नवीन समाचार, देहरादून, 19 जून 2025 (78 Sub Inspectors Transferred after Promotions)। उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने गुरुवार को बड़ी प्रशासनिक कार्यवाही करते हुए प्रदेशभर के 78 उप निरीक्षकों को पदोन्नत कर निरीक्षक बनाया है। पदोन्नति के साथ ही इन पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। कई अधिकारियों को कोतवाली व थानों की कमान सौंपी गई है, वहीं कुछ को नए जिलों में तैनाती दी गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इन अधिकारियों को उनके नए स्थानों पर शीघ्र ही कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
नैनीताल के चर्चित बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी का स्थानांतरण
पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी स्थानांतरण आदेशों में उल्लेखनीय रूप से नैनीताल जनपद के बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी को उच्च न्यायालय के निर्देशों के पश्चात पिथौरागढ़ भेजा गया है। वहीं अल्मोड़ा से सुशील कुमार को स्थानांतरित कर नैनीताल लाया गया है। नीरज भाकुनी विगत लंबे समय से इस संवेदनशील थाने की जिम्मेदारी संभाल रहे थे और कई अहम मामलों की विवेचना में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं।
देहरादून, टिहरी व चमोली में भी प्रमुख नियुक्तियां
टिहरी से पदोन्नत किए गए टीकम सिंह चौहान को उत्तरकाशी भेजा गया है, जबकि देहरादून में तैनात जितेंद्र सिंह चौहान को पौड़ी जनपद में भेजा गया है। देहरादून में ही प्रदीप सिंह रावत को पदोन्नति के पश्चात यथास्थान तैनाती मिली है। वहीं धर्मेंद्र सिंह को टिहरी में ही बनाए रखा गया है। देहरादून से योगेश दत्त को चमोली स्थानांतरित किया गया है।
हरिद्वार के भगवान सिंह महर को पदोन्नति के बाद यथास्थान रखा गया है, जबकि भाष्कर थपलियाल को टिहरी से देहरादून बुलाया गया है। चमोली के अनुरोध व्यास को भी वहीं पदोन्नति के साथ ही तैनात किया गया है। टिहरी से संजय मिश्रा को उत्तरकाशी भेजा गया है। प्रशांत बहुगुणा को हरिद्वार से टिहरी स्थानांतरित किया गया है।
थानों में भी फेरबदल की तैयारी (78 Sub Inspectors Transferred after Promotions)
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पदोन्नति के पश्चात नई तैनाती मिलने वाले निरीक्षकों को शीघ्र ही जिला स्तर पर थानों की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इस प्रक्रिया में जिलों के भीतर थानों में भी व्यापक फेरबदल की संभावना है। राज्य पुलिस के इस निर्णय को कानून-व्यवस्था को अधिक सशक्त और प्रभावी बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(78 Sub Inspectors Transferred after Promotions, Uttarakhand, Uttarakhand Police, Police Sub Inspectors Promoted and Transfered, Transfers, Police Transfers, 78 sub inspectors transferred after promotion to inspector, Uttarakhand Police Promotions, Sub Inspectors Promoted, Inspector Transfers, Uttarakhand Police Transfer List, Nainital Police News, Banbhoolpura Police Transfer, Neeraj Bhakuni Transfer, Uttarakhand Police Headquarters, Dehradun Police Updates, Tehri Police News,
Chamoli Police Transfer, Haridwar Police News, Police Promotions Uttarakhand, SI To Inspector Promotion, Uttarakhand Law and Order, Police Reshuffle Uttarakhand, Inspector Posting List, Latest Police Transfer, Police Department Uttarakhand, Uttarakhand News 2025, Neeraj Bhakuni Transfer, Uttarakhand Police Headquarters, Dehradun Police Updates, Tehri Police News, Chamoli Police Transfer, Haridwar Police News, Police Promotions Uttarakhand, SI To Inspector Promotion, Uttarakhand Law and Order, Police Reshuffle Uttarakhand, Inspector Posting List, Latest Police Transfer, Police Department Uttarakhand, Uttarakhand News 2025, Police Reshuffle Uttarakhand, Uttarakhand, SI To Inspector Promotion, Chamoli Police Transfer, Haridwar Police News, Police)