नैना गांव के भूमिया मंदिर से 51 किलो की घंटी चोरी, ग्रामीणों में आक्रोश
नवीन समाचार, नैनीताल, 03 सितम्बर 2024 (51 Kg Bell stolen from Temple of Naina Village)। सरोवर नगरी के समीपवर्ती नैना गांव स्थित भूमिया मंदिर से लगभग 51 किलो की घंटी बीती रात चोरी हो गयी है। इससे ग्रामीण स्तब्ध है। ग्रामीणों का कहना है कि चोर अब तक क्षेत्र से मोटर साइकिलों की चोरी कर रहे थे। इससे आगे बढ़ते हुए अब वह मंदिरों में रखे सामान को भी निशाना बनाने लगे हैं। इससे क्षेत्र के लोगों में भारी रोष है।
पहले से होती रही हैं चोरियां (51 Kg Bell stolen from Temple of Naina Village)
इस विषय पर आक्रोशित ग्रामीण मंगलवार सुबह तल्लीताल के थानाध्यक्ष रमेश बोरा से मिलने पुलिस थाने पहुंचे और चोरों को शीघ्र पकड़ने की मांग की। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी क्षेत्र में कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें लोगों के घर से गैस सिलेंडर, सौर ऊर्जा लाइट की बैटरियां, मोटर साइकिल और मंदिर में कलश सहित अन्य वस्तुएं चोरी हो चुकी हैं। इनकी लिखित शिकायतें ज्योलीकोट चौकी में दी गई थी। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस द्वारा क्षेत्र में आज तक गश्त नहीं की गई, जिसके कारण चोरों की हिम्मत बढ़ती जा रही है।
लिहाजा उन्होंने थानाध्यक्ष से शीघ्र चोरों को पकड़ने की मांग की। इस पर थानाध्यक्ष रमेश बोरा ने आश्वासन दिया कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा। इस मौके पर पूरन मेहरा, राजेंद्र मनराल, किशन सिंह, उमेश मनराल, आनंद बिष्ट, नवीन नैनवाल, ईश्वरी दत्त ओली, रमेश ओली, रमेश बिष्ट, हरीश बिष्ट, संजय बिष्ट, राजेंद्र मेहरा और हरेंद्र बिष्ट आदि ग्रामीण मौजूद रहे। (51 Kg Bell stolen from Temple of Naina Village)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (51 Kg Bell stolen from Temple of Naina Village, Nainital News, Crime News, Chori, Mandir men Chori, 51 kg bell stolen from Bhumiya temple of Naina village, Villagers angry, Bhumiya Temple, Naina Ganv, Gaon, Village,)