‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 11, 2024

पौड़ी के अरुण, मुजफ्फरनगर की रूबी व मुकेश ने जीती 21 किमी की 13वीं नैनीताल मॉनसून माउंटेन मैराथन

Nainital Monsoon Mountain Marathon

-विभिन्न वर्गों में आयोजित हुआ 3.38 लाख रुपये ईनामी धनराशि वाली मैराथन प्रतियोगिता
नवीन समाचार, नैनीताल, 25 अगस्त 2024 (21 km 13th Nainital Monsoon Mountain Marathon)। नगर की खेलों के प्रति समर्पित ‘रन टु लिव’ के तत्वावधान में हर वर्ष अगस्त माह के अंतिम रविवार को आयोजित होने वाली 3.38 लाख रुपये ईनामी धनराशि वाली 13वीं नैनीताल मानसून माउंटेन मैराथन का आयोजन हुआ।

(21 km 13th Nainital Monsoon Mountain Marathon) नैनीताल मॉनसून माउंटेन मैराथन में दौड़ते प्रतिभागी।
नैनीताल मॉनसून माउंटेन मैराथन में दौड़ते प्रतिभागी।

मैराथन का मुख्य आकर्षण नगर के ऊंचे-नीचे रास्तों पर प्राकृतिक सुंदरता के साथ 21 किलोमीटर के कठिनतम ट्रेक पर आयोजित पुरुष वर्ग की ओपन दौड़ में पौड़ी गढ़वाल के अरुण पाल और महिलाओं में मुजफ्फरनगर की रूबी कश्यप और 50 किमी से अधिक उम्र के धावकों में मुकेश राणा प्रथम स्थान पर रहे।

21 किमी की दौड़ के परिणाम

पिछले कई दिनों से और रात्रि तक भी हो रही बरसात के बाद अचानक कई दिनों के बाद पूरे दिन खिली धूप के साथ बेहद सुहावने मौसम में डीएसए मैदान से आयोजित इस वैश्विक पहचान बना रही मैराथन में 21 किलोमीटर की पुरुषों की मैराथन में पौड़ी गढ़वाल के अरुण पाल के बाद हरियाणा के जगत सिंह द्वितीय, मुजफ्फरनगर के शिवा कुंडू तृतीय, नामची सिक्किम के रोशन मंगेर चतुर्थ और राकेश कुमार पंचम स्थान पर रहे।

वहीं 21 किमी की महिला की मैराथन में मुजफ्फरनगर की रूबी कश्यप प्रथम, मुजफ्फरनगर की ही अर्पिता सैनी द्वितीय, बरेली की रेनू सिंह तृतीय, हल्द्वानी की मेघा गोस्वामी चतुर्थ और हल्द्वानी की अनु भट्ट पंचम स्थान पर रहीं। इसके अतिरिक्त 21 किमी की मैराथन में ही 50़ वर्ष से अधिक के धावकों के विशेष वर्ग में मुकेश राणा प्रथम, नंदन सिंह द्वितीय, और हल्द्वानी के शिवेंद्र बिष्ट तृतीय स्थान पर रहे।

10 किमी की दौड़ के परिणाम

इसके अतिरिकत 10 किमी की दौड़ के पुरुषों के वर्ग में मुजफ्फरनगर के रवि चौधरी प्रथम, बसंतपुर के दीपक चंद्र द्वितीय,और मसूरी के आदित्य रावत तृतीय, महिला वर्ग में ग्राम सौड़ बगड़ नैनीताल की पूजा बिष्ट प्रथम, चंदौसी की काजल द्वितीय और चमोली की अंजू तृतीय तथा 50 वर्ष से अधिक के पुरुष वर्ग में किच्छा के घनानंद पांडे प्रथम, नरेश चंद्र द्वितीय और राजा वर्मा तृतीय तथा इसी श्रेणी के महिला वर्ग में हल्द्वानी की नीमा बिष्ट प्रथम, गौतम बुद्ध नगर की वर्षा मौर्य द्वितीय और गुरुग्राम की मीनाक्षी तिवारी तृतीय स्थान पर रहीं।

5 किमी की दौड़ के परिणाम (21 km 13th Nainital Monsoon Mountain Marathon)

जबकि 5 किमी की दौड़ के पुरुषों के वरिष्ठ वर्ग में राघवेंद्र बिष्ट, विक्रम मेर व नीरज रावत, कनिष्ठ वर्ग में गौरव नेगी, अर्णव सिंह व लोकेश और महिलाओं के वरिष्ठ वर्ग में कंचन लोधियाल, मुस्कान राणा व लावण्या रावत तथा कनिष्ठ वर्ग में जिया, सुप्रिया चौहान व कनक प्रथम तीन स्थानों पर रहकर पुरस्कृत हुए।

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि भारतीय जीवन बीमा निगम हल्द्वानी के प्रबंधक राजेश तिवारी, विशिष्ट अतिथि आलोक मतीमान, सिने कलाकार हेमंत पांडे, पर्वतारोही शीतल, अंतर्राष्ट्रीय कोच राजेंद्र धामी और अंतरराष्ट्रीय धावक होशियार बिष्ट ने आयोजक संस्था के अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी ने विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। आयोजन में रविकांत राजू, सागर देवराड़ी, सुधीर वर्मा, भारत अधिकारी, नरेंद्र रावत व पंकज बिष्ट आदि ने सहयोग दिया। इस दौरान 3 बच्चों को साइकिल व अन्य कई को छात्रवृत्तियां भी भेंट की गयीं। (21 km 13th Nainital Monsoon Mountain Marathon)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (21 km 13th Nainital Monsoon Mountain Marathon, Nainital News, Nainital Marathon, Nainital Monsoon Mountain Marathon, Nainital, Run2Live, Marathon, 21 km 13th Nainital Monsoon Mountain Marathon, Nainital News, Nainital Marathon, Nainital Monsoon Mountain Marathon, 13th Nainital Monsoon Mountain Marathon, Nainital, Run2Live,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page