराना मोटर वाहन अधिनियम की धारा 199ए के अंतर्गत दंडनीय अपराध है, अतः थाना तल्लीताल में एफआईआर संख्या 07/2025 के तहत उसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।
जनहित में अपील (16 Year Students found Driving-Challan of 36000)
पुलिस प्रशासन आम जनता से अपील करता है कि कृपया नाबालिगों को वाहन चलाने की अनुमति न दें। यह न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि इससे गंभीर दुर्घटनाएं भी हो सकती हैं, जिससे वाहन चालक स्वयं या अन्य व्यक्ति संकट में आ सकते हैं। अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दें और उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें। (16 Year Students found Driving-Challan of 36000)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(16 Year Students found Driving-Challan of 36000, Nainital News, Nainital Police Action, Police Challan of Rs 36000, Road Safety, Nainital Police, Minor Driving Case, Traffic Rules, FIR Registered, Uttarakhand News, Vehicle Seized, Road Accident Prevention, Legal Action, Motor Vehicle Act, Police Investigation, Traffic Violation, Public Awareness, Fine Imposed, Law Enforcement, 2 students aged 16 years each were found driving a rented scooty, scooty was seized, challan of 36 thousand rupees was issued, case registered,)