प्रॉपर्टी व्यवसायी से 7.50 लाख रुपये की लूट, 2 पुलिसकर्मी भी शामिल-गिरफ्तार किए गए…

नवीन समाचार, ऋषिकेश, 3 फरवरी 2025 (7.50 lakh Loot with Property Dealer by Policemen)। उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक प्रॉपर्टी व्यवसायी से कम कीमत में डॉलर दिलाने के नाम पर ठगी कर 7.50 लाख रुपये लूटने की घटना सामने आई है। इससे भी बड़ी बात यह भी है कि इस मामले में पुलिस ने तीन पुलिसकर्मियों सहित सात आरोपितों को गिरफ्तार किया। दो अन्य की तलाश जारी है।
आठ लाख रुपये में तय हुआ 20,000 डॉलर खरीदने का सौदा (7.50 lakh Loot with Property Dealer by Policemen)
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषिकेश निवासी यशपाल सिंह असवाल ने शिकायत दी कि चमोली निवासी कुंदन नेगी ने उन्हें सस्ते में डॉलर उपलब्ध कराने की बात कही थी। कुंदन ने बताया कि उत्तरकाशी के राजेश रावत, राजेश चौहान और राजकुमार चौहान के पास 20,000 डॉलर हैं, जिन्हें बाजार दर से कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। यह सौदा आठ लाख रुपये में तय हुआ था।
वर्दी में आया था एक पुलिसकर्मी (7.50 lakh Loot with Property Dealer by Policemen)
व्यवसायी असवाल 31 जनवरी को 7.50 लाख रुपये लेकर प्रेमनगर के झाझरा स्थित बालाजी मंदिर पहुंचे, जहां राजेश रावत, राजेश चौहान, राजकुमार चौहान और हसीन उर्फ अन्ना पहले से मौजूद थे। बातचीत के दौरान दो अन्य व्यक्ति वहां पहुंचे, जिन्होंने खुद को पुलिसकर्मी बताया। इनमें से एक वर्दी में था और दूसरा सादे कपड़ों में। उन्होंने असवाल को धमकाया और रुपये से भरा बैग छीन लिया। इस दौरान मारपीट भी की गयी और आरोपित वहां से फरार हो गये। हालांकि, जाते-जाते उन्होंने पीड़ित को ढाई लाख रुपये लौटा भी दिये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर थाना प्रेमनगर में अभियोग पंजीकृत कर जांच प्रारंभ की गयी। सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से तीन पुलिसकर्मियों सहित सात आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। इनसे 2.30 लाख रुपये नकद और 500 डॉलर बरामद किये गये हैं। मामले में विस्तृत जांच की जा रही है और फरार दो अन्य आरोपितों की तलाश जारी है। (7.50 lakh Loot with Property Dealer by Policemen)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(7.50 lakh Loot with Property Dealer by Policemen, Rishikesh News, Crime by Policemen, Crime News, Crime, Dehradun, Uttarakhand, Property Fraud, Police Investigation, Fake Police, Dollar Scam, Loot Case, Arrest, Crime News, Police Action, Fraudulent Scheme, Criminal Conspiracy, Uttarakhand Police, Premnagar Case, 7.50 lakh rupees looted from a property businessman, 2 policemen also involved-arrested,)