नैनीताल के मूसाताल में भारतीय वायु सेना के दो जवानों की डूबकर मौत
डॉ.नवीन जोशी July 3, 2025 0
-साथी युवक-युवतियों के साथ आये थे घूमने, बरसाती नाले में गहराई का पता किये बिना नहाना पड़ा भारी(2 Air Force jawans drowned in Musatal of Bhimtal)
यदि आप त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ रहे हैं और चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका सहयोगी बने तो संपर्क करें 8077566792 अथवा 9412037779 पर। |
नवीन समाचार, नैनीताल, 2 जुलाई 2025। नैनीताल जनपद के भीमताल क्षेत्र में छुट्टियां बिताने आये वायुसेना के दो जवानों के लिए भीमताल के परीताल क्षेत्र का भ्रमण जीवन की अंतिम यात्रा में बदल गया। मुक्तेश्वर मार्ग पर चांफी के समीप मूसाताल में नहाने के दौरान डूबने से दोनों की मृत्यु हो गई। शवों को तालाब से निकालकर पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Related Posts:
यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें
Toggleनहाने के दौरान गहराई में डूबे
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 22-23 वर्षीय मृतक प्रिंस यादव और साहिल, दोनों पंजाब के पठानकोट निवासी व वायुसेना के जवान थे, जो चार युवकों और चार युवतियों के आठ सदस्यीय दल के साथ चांफी के पास परीताल की ओर घूमने जा रहे थे। अपराह्न एक-डेढ़ बजे के करीब वे रास्ते में शांत जल वाला मूसाताल देख वे नहाने तालाब में उतर गये। कुछ ही देर में वे जल की गहराई में फँसकर डूब गये। साथियों ने उन्हें बचाने की भरसक कोशिश की, परंतु तब तक देर हो चुकी थी।
स्थानीय लोगों के बड़े प्रयासों से शव निकाले जा सके
अपराह्न दो बजे घटना की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद साह, थानाध्यक्ष, एसडीआनएफ व धारी तहसील के उप जिलाधिकारी केएन गोस्वामी सहित स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के बड़े प्रयासों से खोज एवं बचाव अभियान चलाकर दोनों शवों को अपराह्न लगभग 4 बजे बाहर निकाला। इसके उपरांत उन्हें चिकित्सालय भेजा गया। जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।
वायु सेना में 3-4 वर्ष पूर्व ही भर्ती हुए थे
मृतक जवानों की पहचान पंजाब के पठानकोट निवासी प्रिंस यादव व साहिल के रूप में हुई है। वे कुल आठ सदस्यीय पर्यटक दल — जिसमें चार युवक व चार युवतियां शामिल थीं — के साथ भीमताल से मुक्तेश्वर मार्ग पर चांफी के पास परीताल की ओर घूमने पहुंचे थे। इसी दौरान प्रिंस व साहिल परीताल से लगभग एक किमी पहले गधेरे में मूसाताल कहे वाले तालाब के शांत जल को देख उसमें नहाने उतर गये, लेकिन कुछ ही देर में वे ताल के भंवर में फँसकर गहराई की ओर खिंचते चले गये और बाहर नहीं निकल सके। साथियों ने शोर मचाकर उन्हें बचाने का प्रयास किया, पर तब तक दोनों युवक डूब चुके थे।
पूर्व में भी हो चुकी हैं दुर्घटनाएं
यह पहला अवसर नहीं है जब मूसाताल में इस तरह की घटना घटी हो। इससे पूर्व भी यहां कई पर्यटक डूब चुके हैं। इसके बावजूद पर्यटक लगातार चेतावनी बोर्डों की अनदेखी कर तालाब में नहाने उतर जाते हैं। पुलिस व प्रशासन द्वारा चेतावनी बोर्डों के माध्यम से सुरक्षित दूरी बनाये रखने व जल में न उतरने की अपीलें की जाती रही हैं, किन्तु लापरवाही के चलते घटनाएं बार-बार दोहराई जा रही हैं।
प्रशासन ने फिर की चेतावनी व अपील (2 Air Force jawans drowned in Musatal of Bhimtal)
घटना के बाद प्रशासन ने पुनः पर्यटकों से अपील की है कि वे प्राकृतिक जलस्रोतों से दूरी बनाकर रखें तथा किसी भी प्रकार की साहसिक गतिविधि करने से पूर्व सुरक्षा के नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि लापरवाही न केवल स्वयं के लिए, बल्कि परिवार और समाज के लिए भी दुःखद हो सकती है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।(2 Air Force jawans drowned in Musatal of Bhimtal, Bhimtal News, Tourist Drowning, Airforce Personnel Death, Moosatal Accident, Nainital Latest News)