उत्तराखंड सरकार से 'A' श्रेणी में मान्यता प्राप्त रही, 16 लाख से अधिक उपयोक्ताओं के द्वारा 12.8 मिलियन यानी 1.28 करोड़ से अधिक बार पढी गई अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ में आपका स्वागत है...‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने व्यवसाय-सेवाओं को अपने उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिए संपर्क करें मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व saharanavinjoshi@gmail.com पर... | क्या आपको वास्तव में कुछ भी FREE में मिलता है ? समाचारों के अलावा...? यदि नहीं तो ‘नवीन समाचार’ को सहयोग करें। ‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने परिचितों, प्रेमियों, मित्रों को शुभकामना संदेश दें... अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में हमें भी सहयोग का अवसर दें... संपर्क करें : मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व navinsamachar@gmail.com पर।

March 19, 2024

नैनीताल (Development) : पुलिस चौकी सहित कुछ स्थानों पर लगे लाल निशान, जानें क्या होने जा रहा है ?

0

Development

-5.5 करोड़ से होगा नैनीताल के 7 चौक-चौराहों का चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण
नवीन समाचार, नैनीताल, 3 जनवरी 2024 (Development) । पर्यटन नगरी सरोवर नगरी नैनीताल की मुख्य सड़क पर जाम-रहित सुगम यातायात के सात चौक-चौराहों के चौड़ीकरण का कार्य अब शुरू होने जा रहा है। इस हेतु लोक निर्माण विभाग को सड़क सुरक्षा मद में 5.5 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं और प्रस्तावित (Development) कार्यों का टेंडर हो चुका है। इसके बाद अगले तीन माह के भीतर ढांचागत कार्य एवं छह माह में कार्य पूरे होने की उम्मीद जताई जा रही है।

5.5 करोड़ से होगा नैनीताल के 7 चौक-चौराहों का चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरणइसी कड़ी में बुधवार को मल्लीताल में रिक्शा स्टेंड की पुलिस चौकी व पंत मूर्ति के नीचे सहित कई स्थानों पर प्रशासन ने लाल निशान लगा दिये। इस हेतु जिला विकास प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय ने लोनिवि के अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना, सहायक अभियंता जीएस जनौटी, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आईएएस राहुल आनंद आदि अधिकारियों ने चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण के लिये सभी प्रस्तावित चौक-चौराहों का संयुक्त निरीक्षण किया। देखें वीडिओ :

और इस कार्य में बाधक बन रहे सरकारी निर्माणों के साथ निजी निर्माणों को नोटिस देकर हटाने के निर्देश दिये गये। श्री उपाध्याय ने बताया कि डीएम ने तुरंत यह (Development) कार्य शुरू करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने नगर में सुगम यातायात के लिये सभी से इन कार्यों में सहयोग करने की अपील की है।

आज इस संबंध में डीएम वंदना सिंह ने यूपीसीएल को 15 दिनों के भीतर तल्लीताल डांठ के पास के पोल शिफ्ट कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर आयुक्त को डांठ के समीप हेरिटेज भवन और पोस्ट आफिस के अधिकारियों को समंवय बना कर कार्य कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को कहा कि यह कार्य मार्च माह तक पूर्ण कराए जाने हैं ।

यह कार्य हैं प्रस्तावित
नैनीताल। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता जीएस जनौटी ने पूछे जाने पर अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना के हवाले से बताया कि प्रस्तावित कार्यों के तहत तल्लीताल फांसी गधेरा, तल्लीताल डांठ, रिक्शा स्टेंड मल्लीताल, एसबीआई तिराहा, मस्जिद तिराहा, चीना बाबा चौराहा व मनु महारानी चौराहे का चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण (Development) किया जाना शामिल हैं।

