उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.47 करोड़ यानी 24.7 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

June 14, 2025

देहरादून में पिछले 24 घंटों में विधवा व नाबालिग दिव्यांग किशोरी से सहित दुष्कर्म के तीन मामले दर्ज, पुलिस जांच में जुटी, मुंबई का फिल्म निर्माता बताकर किया यौन शोषण

Rape Balatkar Dushkarm

नवीन समाचार, देहरादून, 23 मई 2025 (3 Cases of Rape have been Registered in Dehradun) उत्तराखंड के देहरादून जनपद में पिछले 24 घंटों में विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक विधवा महिला व एक नाबालिग दिव्यांग किशोरी से सहित दुष्कर्म के तीन मामले सामने आये हैं। नेहरू कॉलोनी में नाबालिग दिव्यांग किशोरी के साथ दुष्कर्म, पटेल नगर में विधवा महिला को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण और नगर कोतवाली क्षेत्र में युवती के साथ धोखे से दुष्कर्म के अभियोग दर्ज किये गये हैं। पुलिस ने तीनों मामलों में जांच शुरू कर दी है। 

शकील ने विधवा महिला को मुंबई का फिल्म निर्माता बताकर दिया गया शादी का झांसा

(Widow Woman Buried Her Newborn Fetus in Cow Dung)पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पटेल नगर थाना क्षेत्र में एक विधवा महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि दो वर्ष पूर्व अमरोहा निवासी शकील अमरोही निवासी कुरैशी मोहल्ला, ज्योतिबा फुलेनगर से उसकी भेंट हुई। युवक ने स्वयं को मुंबई का फिल्म निर्माता बताया और फिल्म शूटिंग के लिए स्थान दिखाने के बहाने संपर्क बढ़ाया। बातचीत के दौरान उसने शादी का प्रस्ताव रखा और अवसर पाकर महिला के घर जाकर दुष्कर्म किया।

डेढ़ वर्ष तक वह पति की तरह साथ रहा, परंतु शादी की बात पर टालमटोल करता रहा। हाल ही में उसने रिश्ते का खुलासा करने पर जान से मारने की धमकी दी। महिला ने उसके भाई से संपर्क करने की कोशिश की, तो उसके द्वारा भी धमकाया गया। कोतवाली पटेल नगर प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि मुख्य आरोपित के विरुद्ध दुष्कर्म और उसके भाइयों के विरुद्ध धमकी की धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया है। पुलिस जांच कर रही है।

युवती के साथ धोखे से दुष्कर्म

एक अन्य घटना में नगर कोतवाली क्षेत्र में एक युवती ने लक्खीबाग निवासी युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। युवती ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व उसकी युवक से मित्रता हुई। जब परिजनों को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने बातचीत बंद करने को कहा और युवती की सगाई लखनऊ के एक युवक से तय की। अप्रैल में आरोपित ने युवती से शादी करने का वादा किया और धमकी दी कि शादी न होने पर वह आत्महत्या कर लेगा।

इसके बाद युवती ने लखनऊ के युवक से विवाह करने से इनकार कर दिया। 12 मई को आरोपित उसे रेलवे स्टेशन के निकट एक होटल में ले गया और वहां कई बार शारीरिक संबंध बनाये। 16 मई को उसने संदेश भेजकर बताया कि उसके माता-पिता शादी के लिए सहमत नहीं हैं, इसलिए वह विवाह नहीं करेगा। कोतवाली प्रभारी प्रदीप पंत ने बताया कि शिकायत के आधार पर दुष्कर्म की धाराओं में अभियोग दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

नाबालिग दिव्यांग किशोरी से दुष्कर्म (3 Cases of Rape have been Registered in Dehradun)

तीसरी घटना में नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह और उनके पति सुबह मजदूरी के लिए निकलते हैं। उनकी नाबालिग बेटी, जो मानसिक रूप से कमजोर और दिव्यांग है, दिन में घर पर अकेली रहती है।

गत 20 मई को दोपहर में फोन आया कि उनके घर से कोई व्यक्ति निकला है। घर पहुंचने पर बेटी रो रही थी और उसने बताया कि किसी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पूछताछ में किशोरी ने खुलासा किया कि पिछले दो माह में दो-तीन बार ऐसा हुआ। थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया गया है और आरोपित की तलाश जारी है। (3 Cases of Rape have been Registered in Dehradun)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(3 Cases of Rape have been Registered in Dehradun, Dehradun News, Crime News, Crime Against Women, Rape, Rape with Widow Women, Rapa with Minor, Balatkar, Dushkarm, Dehradun Rape Cases, Nehru Colony, Patel Nagar, Nagar Kotwali, Minor Disabled Girl, Widow Woman, Marriage Fraud, Police Investigation, Sexual Assault, Uttarakhand Crime, Nainital News, Women Safety, POCSO Act, Criminal Threats, Hotel Incident Three cases of rape in Dehradun, last 24 hours, Rape with minor disabled Girl, Policeinvestigation, Sexually exploited by film producer, film producer from Mumbai Rape Accused,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page