भारी बारिश के बीच निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष सहित 20 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन

नामांकन में उमड़ा प्रत्याशियों का उत्साह (20 Candidates including President did Nomination)
नवीन समाचार, नैनीताल, 4 जुलाई 2025। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद मुख्यालय में शुक्रवार को दोपहर बाद से शुरू हुई तेज बारिश भी प्रत्याशियों के जोश को कम नहीं कर पाई। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए भारी उत्साह के साथ नामांकन प्रक्रिया जारी रही। नामांकन कार्यालय स्थित जिला पंचायत परिसर में भीगते हुए पहुंचे प्रत्याशियों में निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया व उपाध्यक्ष आनंद सिंह दरमवाल सहित कई प्रमुख चेहरे शामिल रहे।
बारिश में भी नामांकन को उमड़ा जनसमूह
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नामांकन करने वालों में दीपा रौतेला, सिमरन कौर, आरती, नेहा, हिना देवी, ईश्वरी लाल, जीवन चंद्र, गंगा सिंह बिष्ट, सकीना, अनिल कुमार, महेंद्र सिंह नयाल, डिकर सिंह मेवाड़ी, देवकी बिष्ट, प्रकाश चंद्र, अनीता आर्या, किरण जोशी, सीमा ढोलगाई, इंद्र सिंह, अमीर चंद, संजय बोहरा, रूपा भट्ट, हेमा देवी, सुनीता देवी, लीला देवी, हेमा भट्ट, महेंद्र सिंह धौनी, नवीन चंद्र, मनोज सिंह बिष्ट, मुकेश चंद्र, प्रदीप कुमार पंत और दीपा पांडे सहित 20 प्रत्याशियों ने शुक्रवार को नामांकन प्रस्तुत किये।
वाहनों की जाम की स्थिति
इस दौरान जिला पंचायत रोड, चिड़ियाघर मार्ग और माल रोड पर वाहनों की लंबी कतारों के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। भीगते हुए समर्थकों और प्रत्याशियों की भीड़ से वातावरण चुनावी रंग में रंगा रहा।
इन 27 सीटों पर होंगे चुनाव, अब तक 40 से अधिक नामांकन
जिला निर्वाचन अधिकारी व जनपद के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. डी.सी. जोशी ने बताया कि जिला पंचायत की 27 सीटों – गुलजारपुरबंकी, गहना, सरना, मालधनचौड़ (चंद्रनगर), सांवल्दे पश्चिम, भवाली गांव, मेहरा गांव, चिलकिया, गैबुआ (चित्तपानी), जग्गीबंगर, चोरगलिया आमखेड़ा, देवल चौड़ बंदोबस्ती (हल्द्वानी तल्ली), रामड़ी आन सिंह (पनियाली), बड़ौन, अमृतपुर, सूपी, दाड़िमा, ज्योलिकोट, जंगलियागांव, तलिया, ककोड़, चापड़, ढोलीगांव, ओखलकांडा मल्ला, चौखुटा, सिमलखां और दीनीतल्ली – के लिए अब तक 40 से अधिक नामांकन प्रस्तुत किये जा चुके हैं।
नामांकन प्रक्रिया ऐसे होगी
नामांकन की अंतिम तिथि 5 जुलाई निर्धारित है। नामांकन पत्रों की जांच 7 जुलाई को की जाएगी। चुनाव चिह्नों का आवंटन 14 व 18 जुलाई को होगा, जबकि मतदान 24 व 28 जुलाई को तथा मतगणना 31 जुलाई को निर्धारित है। सभी आवेदकों को नामांकन के साथ व्यय विवरण एवं प्रतिनिधि के नाम की लिखित जानकारी अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करनी होगी।
राजनीतिक दलों की सक्रियता (20 Candidates including President did Nomination)
इस दौरान भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान पार्टी जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, विधायक सरिता आर्या, दायित्वधारी शांति मेहरा, पूर्व मेयर डॉ. जोगिंदर पाल सिंह रौतेला, पुष्कर मेहरा सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।
नामांकन की प्रक्रिया के सुचारु संचालन हेतु नोडल अधिकारी व उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा, सहायक निर्वाचनी अधिकारी राजेश कुमार आर्य और दीप चंद्र पंत तथा लेखाधिकारी जी.एस. भौर्याल की उपस्थिति में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (20 Candidates including President did Nomination, Nainital District Panchayat Election, Nainital Rain News, Bela Tolia Nomination, Anand Singh Darmwal BJP)