गन्ने के खेत में आम के पेड़ तले खड़ी महिला पर गिरी आकाशीय बिजली, मौके पर मौत, दो घायल, जैनपुर में भी युवक की गई जान, क्षेत्र में गहरा शोक
नवीन समाचार, हरिद्वार, 13 जून 2025 (22 Year Man-45 Year Woman Died due to Lightning)। उत्तराखंड में शुक्रवार को हुई भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई है। हरिद्वार जनपद में हुई पहली घटना में गन्ने के खेत में आम के पेड़ तले खड़ी महिला पर आकाशीय बिजली गिरी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य महिलाएं घायल हो गईं। वहीं जैनपुर में भी इसी कारण एक युवक जान चली गई।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार जनपद के लक्सर क्षेत्र अंतर्गत हुसैनपुर गांव के पास शुक्रवार को खेत में काम कर रही तीन महिलाओं पर आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य महिलाएं घायल हो गईं। यह दुर्घटना उस समय हुई जब सुबह करीब साढ़े आठ बजे अचानक मौसम बिगड़ा और बारिश शुरू हो गई। ऐसे में महिलाएं खेत में मौजूद एक आम के पेड़ के नीचे खड़ी हो गईं। तभी अचानक तेज चमक और गर्जना के साथ बिजली सीधे 45 वर्षीय भोली पत्नी पवन निवासी मुटकाबाद पर गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भोली पेड़ की एक ओर, जबकि अन्य दो महिलाएं—आसबती और बालेश—दूसरी ओर खड़ी थीं। बिजली गिरने से आसबती और बालेश भी झुलसकर घायल हो गईं। घटना के बाद दोनों महिलाओं ने शोर मचाया, जिसे सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस व उपजिलाधिकारी को सूचित किया।
जैनपुर गांव में युवक की भी मौत
इसी प्रकार की एक अन्य घटना हरिद्वार जनपद के लक्सर क्षेत्र के जैनपुर गांव में हुई, जहां बिजली गिरने से 22 वर्षीय युवक की भी मृत्यु हो गई। युवक खेत के पास मौजूद था जब यह हादसा हुआ।
शव भेजा गया पोस्टमार्टम को, प्रशासन से मुआवजे की मांग
घटना की जानकारी मिलते ही लक्सर कोतवाली पुलिस वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग (22 Year Man-45 Year Woman Died due to Lightning)
घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हुए और प्रशासन से पीड़ित परिवारों को समुचित आर्थिक सहायता देने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि भोली मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पाल रही थी। (22 Year Man-45 Year Woman Died due to Lightning)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(22 Year Man-45 Year Woman Died due to Lightning, Haridwar News, Laksar News, Death due to Lightning Strike, Haridwar Lightning Strike, Laksar Woman Killed, Muktakabad Accident, Husanpur Tragedy, Woman Dead Lightning, Two Women Injured Haridwar, Jainpur Youth Death, Lightning Strike, Akashiya Bijli, Uttarakhand Weather Tragedy, Laksar Police, Manoj Gairola SSI, Bhoali Lightning Death, Mango Tree Lightning Incident, Sugarcane Field Tragedy, Haridwar Rural News, Uttarakhand Lightning Death, Monsoon Tragedy, Haridwar Monsoon Update, Lightning Strike Victims, Rural Woman Killed, Haldwani Haridwar News, Bhoali Muktakabad Death, Rain Safety Uttarakhand, A 22-year-old man and a 45-year-old woman died due to lightning during heavy rains,)
You must be logged in to post a comment.