‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.35 करोड़ यानी 23.5 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

February 11, 2025

नए वर्ष में दुर्घटनाओं में 8 लोगों की मौत, एक महिला गायब, जबकि 12 लोग घायल…

Durghatana Hadsa Accident Navin Samachar

नवीन समाचार, देहरादून, 2 जनवरी 2025 (8 Died in Accidents-1 Woman Missing-12 Injured) उत्तराखंड में नया वर्ष कई दुर्घटनाओं के साथ शुरू हुआ है। राज्य में नए वर्ष में कई दर्दनाक सड़क दुर्घटनाओं ने जन-धन की भारी क्षति पहुंचाई है। हाईवे से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों तक हुई इन दुर्घटनाओं में 8 लोगों की मौत हुई है, एक महिला गायब है, जबकि 12 लोग घायल हो गए हैं।

हरिद्वार में ट्रक से टकराई कार, चार की मौत

(8 Died in Accidents-1 Woman Missing-12 Injuredहरियाणा के पांच युवक देर रात हरिद्वार घूमने के लिए आ रहे थे। जैसे ही उनकी कार शनिदेव मंदिर के पास हाईवे पर पहुंची, अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

इस हादसे में केयर सिंह (35), आदित्य (38), और मनीष (36) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि प्रकाश (40) ने जिला चिकित्सालय में दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल महिपाल (40) को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर संदर्भित किया गया है।

थाना बहादराबाद के अध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि मृतक हरियाणा के जिला रेवाड़ी के गांव लिसाड़ी के निवासी थे। घटना की जांच जारी है। ट्रक चालक फजलुर्रहमान से पूछताछ की जा रही है।


बागेश्वर में खाई में गिरी कार, तीन की मौत

दूसरी दुर्घटना में कपकोट क्षेत्र के बदियाकोट में एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। कार में सवार चार में से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला अभी भी लापता है। दुर्घटना ग्राम तीख के समीप हुई, जहां कार पिंडर नदी के किनारे गिर गई। पुलिस और स्थानीय लोगों ने तीन शव बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाए। लापता महिला की तलाश जारी है।


विकासनगर में पिकअप-कार भिड़ंत, एक की मौत

दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंशीपुर के पास पिकअप और कार की आमने-सामने टक्कर में योगेश कुमार (34) की मौत हो गई। पिकअप में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का उपचार लेहमन अस्पताल में चल रहा है। दुर्घटना में सहारनपुर और धर्मावाला क्षेत्र के निवासी शामिल थे।


चकराता में खाई में गिरी ऑल्टो, सात घायल

देहरादून के चकराता क्षेत्र में एक ऑल्टो वाहन 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया। वाहन में सवार सभी सात लोग घायल हो गए। सभी को स्थानीय बचाव दल की सहायता से खाई से बाहर निकाला गया और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। ये लोग हरियाणा के यमुनानगर से नए साल का जश्न मनाने आए थे।

सड़क पर सतर्कता रखें (8 Died in Accidents-1 Woman Missing-12 Injured)

ये घटनाएं हमें यातायात नियमों के पालन और सड़क पर सतर्क रहने की सीख देती हैं। अधिकारियों ने सभी यात्रियों से सतर्कता बरतने और सुरक्षित यात्रा करने की अपील की है।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(8 Died in Accidents-1 Woman Missing-12 Injured, Uttarakhand News, Accident News, Accidental Death, Maut, Accident in Bageshwar, Accident in Badiyakot, Accident in Haridwar, Accident in Vikasnagar, Accident in Chakrata, 8 people died in accidents in the new year, one woman missing, while 12 people were injured,) 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page