पति पर हुआ हमला तो बदमाशों से भिड़ गई 64 वर्षीय बुजुर्ग महिला और भगा कर छोड़ा….
नवीन समाचार, देहरादून, 13 अक्टूबर 2024 (64-year Woman Fought with the Goons and Chased)। उत्तराखंड के देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बढ़ते नज़र आ रहे हैं। रविवार तड़के तीन नकाबपोश बदमाश शिमला बाइपास स्थित सभावाला के एक मकान में लाठी, डंडे और चाकू लेकर घुस गए और मकान मालिक 78 वर्षीय पूर्व रेलकर्मी शमशेर सिंह को बंधक बना लिया। लेकिन उनकी पत्नी 64 वर्षीय अनुसूया सिंह ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों से लोहा लिया, जिसके चलते बदमाश पकड़े जाने के डर से मौके से भाग निकले।
जमीन पर गिराकर हाथ-पैर सीमेंट के कट्टे से बांध दिए और पीठ पर चाकू रखकर नगदी और जेवरात की मांग की (64-year Woman Fought with the Goons and Chased)
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शमशेर सिंह जब अपने मकान के बरामदे में पौधों को पानी दे रहे थे, तभी अचानक एक बदमाश ने उन पर हमला कर दिया। इसके बाद दो और बदमाश मकान के भीतर दाखिल हो गए। बदमाशों ने शमशेर सिंह को जमीन पर गिराकर उनके हाथ-पैर सीमेंट के कट्टे से बांध दिए और पीठ पर चाकू रखकर नगदी और जेवरात की मांग की।
इस बीच, उनकी पत्नी अनुसूया सिंह बदमाशों का सामना करने बरामदे में पहुंच गईं। बदमाशों ने महिला पर लात और घूंसे बरसाए, लेकिन वह हार मानने को तैयार नहीं थीं। उन्होंने एक बदमाश को पकड़ लिया, जिससे उसे खुद को छुड़ाने के लिए महिला को बालों से खींचकर बरामदे तक ले जाना पड़ा। अंततः वह बदमाश भी मौके से भाग निकला। शमशेर सिंह के मकान में लगे पांच सीसीटीवी कैमरों में लूट की यह घटना कैद हो गई है। पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।
नौसिखिए प्रतीत हो रहे हैं बदमाश
शमशेर सिंह के बेटे विनय जीत सिंह ने बताया कि उनके माता-पिता इस घटना के बाद गहरे दु:ख की स्थिति में हैं और अब इस स्थान पर रहने से डर महसूस कर रहे हैं। वहीं एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मामले की हर कोण से जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर बदमाश नौसिखिए प्रतीत होते हैं। जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी। (64-year Woman Fought with the Goons and Chased)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(64-year Woman Fought with the Goons and Chased, Dehradun News , Bravery News, Bravery of old woman, Lootere, Sabhavala, 64-year Woman Fought with the Goons and Chased them Away, Husband was attacked, a 64-year-old woman fought with the goons. chased them away, Elderly woman fights with miscreants to save her husband, robbery attempt fails in Vikas Nagar, Vikas Nagar, Dehradun,)