प्रस्तावित कार्यों में भविष्य में तल्लीताल में गांधी मूर्ति को भी भविष्य में बीच में लेने और झील का दृश्य साफ करने व लाइटिंग तथा सौंदर्यीकरण (Development) की किये जाने की भी योजना है। आगे लेक ब्रिज चुंगी को भी थोड़ा सा व्यवस्थित किया जा सकता है। जबकि मल्लीताल रिक्शा स्टेंड पर पुलिस चौकी को दो मीटर पीछे करने एवं पंत जी की मूर्ति की दूसरी ओर से भी सड़क बनाकर मूर्ति को चौराहे के बीच में लाकर व सौंदर्यीकरण कर दर्शनीय बनाने की योजना है।

इसी तरह आगे एसबीआई तिराहे पर पुराने घोड़ा स्टेंड को लेकर, पार्क पीछे की ओर शिफ्ट करने व नगर पालिका के पीछे एक भवन बनाकर उसमें आर्य समाज राजकीय प्राथमिक विद्यालय को शिफ्ट करने एवं अशोक होटल की पार्किंग में वाहनों के जाने के लिये रैम्प बनाने की योजना है।

इसी तरह आगे मस्जिद तिराहा भी चौड़ा होगा। वहां पर एक मीटर का कैंटीलीवर बढ़ाकर मुख्य पार्किंग के लिये अलग से रास्ता एवं गोल रोटरी बनाने तथा आगे पाटे गये नाले से उच्च न्यायालय की ओर से टू-लेन सड़क बनाने, चीना बाबा चौराहा पर सुलभ शौचालय को पूरी तरह से हटाकर अन्यत्र स्थापित करने, बीएसएनएल की ओर दो मीटर पीछे करके चौराहे की चौड़ाई बढ़ाने एवं नैनीताल क्लब की ओर की दुकानों के अतिक्रमण एवं बिजली के पोल को हटाने की भी योजना है।

जबकि मनु महारानी चौराहे पर चर्च की ओर दो-ढाई मीटर का क्षेत्र भी लिया जायेगा। इसके अलावा भविष्य में मेट्रोपोल शत्रु संपत्ति की खाली करायी गई भूमि पर टू-लेन सड़क की संभावनायें भी तलाशी जाएंगी।

यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें

मानसखंड परियोजना के तहत नयना देवी मंदिर के लिये स्वीकृत हुये 11 करोड़ रुपये

नैनीताल। लोनिवि के अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना के हवाले से सहायक अभियंता जीएस जनौटी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी मानसखंड परियोजना के तहत भी नैनीताल में नयना देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण के कार्यों के लिये करीब 11 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भी स्वीकृत हो चुका है। इसके तहत मल्लीताल रिक्शा स्टेंड तिराहे से नयना देवी मंदिर तक भी सौंदर्यीकरण होगा। इस कार्य में दुकानों मं एकरूपता एवं लेंडस्केपिंग के कार्य भी किये जायेंगे।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से, कू से, कुटुंब एप से, डेलीहंट से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..

यह भी पढ़ें : हल्द्वानी (Development): एक शव की वजह से अटका 3 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट…

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 22 दिसंबर 2023। (Development) योजनाओं के विभिन्न कारणों से अटकने की खबरें आती रहती हैं, लेकिन हल्द्वानी में करीब 3 करोड़ रुपये का एक (Development) प्रोजेक्ट एक शव के न मिलने की वजह से अटका बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है रानीबाग में गौला नदी को प्रदूषण मुक्त करने के उद्देश्य से 12,812 वर्ग फीट भूमि पर 2.91 करोड़ रुपये से बने विद्युत शवदाह गृह का बीती 30 नवंबर को लोकार्पण कर दिया है। लेकिन 3 सप्ताह बीतने के बाद भी शवदाह गृह को काम में नहीं लाया जा सका है। इसका कारण लावारिश शव का न मिलना बताया जा रहा है।

विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कार्य गुरुग्राम की कंपनी करेगी, एक सप्ताह में  शुरू होगा काम - Gurugrams company will do the construction work of the  electric crematoriumउल्लेखनीय है कि गार्गी-गौला नदी के तट पर स्थित चित्रशिला घाट एक बड़ा धार्मिक स्थल है। कहते हैं कि यहां सप्त ऋषियों में शामिल तीन ऋषि अत्रि, पुलस्त्य (रावण के पितामह) व पुलह कैलाश मानसरोवर की यात्रा करते हुये आये थे और यहीं से चढ़कर नैनीताल पहुंचे और वहां प्यास लगने पर मानसरोवर का स्मरण कर नैनी सरोवर का निर्माण किया था। इस कारण यहां अंतिम संस्कार के लिये दूर-दूर से शव आते हैं।

हालिया वर्षों में इस कारण गौला नदी में हो रहे प्रदूषण को रोकने के दृष्टिगत यहां विद्युत शवदाह गृह बनाने की मांग उठी। काफी कोशिशों के बाद यहां 12,812 वर्ग फीट भूमि पर 2.91 करोड़ रुपये से विद्युत शवदाह गृह बनाने की योजना (Development) पर सितंबर 2020 से गुरुग्राम की एक कंपनी ने काम करना शुरू किया। फरवरी 2021 में भाजपा के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और मेयर डॉ. जोगेंद्र रौतेला ने इस योजना का शिलान्यास किया था। लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से निर्माण कार्य काफी समय तक रुका रहा।

इधर, करीब 3 वर्ष बाद 30 नवंबर 2023 को हल्द्वानी में आयोजित एक कार्यक्रम में इसका लोकार्पण भी कर दिया गया है। लेकिन तब से भी अब तक शवदाह गृह काम में नहीं लाया जा सका है। इसके पीछे नगर निगम का तर्क है शवदाह गृह का परीक्षण करने के लिए एक लावारिस शव खोजा जा रहा है। परीक्षण होते ही शवदाह गृह शुरू कर दिया जाएगा। आगे देखने वाली बात होगी कि कितने लोग यहां स्वतः स्फूर्त तरीके से परंपरागत तरीके की जगह इस विद्युत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार करवाते हैं।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंयदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : Development : महाराज ने दिया 14 करोड़ 77 लाख की विकास योजनाओं का तोहफा, पहले से घोषित नंदा देवी मेले के लिये की घोषणा पर उठ रहे सवाल…

-मोदी के मन की बात कार्यक्रम में भी किया प्रतिभाग
नवीन समाचार, नैनीताल, 24 सितंबर 2023 (Development)। प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, धर्मस्व, संस्कृति, जलागम एवं भारत-नेपाल उत्तराखंड नदी परियोजनाएं मंत्री सतपाल महाराज ने रविवार को नैनीताल क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जनपद को 14 करोड़ 77 लाख की 10 विकास योजनाओं का तोहफा दिया। इस दौरान उन्होंने नैनीताल क्लब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया।

Developmentश्री महाराज ने माता नंदा-सुनंदा के दर्शन किये और महोत्सव के सीधा प्रसारण कक्ष से प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान आयोजकों ने श्री महाराज से श्रीनंदा देवी महोत्सव को ‘ए श्रेणी का राज्य स्तरीय मेला घोषित करने की मांग रखी। इस पर श्री महाराज ने इस मांग को मानने की साफ घोषणा तो नहीं की, अलबत्ता कहा कि विधायक के साथ बात करेंगे। अलबत्ता, बाद में श्री महाराज के मीडिया सलाहकार व सूचना विभाग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में नंदा देवी मेले को श्री महाराज के द्वारा राजकीय मेला घोषित करने की बात उल्लेखित की गयी।

उल्लेखनीय है कि नंदा देवी मेला तत्कालीन संस्कृति मंत्री स्वर्गीय प्रकाश पंत के दौर से राज्य का ‘डी’ श्रेणी का राजकीय मेला घोषित है। आयोजक संस्था इसे ‘ए’ श्रेणी का राजकीय मेला घोषित करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन आज श्री महाराज की ओर से पुनः नंदा देवी मेले को राजकीय मेला घोषित करने की बात कही गयी है, परंतु यह नहीं बताया गया है कि किस श्रेणी में राजकीय मेला घोषित किया गया है।

