नैनीताल पुलिस की “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन’ के तहत बड़ी कार्रवाई : 52 ग्राम अवैध स्मैक और 60 नशीले इंजेक्शन बरामद
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार January 15, 2025
|
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 15 जनवरी 2025 (52 gram Illegal Smack-60 Injections Recovered)। नैनीताल पुलिस ने “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के अंतर्गत चार स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनसे 52 ग्राम अवैध स्मैक और 60 नशीले इंजेक्शन बरामद किये गये हैं। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 15.60 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस ने इन तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में नैनीताल पुलिस ने लालकुआं थाना और एसओजी की संयुक्त टीम के सहयोग से सुभाष नगर बैरियर पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर चार लोगों को रोका गया। तलाशी के दौरान उनके पास से नशीले पदार्थ और इंजेक्शन बरामद हुए।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान तसलीम रजा, शाहरूख, मोहम्मद शौएब और मोहम्मद रिजवान के रूप में हुई है। चारों बनभूलपुरा क्षेत्र के निवासी हैं। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उन्होंने नशीला सामान बरेली निवासी चच्चा और शमीम से खरीदा था। पुलिस अब इन तस्करों के नेटवर्क और अन्य सहयोगियों की जानकारी जुटा रही है।
यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें
Toggleप्रेस कॉन्फ्रेंस में अनावरण
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बहुउद्देशीय भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस कार्रवाई का अनावरण करते हुए बताया कि “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के तहत यह बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम लगातार ऐसे लोगों पर नजर रख रही है जो नशे के कारोबार में संलिप्त हैं। एसपी ने कहा कि अभियान के तहत नशे के सभी तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
आरोपितों का आपराधिक इतिहास
पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपितों में से तीन – मोहम्मद रिजवान, शाहरूख और तसलीम रजा पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुके हैं। पुलिस उनके आपराधिक इतिहास की गहन जांच कर रही है। गिरफ्तार तस्कर यह नशीला पदार्थ बरेली से खरीदकर हल्द्वानी लाया था। पुलिस ने लालकुआं कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है।
समाज में नशा मुक्ति के लिए प्रयास (52 gram Illegal Smack-60 Injections Recovered)
पुलिस प्रशासन की यह कार्रवाई नशे के अवैध कारोबार को रोकने के लिए चलाए जा रहे व्यापक अभियान का हिस्सा है। क्षेत्र में अवैध नशीले पदार्थों पर सख्त निगरानी रखते हुए, पुलिस ने समाज को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाने के लिए नैनीताल पुलिस का यह अभियान जारी है। (52 gram Illegal Smack-60 Injections Recovered)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(52 gram Illegal Smack-60 Injections Recovered, Nainital News, Haldwani News, Nasha, Karrwai, Haldwani Police, Drug Bust, Smack Seizure, NDPS Act, Nasha Mukt Uttarakhand, Lalkuan Police, Drugs In Haldwani, Crime News, Uttarakhand Police, Nainital Police, Smack, Narcotic Injections, Drugs Free Devbhoomi Mission, Major action by Nainital Police under Drugs Free Devbhoomi Mission, 52 grams of illegal smack and 60 narcotic injections recovered,)