जसपुर: फिर देहरादून जैसी दुर्घटना, रात्रि में तेज गति से घूमने निकले 19-21 वर्षीय युवकों की कार पलटी, तीन की मौत, दो गंभीर घायल…
नवीन समाचार, जसपुर, 26 नवंबर 2024 (19-21 year Youth died in High Speed Car Accident)। उधम सिंह नगर जिले के जसपुर कोतवाली क्षेत्र में बीती रात बीते सप्ताह देहरादून में 6 युवाओं की मौत की घटना एक हद तक फिर से दोहराई गई है। यहाँ एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 19 से 21 वर्षीय तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह सभी रात्रि में तेज गति से कार दौड़ाते हुए घूमने निकले थे।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना में जसपुर बीएसबी इंटर कॉलेज के पास हुआ, जहां तेज गति कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में पांच युवक सवार थे। मृतकों की पहचान 19 वर्षीय शाहरुख, 21 वर्षीय आमिर और 20 वर्षीय खालिद के रूप में हुई है। घायल फैज और नसीम को काशीपुर स्थित मुरादाबाद रोड के केवीआर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
दुर्घटना का विवरण (19-21 year Youth died in High Speed Car Accident)
बताया जा रहा है कि पांचों युवक रात को चाय पीने के लिए कार से निकले थे। जसपुर टोल प्लाजा के निकट से गुजरते हुए उनकी कार अनियंत्रित होकर बीएसबी इंटर कॉलेज के पास पलट गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही जसपुर कोतवाल जगदीश ढकरियाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया।
परिवारों में मातम
मृतक शाहरुख, आमिर और खालिद जसपुर के चांद मस्जिद रहमत नगर क्षेत्र के निवासी थे। दुर्घटना की खबर सुनकर परिवारों में मातम का माहौल है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और प्राथमिक जांच में तेज गति को हादसे का कारण बताया।
सड़क दुर्घटनाओं का बढ़ता ग्राफ
उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। हाल ही में देहरादून में 11 नवंबर को हुए इनोवा दुर्घटना में भी छह युवक-युवतियों की जान गई थी। जसपुर की यह दुर्घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा की चिंताओं को उजागर करती है। (19-21 year Youth died in High Speed Car Accident)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(19-21 year Youth died in High Speed Car Accident, Udham Singh Nagar, Jaspur News, Car Accident, Accidental Death, Youth Died, High Speed Car Accident, Another accident like Dehradun, Jaspur road accident, Uttarakhand, speeding car, youth deaths, KVR Hospital, Uttarakhand News, Speeding Car Accident, car of 19-21 year old youth who went out for a drive at high speed in the night overturned, three died, two seriously injured,)