‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 7, 2024

6 युवक-युवतियों की मौत से भी सबक नहीं, महंगी विदेशी शराब के साथ रात्रि में पार्टी करते पकड़े गए 40 लड़के और 17 लड़कियां…..

Sharab ke nashe men ladki

नवीन समाचार, देहरादून, 24 नवंबर 2024 (40 Boys and 17 Girls Caught Partying Late Night)। गत दिवस देहरादून में रात्रि में पार्टी के बाद हुई दुर्घटना में 6 युवक-युवतियों ने दर्दनाक मौत हो गयी थी। इसके बाद पुलिस ने रात्रि में खुलने वाले पबों, क्लबों आदि पर सख्ती दिखाई, लेकिन युवाओं पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। अब पुलिस ने एक घर में अवैध रूप से रात्रि में चल रही पार्टी में 57 लड़कों व लड़कियों को विदेशों से आयातित महंगी शराब के साथ पकड़ा है। इनमें 40 लड़के और 17 लड़कियां शामिल हैं।

Ladkiyan
प्रतीकात्मक चित्र

उल्लेखनीय है कि राजधानी देहरादून में दूसरे शहरों से बच्चे पढ़ने जाते हैं। बच्चों की ऐसी हरकतें सभी परिजनों को चिंता में डालने वाली हैं। थाना कैंट क्षेत्र में एक निजी आवास पर अवैध नाइट हाउस पार्टी के आयोजन पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में इंपोर्टेड शराब की खाली बोतलें और शराब बरामद की गई। पार्टी में मौजूद 40 लड़के और 17 लड़कियों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने भवन स्वामी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई की है।

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को सूचना मिली कि गाजियावाला थाना कैंट क्षेत्र स्थित एक निजी आवास पर अवैध रूप से नाइट हाउस पार्टी का आयोजन हो रहा है। इस पार्टी का प्रचार-प्रसार व्हाट्सएप के माध्यम से किया गया था।

छापेमारी में क्या हुआ खुलासा (40 Boys and 17 Girls Caught Partying Late Night)

 (40 Boys and 17 Girls Caught Partying Late Night)सूचना के आधार पर सीओ सदर के नेतृत्व में थाना प्रभारियों, एसओजी प्रभारी और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 40 लड़के और 17 लड़कियां नाइट हाउस पार्टी में शामिल पाई गईं। मौके से भारी मात्रा में इंपोर्टेड शराब की खाली बोतलें और शराब बरामद हुई। पार्टी में शराब परोसने की भी पुष्टि हुई।

कार्रवाई और आगे की जांच

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि भवन स्वामी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई है। साथ ही पार्टी में शामिल सभी लोगों से पूछताछ कर उनके विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस और आबकारी विभाग की टीम मामले की गहन जांच कर रही है। (40 Boys and 17 Girls Caught Partying Late Night)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(40 Boys and 17 Girls Caught Partying Late Night, Dehradun News, Late Night Party, Nasha, Illegal Party, Night House Party, Imported Liquor, Dehradun, Police Raid, Excise Act, SSP Ajay Singh, Gajiyawala, SOG Action, No lesson learnt even from the death of 6 young men and women, 40 boys and 17 girls were caught partying at night with expensive foreign liquor, dehradun night house party,) 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page