ननिहाल आयी 9वीं की छात्रा को परिजनों ने डांटा तो हुई गायब…
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 26 मई 2024 (9th class Girl student missing after scolding)। हल्द्वानी के हल्दूचौड़ में नाना के घर छुट्टी बिताने आई कक्षा नौ की एक छात्रा को परिजनों ने पढ़ाई के लिए डांटा तो वह बिना बताए घर से कहीं चली गई। संभावित स्थानों पर भी छात्रा का पता नहीं चला तो परिजनों ने लालकुआं कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपकर उसे तलाशने में मदद करने की प्रार्थना की है।
टीवी देखने पर डांटा था (9th class Girl student missing after scolding)
प्राप्त जानकारी के अनुसार सूफी भगवानपुर मोटाहल्दू निवासी नौंवी की छात्रा जयपुर खीमा गांव में अपने ननिहाल छुट्टी बिताने आई है। बीते शुक्रवार को परिजनों ने कमरे में टीवी देखने पर उसे डांटा तो वह नाराज होकर कहीं चली गई। परिजनों ने खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चला। बाद में परिजनों ने कोतवाली में तहरीर दी और उसे तलाशने में मदद करने की प्रार्थना की। (9th class Girl student missing after scolding)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (9th class Girl student missing after scolding)