‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.35 करोड़ यानी 23.5 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

February 11, 2025

बड़ी सफलता : हल्द्वानी में 6540 नशीली गोलियां एवं कैप्सूल के साथ दो बड़े तस्कर गिरफ्तार

Nasha Taskar Giraftar

नवीन समाचार, नैनीताल, 3 फरवरी 2025 (2 Big Smuggler Arrested with 6540 Narcotic Pills) नैनीताल जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में चल रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 अभियान के तहत पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को कोतवाली हल्द्वानी एवं वनभूलपुरा पुलिस ने 6540 नशीली गोलियां एवं कैप्सूल के साथ दो बड़े तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी मानी जा रही है। 

जैनुल आबदीन उर्फ अरमान 480 नशीले कैप्सूल व 600 गोलियों के साथ गिरफ्तार

(2 Big Smuggler Arrested with 6540 Narcotic Pills) हल्द्वानी- नशीले कैप्सूल और गोलियों की बड़ी खेप के साथ बड़े नशा तस्कर  गिरफ्तार - Uttarakhand Morning Postप्राप्त जानकारी के अनुसार अभियान के तहत नैनीताल रोड पर नगर निगम के इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास शांति नगर जाने वाली गली में एक युवक जैनुल आबदीन उर्फ अरमान को 480 नशीले कैप्सूल व 600 गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि लाइन नंबर 7 में इकराम नामक व्यक्ति बड़ी मात्रा में नशीली दवाइयों की बिक्री करता है।

इकराम की दुकान से 5460 नशीले कैप्सूल व गोलियां बरामद

इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी एवं एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मोहम्मद इकराम पुत्र अब्दुल मनान निवासी लाइन नंबर 7 सुनहरी मस्जिद की पूर्वी गली, थाना वनभूलपुरा, जिला नैनीताल की मोमबत्ती की दुकान पर छापा मारा, जहां से 5460 नशीले कैप्सूल व गोलियां बरामद की गईं। इकराम ने बताया कि वह यह नशीली दवाइयां ठाकुर द्वारा, जनपद मुरादाबाद से लाकर हल्द्वानी में अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए बेचता था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।

कोतवाली हल्द्वानी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए जैनुल आबदीन पुत्र मोहम्मद उस्मान निवासी इंद्रानगर, बड़ी मस्जिद के पास, वनभूलपुरा, जिला नैनीताल के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/22/60 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। वहीं बरामदगी में 600 गोलियां ALPIF-0-5 (Alprazolam Tablets I.P. 0.5 Mg) तथा 480 कैप्सूल Pyeevon Spas Plus (Dicyclomine HCl & Acetaminophen Capsules) शामिल हैं।

थाना वनभूलपुरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए मोहम्मद इकराम के विरुद्ध भी अभियोग दर्ज किया गया है। इकराम के पास से 5460 नशीले कैप्सूल एवं गोलियां बरामद की गईं, जिनमें 960 कैप्सूल Pyeevon Plus (Dicyclomine HCl, Tramadol HCl, Acetaminophen) तथा 4500 गोलियां ALPIF-0.5 Mg (Alprazolam Tablets I.P. 0.5 Mg) शामिल हैं।

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत बड़ी सफलता (2 Big Smuggler Arrested with 6540 Narcotic Pills)

इस कार्यवाही में एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़, उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव, कांस्टेबल चंदन नेगी, कांस्टेबल राजेश बिष्ट, कांस्टेबल मौहम्मद अजहर, कांस्टेबल सतबीर सिंह, थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी, उप निरीक्षक पुष्कर आर्या एवं कांस्टेबल अरविंद बिष्ट शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने इस कार्यवाही को ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत बड़ी सफलता बताया है और जनपद में नशे के विरुद्ध इसी प्रकार कठोर कार्यवाही जारी रखने की बात कही है। (2 Big Smuggler Arrested with 6540 Narcotic Pills)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(2 Big Smuggler Arrested with 6540 Narcotic Pills, Nainital News, Haldwani News, Nasha Taskar Giraftar, Police Action, Big success, Smugglers Arrested, Drug Trafficking, Nainital Police, Uttarakhand News, Illegal Drugs, Crime News, Haldwani, Police Raid, Narcotics, NDPS Act, Drug Smuggling, Law Enforcement, Drug Seizure, Crime Prevention, Uttarakhand Crime, SOG Team, Two big smugglers arrested with 6540 narcotic pills and capsules in Haldwani,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page