उत्तराखंड सरकार से 'A' श्रेणी में मान्यता प्राप्त रही, 16 लाख से अधिक उपयोक्ताओं के द्वारा 12.8 मिलियन यानी 1.28 करोड़ से अधिक बार पढी गई अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ में आपका स्वागत है...‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने व्यवसाय-सेवाओं को अपने उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिए संपर्क करें मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व saharanavinjoshi@gmail.com पर... | क्या आपको वास्तव में कुछ भी FREE में मिलता है ? समाचारों के अलावा...? यदि नहीं तो ‘नवीन समाचार’ को सहयोग करें। ‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने परिचितों, प्रेमियों, मित्रों को शुभकामना संदेश दें... अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में हमें भी सहयोग का अवसर दें... संपर्क करें : मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व navinsamachar@gmail.com पर।

March 19, 2024

सांसद व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने बताया कैसे बदलने वाली है नैनीताल की सूरत…

0

Ajay Bhatt told how face of Nainital will Change

(Announcement of BJP Tickets)

-नैनीताल-काठगोदाम सड़क को डबल लेन चौड़ीकरण कार्य के लिये 710 करोड़ रुपये स्वीकृत होने पर जताई खुशी
-बताया रोपवे का प्रस्ताव निर्माण का कार्य भी अंतिम चरण में, एसटीपी के लिये पंतनगर विवि से रिपोर्ट मांगी

नवीन समाचार, नैनीताल, 14 फरवरी 2024 (Ajay Bhatt told how face of Nainital will Change)। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कुमाऊं मंडल को 2217 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाओं की सौगात दी थी। इनमें सर्वाधिक 710 करोड़ रुपये काठगोदाम से नैनीताल राजमार्ग के चौड़ीकरण और सदृढ़ीकरण के लिये दिये गये हैं। इस पर केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने बड़ी खुशी व्यक्त की है और बताया कि कैसे नैनीताल की तस्वीर बदलने वाली है।

श्री भट्ट ने बुधवार को इस संबंध में ‘नवीन समाचार’ से विशेष बातचीत में कहा कि इस धनराशि से काठगोदाम से नैनीताल तक की सड़क का दो लेन में चौड़़ीकरण किया जाएगा। यह एक बड़ा कार्य उनकी लोकसभा में व खासकर पर्यटन नगरी नैनीताल के लिये होने जा रहा है। निश्चित ही इससे इस मार्ग पर लगने वाले जाम से यहां आने वाले सैलानियों और स्थानीय लोगों को मुक्ति मिलेगी। (Ajay Bhatt told how face of Nainital will Change)

Ranibagh-Nainital Roap way, Ajay Bhatt told how face of Nainital will Change,इसके अलावा उन्होंने बताया कि रामनगर से नैनीताल के लिये रोपवे निर्माण की डीपीआर यानी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट यानी विस्तृत कार्ययोजना बनाने का कार्य अंतिम स्तर पर है। बताया कि 14 किमी लंबे इस रोपवे से यात्री केवल 20 मिनट में रानीबाग से नैनीताल पहुंच जाएंगे।

उन्होंने नैनीताल के आधार बलियानाले के सुदृढ़ीकरण के कार्य शुरू होने को भी नैनीताल के भविष्य के लिये अत्यधिक महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने बताया कि निकटवर्ती गांव रूसी में नैनीताल नगर के सीवर के संशोधन के लिये बने एसटीपी यानी सीवर ट्रीटमेंट प्लांट से उत्पन्न खतरे पर पंतनगर विवि से इसे पटवाडांगर में स्थापित करने के बारे में रिपोर्ट मांगी है।

देश भर के 20 शहरों के साथ हल्द्वानी में खुलेगा सीजीएचएस वैलनेस सेंटर (Ajay Bhatt told how face of Nainital will Change)

नैनीताल। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने हल्द्वानी में नया सीजीएचएस वैलनेस सेंटर खोलने को लेकर हरी झंडी दे दी है। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल ऊधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने यह जानकारी देते हुसे बताया कि जल्द ही सीजीएचएस के अपर निदेशक हल्द्वानी का निरीक्षण कर सीजीएचएस वैलनेस सेंटर खोलने की व्यवहारिकता को सुनिश्चित करेंगे।

श्री भट्ट ने कहा कि देश भर के केवल 20 शहरों में सीजीएचएस वैलनेस सेंटर खोलने के अनुमोदन में हल्द्वानी शहर में भी इस वैलनेस सेंटर को खोलने का अनुमोदन मिला है। इससे पूरे कुमाऊं क्षेत्र को लाभ होगा। श्री भट्ट ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर और कई बार पत्र के माध्यम से हल्द्वानी में सीजीएचएस खोलने को लेकर विशेष प्रयास किया था। (Ajay Bhatt told how face of Nainital will Change)

उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने बताया कि उनके द्वारा नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में सीजीएचएस वैलनेस सेंटर खोलने की मांग पर सैद्धांतिक अनुमोदन प्रदान कर दिया है। लिहाजा जल्द ही सीजीएचएस से संबंधित अपर निदेशक हल्द्वानी शहर का निरीक्षण करेंगे और सीजीएचएस वैलनेस सेंटर खोलने की व्यवहारिकता को सुनिश्चित करेंगे। (Ajay Bhatt told how face of Nainital will Change)

इन योजनाओं के लिये भी धनराशि हुई स्वीकृत (Ajay Bhatt told how face of Nainital will Change)

काशीपुर-रामनगर मार्ग का चौड़ीकरण (लागत 495 करोड़), कंगारीछीना-अल्मोड़ा राजमार्ग का टू लेन चौड़ीकरण (लागत 451 करोड़), कांडा-बागेश्वर मार्ग का चौड़ीकरण (लागत 203 करोड़), उडियारी-कांडा (बागेश्वर) मार्ग का चौड़ीकरण (लागत 349 करोड़), सरयू नदी एवं गोमती नदी पर दो पुलों का सुदृढ़ीकरण (लागत 5 करोड़) और राष्ट्रीय राजमार्ग 109 का सुदृढ़ीकरण (लागत 4 करोड़) शामिल है। (Ajay Bhatt told how face of Nainital will Change)

भवाली में आयुष ग्राम योजना के तहत होंगे विकास कार्य, घोड़ाखाल मंदिर मार्ग पर हफ्ते भर में डामरीकरण शुरू करें: भट्ट (Ajay Bhatt told how face of Nainital will Change)

नैनीताल। भवाली स्थित सेनिटोरियम में आयुष ग्राम के तहत कई विकास कार्य किये जायेंगे। केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने यह जानकारी दी। यहां पहुचे केंद्रीय मंत्री भट्ट ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न कार्यो व सड़कांे की प्रगति की जानकारी लेने के साथ ही अधिकारियों को हफ्ते भर के भीतर मानसखंड योजना के अंतर्गत स्वीकृत घोड़ाखाल-श्यामखेत मार्ग स्थित गोल्ज्यू देवता व चाय बागान को जाने वाले मुख्य मार्ग पर डामरीकरण शुरू करने के निर्देश दिये। (Ajay Bhatt told how face of Nainital will Change)

इस दौरान लोनिवि के अधिशासी अभियंता मोहन चंद्र तिवारी ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि जल्द ही सेनिटोरियम बाईपास पर 453.44 लाख से डामरीकरण व सुधारीकरण के कार्य की शुरुआत की जायेगी। इसके साथ ही सेनिटोरियम-नैनी बैंड सड़क के लिये भी 1162.33 लाख, पुल निर्माण के लिये 546.75 लाख की धनराशि स्वीकृत की गयी है। इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा, मंडल अध्यक्ष पंकज अद्वैति, गोपाल रावत, शिवांशु जोशी, प्रकाश आर्य, पूरन जोशी, पवन भाकुनी, सचिन गुप्ता, कमल पाठक, राजेंद्र जोशी व कबीर साह सहित लोनिवि के कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे। (Ajay Bhatt told how face of Nainital will Change)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला नैनीताल : दिल के सबसे करीब, सचमुच धरती पर प्रकृति का स्वर्ग