उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.5 करोड़ यानी 25 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

November 14, 2025

उत्तराखंड की 7 बेटियां वूमेंस प्रीमियर लीग में चमकने को तैयार, 2 तो टीम इंडिया में भी शामिल… एक तो 1.20 करोड़ रुपये में की गई टीम में शामिल

Cricket

नवीन समाचार, नैनीताल, 23 फरवरी 2025 (7 Cricketer of Uttarakhand -Women Premier League)राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व लगातार बढ़ रहा है। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) की महिलाओं की वूमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के इस सत्र में उत्तराखंड की सात महिला खिलाड़ी चयनित हुई हैं। इनमें एकता बिष्ट, राघवी बिष्ट, नंदिनी कश्यप और स्नेह राणा जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि दो अन्य खिलाड़ी विभिन्न टीमों के लिए नेट बॉलर के रूप में चुनी गई हैं। यह उपलब्धि उत्तराखंड के महिला क्रिकेट के बढ़ते स्तर को दर्शाती है।

उत्तराखंड की चार खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में

डब्ल्यूपीएल में उत्तराखंड की सर्वाधिक चार खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम का हिस्सा हैं। एकता बिष्ट, राघवी बिष्ट और प्रेमा रावत इस टीम की प्रमुख सदस्य हैं। बागेश्वर की प्रेमा रावत को आरसीबी ने 1.20 करोड़ रुपये की धनराशि में अपनी टीम में शामिल किया है। उत्तराखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाली प्रेमा अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी के लिए जानी जाती हैं। इसके साथ ही वह बेहतरीन फील्डर और लोअर ऑर्डर में उपयोगी बल्लेबाज भी हैं।

(7 Cricketer of Uttarakhand -Women Premier League) RCB explain why they spent Rs 1.20 crore on unheralded Prema Rawat at WPL  Auction 2025 - myKhel
प्रेमा रावत

आरसीबी की टीम ने इस बार लेग स्पिनर प्रेमा रावत पर बड़ा दांव लगाया है। बागेश्वर जिले के सुमती गाँव से निकलीं प्रेमा ने बिना लड़कियों के क्रिकेट खेलते हुए अपनी पहचान बनाई। उन्होंने उत्तराखंड डब्ल्यूपीएल में मसूरी थंडर्स टीम को जीत दिलाने में भी प्रमुख भूमिका निभाई थी। इनके अलावा आरसीबी ने एकता बिष्ट को 60 लाख और स्नेह राणा को 30 लाख रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।

अन्य टीमों में भी उत्तराखंड की खिलाड़ी

इनके अलावा नंदिनी कश्यप को दिल्ली की टीम में 10 लाख रुपये की धनराशि में  जगह मिली है। इसके अलावा उत्तराखंड की ही गुंजन भंडारी गुजरात जायंट्स और अमीशा बैखंडी मुंबई इंडियंस के साथ नेट बॉलर के रूप में जुड़ी हैं। यह पहली बार है जब उत्तराखंड से इतनी अधिक संख्या में महिला खिलाड़ी डब्ल्यूपीएल में चयनित हुई हैं।

नंदिनी और राघवी टीम इंडिया में भी शामिल

(7 Cricketer of Uttarakhand -Women Premier League) बधाई दीजिए, टिहरी की राघवी बिष्ट और देहरादून की नंदिनी का हुआ भारतीय  क्रिकेट टीम में चयन - Haldwani Live
टिहरी की राघवी बिष्ट और देहरादून की नंदिनी

उत्तराखंड की नंदिनी कश्यप और राघवी बिष्ट को हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम में भी जगह मिली थी। दोनों खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित किया है। इनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण गत 15 दिसंबर को वेस्टइंडीज के विरुद्ध हुई श्रृंखला से हुआ था। उत्तराखंड वूमेंस प्रीमियर लीग में भी दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था।

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की भूमिका (7 Cricketer of Uttarakhand -Women Premier League)

उत्तराखंड के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहचान दिलाने में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) की उत्तराखंड प्रीमियर लीग और उत्तराखंड वूमेंस प्रीमियर लीग की अहम भूमिका रही है। 

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने कहा, “इस बार डब्ल्यूपीएल में उत्तराखंड की सबसे अधिक खिलाड़ियों का चयन हुआ है, यह हर्ष की बात है। सीएयू खिलाड़ियों को बेहतर मंच उपलब्ध करा रहा है, जिसके परिणाम अब सामने आ रहे हैं। आगे भी उत्तराखंड के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।” (7 Cricketer of Uttarakhand -Women Premier League)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(7 Cricketer of Uttarakhand -Women Premier League, Uttarakhand News, Uttarakhand Sports News, Uttarakhand’s Women Cricketers, Uttarakhand’s Cricketers in Women Premier League, Lady Cricketer of Uttarakhand, Women Premier League,7 daughters of Uttarakhand are ready to shine in Women’s Premier League, 2 are even included in Team India… One of them was included in the team for Rs 1.20 crore, Women Cricket, WPL 2025, Uttarakhand Women Players, Ekta Bisht, Raghavi Bisht, Nandini Kashyap, Sneh Rana, Prema Rawat, CAU, BCCI, Royal Challengers Bangalore, Delhi Capitals, Gujarat Giants, Mumbai Indians, Women’s IPL, Uttarakhand Cricket,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :