माता-पिता की मौत के बाद 23 वर्षीय युवती ने उठाया आत्मघाती कदम… मौत…

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 4 फरवरी 2025 (23-Year Girl did Suicidal After Death of Parents)। हल्द्वानी के डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में ज्वलनशील पदार्थ से झुलसी 23 वर्षीय युवती ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। ल्मोड़ा जनपद के दन्या के एक निकटवर्ती गांव निवासी युवती के पिता का एक वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। इससे पूर्व उसकी माता की भी मृत्यु हो चुकी थी। माता-पिता के निधन के बाद युवती मानसिक तनाव में थी।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीटी 31 जनवरी को युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्मदाह कर आत्महत्या करने का प्रयास किया, जिसमें वह गंभीर रूप से झुलस गई थी। उसे तत्काल डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के उपरांत पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया, जिसे वे अल्मोड़ा ले गए।
अब छोटे भाई का क्या होगा ? (23-Year Girl did Suicidal After Death of Parents)
परिजनों के अनुसार माता-पिता के निधन के बाद युवती व उसका छोटा भाई अनाथ हो गए थे। चाचा व ताऊ के परिवार ने दोनों का पालन-पोषण किया, किंतु युवती पिता की मृत्यु के बाद गहरे दुःख की स्थिति में चली गई थी। उसने पूर्व में भी आत्महत्या का प्रयास किया था, लेकिन तब उसे बचा लिया गया था। इस बार उसने घातक कदम उठाया, जिससे उसकी जान नहीं बच सकी।
युवती की मृत्यु से उसके गांव में शोक व्याप्त है। परिजनों व ग्रामीणों ने बताया कि वह शांत व मिलनसार स्वभाव की थी, किंतु पिछले कुछ समय से अत्यधिक तनाव में थी। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। (23-Year Girl did Suicidal After Death of Parents)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(23-Year Girl did Suicidal After Death of Parents, Almora News, Danya News, Suicide Attempt, Suicide, Uttarakhand, Almora, Haldwani, Sushila Tiwari Hospital, Suicide Case, Mental Stress, Road Accident, Burn Injury, Postmortem, Family Tragedy, Police Investigation, Parental Loss, Rural Family, Psychological Impact, Social Support, After the death of her parents, a 23-year-old girl took a suicidal step, death,)