Accident

लालकुआं : हृदयविदारक दुर्घटना में एक ही परिवार के छः लोगों की मौत, मृतकों में पति-पत्नी, दो बच्चे व भाई-बहन शामिल

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, लालकुआं, 8 अप्रैल 2023। (Lalkuan: Six people of the same family died in a heart-wrenching accident, the dead included husband-wife, two children and siblings) शनिवार को देहरादून में दिल्ली-गाजियाबाद की दो महिलाओं सहित तीन लोगों की जान लेने वाली दुर्घटना के बाद लालकुआं के एक परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के बलिया में बड़ी दुर्घटना का दुःखद समाचार है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि कार चालक को झपकी आने से यह दुर्घटना हुई है। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी: शादीशुदा महिला को भारी पड़ी गैर मर्द से दोस्ती, अश्लील फोटो व वीडियो खींचकर कर दी आफत…

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिन्दुखत्ता के वीआईपी गेट दुर्गापाल कालोनी निवासी सेंचुरी मिल कर्मी 27 वर्षीय सोनू शाह शुक्रवार शाम अपनी पत्नी पूजा देवी, पांच साल की पुत्री रुचिका, तीन साल के पुत्र दिव्यांशु, 21 वर्षीय भाई रवि व 12 वर्षीय बहन खुशी के साथ अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से अपने गांव गालिबपुर देवरिया बिशंभरपुर जा रहे थे। यह भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग: अभी-अभी बड़ा हादसा, 3 की मौत, एक घायल

शनिवार रात करीब ढाई बजे वे गांव के निकट श्रीदत्तगंज पहुंचे थे कि चालक को झपकी आ गई, और कार अज्ञात वाहन से टकरा गई। इस कारण दुर्घटना में कार में सवार सभी छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। यह भी पढ़ें : नैनीताल : एसएसपी ने पुलिस कर्मी को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

दुर्घटना के काफी देर बाद सुबह की गश्त पर जा रहे श्रीदत्तगंज के प्रभारी निरीक्षक विपुल कुमार पांडेय ने क्षतिग्रस्त वाहन को देखा। जिसके बाद हादसे की जानकारी मिल सकी। पुलिस ने कार में फंसे सभी लोगों को किसी तरह बाहर निकाला, लेकिन तब तक सभी की सांसे थम चुकी थीं। मृतकों के शवों को उनके गांव भेजा जा रहा है। यह भी पढ़ें : नैनीताल : महिलाओं से अभद्रता पर दो युवकों के विरुद्ध कार्रवाई

दुर्घटना की सूचना मिलने से लालकुओं में सोनू शाह व उनके परिवार के परिचितों, सहकर्मियों आदि में गहरा शोक छा गया है। लोग घटना पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं। यह भी पढ़ें : मुलाकातों से नेतृत्व पर सवाल उठाने वाले कांग्रेस विधायक की भाजपा में घर वापसी की चर्चाएं हुईं तेज…

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply