अवैध संबंधों की वजह से हुई जंगल में मृत मिली 28 वर्षीय युवती की हत्या, शादीशुदा थी, अन्य विवाहित व्यक्ति से थे संबंध

-व्यक्ति की बहन व पत्नी ने बहन के दोस्त की मदद से की थी हत्या
नवीन समाचार, ऋषिकेश, 29 मई 2024 (28 year Woman Murdered due to illicit relations)। अवैध संबंधों का अंजाम हमेशा, देर-सबेर बुरा ही होता है। उत्तराखंड के ऋषिकेश में पौड़ी जिले के नीलकंठ पैदल मार्ग पर बीती 27 मई को मिली महिला का शव मिला था। शव के गले में दुपट्टे का फंदा भी लगा था। इस मामले का ऋषिकेश पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने गुरुग्राम की दो महिलाओं सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। महिला की हत्या अवैध संबंधों के कारण की गई थी। यह भी पढ़ें : झाड़ियों में युवती का शव मिलने से सनसनी, गले में दुपट्टे का फंदा लगा हुआ भी मिला..
अवैध संबंधों के कारण घर में होते थे झगड़े (28 year Woman Murdered due to illicit relations)
मामले का खुलासा करते हुये पौड़ी के एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि मृतका की पहचान 28 वर्षीय अनीता देवी पत्नी उमेश यादव निवासी करमपुर गिरिडीह झारखंड के रूप में हुई है। अनीता के इस मामले की एक आरोपित बबीता के पति रंजीत यादव के साथ अवैध संबंध थे। जिस कारण रंजीत के घर पर पति-पत्नी का झगड़ा रहता था। रंजीत अपनी पत्नी बबीता के साथ अनावश्यक मारपीट भी करता था।
मारपीट की वजह से बबीता के साथ उसकी ननद यानी रंजीत की बहन ममता भी काफी परेशान रहती थी। ममता गुरुग्राम में घरों में खाना बनाने का काम करती है। ममता के वहीं ड्राइवर की नौकरी करने वाले ओमवीर पुत्र राजकुमार निवासी फारूक नगर गुरुग्राम के साथ संबंध थे। इस कारण ओमवीर को ममता ने अपने भाई के अवैध संबंधों की वजह से घर में हो रहे झगड़ों की परेशानी बताई। इसके बाद ओमवीर, ममता और बबीता ने अनीता पत्नी उमेश यादव को मारने की योजना बनाई।
ममता ने अपने भाई रंजीत, भाभी बबीता और अनीता को बच्चों सहित अपने पास गुरुग्राम के सेक्टर 15 बुलाया और फिर ऋषिकेश नीलकंठ दर्शन की योजना बनायी। ओमवीर अपने पड़ोसी अशोक की गाड़ी से अनीता, बबीता व ममता को लेकर ऋषिकेश आया। नीलकंठ दर्शन के बाद वापसी में पैदल मार्ग पर बबीता, ममता व ओमवीर ने अनीता की ममता के पहने दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया। जिसके बाद ये लोग वापस जानकीपुल पहुंचकर अशोक के साथ हरियाणा नंबर की गाड़ी से वापस गुड़गांव चले गए। पुलिस ने तीनों को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया है।(28 year Woman Murdered due to illicit relations)
इस प्रकार विवाहित होने के बावजूद अन्य शादीशुदा व्यक्ति से अवैध संबंध रखने की वजह से एक महिला की जान चली गयी। दूसरी यानी व्यक्ति की बहन अपने प्रेमी के साथ और व्यक्ति की पत्नी इस अवैध संबंधों की उलझी हुई कहानी की वजह से जेल चली गयी है और पूरा घर बरबाद हो गया है। बच्चों का भविष्य भी असमंजस के भंवर में फंस गया है। (28 year Woman Murdered due to illicit relations)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (28 year Woman Murdered due to illicit relations)