रुद्रपुर-नैनीताल रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से दो भाइयों की दर्दनाक मृत्यु

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 8 अप्रैल 2025 (2 Brothers Died Tragically after Hit in Rudrapur)। नैनीताल रोड पर देर रात एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो फुफेरे भाइयों की दर्दनाक मृत्यु हो गयी। यह दुर्घटना उस समय हुई जब दोनों युवक हल्द्वानी से अपने घर लौट रहे थे। मृतकों की पहचान रुद्रपुर के शांति विहार कॉलोनी निवासी योगेश चौधरी और घासमंडी आदर्श कॉलोनी निवासी मोहित चौधरी के रूप में हुई है। इस घटना ने उनके परिवारों को गहरे शोक में डाल दिया है।
दोनों युवक सड़क किनारे घायल अवस्था में मिले
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार रात में गश्त कर रही पुलिस टीम को सिडकुल के पारले चौक के पास दोनों युवक सड़क किनारे घायल अवस्था में मिले। पुलिस ने तत्काल उन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिजन चिकित्सालय पहुंचे, जहां यह दु:खद समाचार सुनकर वे टूट गये। योगेश ने हाल ही में बी.फार्मा की पढ़ाई पूरी की थी और अपने करियर की शुरुआत करने की तैयारी में था, जबकि मोहित एक ग्लास स्टोर में विपणन का कार्य करता था। दोनों अपने परिवारों के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे।
तेज गति से आये किसी वाहन ने बाइक को टक्कर मारी !
पुलिस ने इस दुर्घटना को गंभीरता से लिया और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे निगरानी कैमरों की जांच की जा रही है ताकि वाहन का पता लगाया जा सके। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रात के समय सड़क पर दृश्यता कम थी, जिसके चलते यह अनुमान लगाया जा रहा है कि तेज गति से आये किसी वाहन ने बाइक को टक्कर मारी और चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अभियोग दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है।
योगेश और मोहित के परिजनों का कहना है कि दोनों जिम्मेदार और मेहनती युवक थे। योगेश की मां ने बताया कि वह पढ़ाई पूरी कर नौकरी की तलाश में था, जबकि मोहित अपने पिता के साथ परिवार का सहारा बना हुआ था। इस घटना ने दोनों परिवारों को आर्थिक और भावनात्मक रूप से तोड़ दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नैनीताल रोड पर अक्सर देर रात तेज रफ्तार वाहन चलते हैं, जिससे पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इस बार यह हादसा दो युवा जिंदगियों को लील गया।
मृत्यु सिर और छाती पर गंभीर चोटों के कारण (2 Brothers Died Tragically after Hit in Rudrapur)
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि अज्ञात वाहन चालक को शीघ्र पकड़ा जायेगा। जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या चालक नशे में था या उसने जानबूझकर टक्कर मारकर भागने की कोशिश की। चिकित्सकों के अनुसार दोनों युवकों की मृत्यु सिर और छाती पर गंभीर चोटों के कारण हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से और तथ्य सामने आने की संभावना है। (2 Brothers Died Tragically after Hit in Rudrapur)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(2 Brothers Died Tragically after Hit in Rudrapur, Udham Singh Nagar, Rudrapur News, Accident, Accidental Death, Two brothers died tragically after being hit by an unknown vehicle on Rudrapur-Nainital road, Nainital Road, Fatal Accident, Unknown Vehicle, Bike Riders, Cousins Death, Haldwani, Rudrapur, Police Search, CCTV Investigation, Road Safety, Family Tragedy, Late Night Crash, Hospital Response, Public Outrage, Speed Control, Night Patrol, Victim Identity, Economic Loss, Community Demand, Legal Action,)










सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.