तोहफो में लोक निर्माण विभाग की 793.38 लाख की लागत की 6 और सिंचाई विभाग की 683.65 लाख की लागत की 4 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। कार्यक्रम के दौरान विधायक सरिता आर्य, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोपाल रावत, पूर्व दायित्वधारी शांति मेहरा, जीवंती भट्ट व दया किशन पोखरिया सहित लोक निर्माण एवं सिंचाई विभाग के अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।

इन विकास योजनाओं का किया शिलान्यास
लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत नैनीताल विधानसभा क्षेत्र भीमताल के विकास खंड रामगढ़ के मौना-ल्वेशाल-कालापातल मोटर मार्ग के किमी 10 से इंटर कॉलेज व प्राइमरी पाठशाला होते हुए मटियाली से प्राचीन मन्दिर कालीरौ तक मोटर मार्ग का नवनिर्माण (द्वितीय चरण स्टेज-1) लम्बाई 3 किलोमीटर का कार्य लागत रुपये 71.51 लाख, राज्य योजना के अंतर्गत ओखलकांडा ब्लाक के अंतर्गत पजैना-धैना-लिगरानी मोटर मार्ग लम्बाई 4.50 किमी के सुधारीकरण का कार्य लागत रुपये 248.64 लाख, विधानसभा लालकुआं के अन्तर्गत जोगा नाली से भवानीपुर खनपाल कटान मदनपुर मार्ग,

लाखनमण्डी बैलवाल फार्म मार्ग, चोरगलिया बाजार से हनुमान मंदिर तक मल्ला पचौनिया मस्जिद मार्गों कुल लम्बाई 4.80 किलोमीटर के सुधार का कार्य लागत रुपये 56.19 लाख, मल्ला पचौनिया से सुनार धड़ा, आमखेड़, काटाबॉस मार्ग लम्बाई 05 किलोमीटर के सुधार का कार्य लागत रुपये 59.89 लाख, राज्य योजना के अन्तर्गत झुठपुर से कालीपुर तक सम्पार्क मार्ग एवं सितागंज मोटर मार्ग से गुरूद्वारा तक (कालीपुर, मानपुर, गुरूद्वारा रोड) कल्याणपुर पश्चिम मार्ग एवं बसंतपुर गौलापार मार्गों लम्बाई 5.50 किलोमीटर तक सुधारीकरण का कार्य लागत रुपये 60.13 लाख व अन्य कार्यों का शिलान्यास किया गया।

साथ ही सिंचाई विभाग के अन्तर्गत उत्तराखण्ड डेम सैफ्टी रिव्यू पैनल द्वारा भीमताल बांध की सुरक्षा हेतु प्रस्तावित तात्कालिक उपचार तथा बांध संरचना के व्यवहार के सतत निगरानी के लिए उपकरण व साधन यंत्र के कार्य लागत रुपये 199.05 लाख, भीमताल बांध के स्थायित्व के परीक्षण के लिए आवश्यक अध्ययन कार्यों योजना लागत रुपये 95.58 लाख, नैनीताल शहर के अन्तर्गत दुर्गापुर नाले से सरस्वती विहार पार्वती प्रेमा जगाती आवासीय विद्यालय एवं आवासीय भवनों की सुरक्षा हेतु बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों लागत रुपये 99.36 लाख, विकास खण्ड हल्द्वानी में अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त गौलापार मुख्य नहर के पुनर्निर्माण कार्य लागत 289.66 लाख के कार्यों का शिलान्यास भी किया गया।

महाराज का किया अभिनंदन
नैनीताल। ग्रीन सिटी सर्राफा एवं स्वर्णकार एसोसिएशन हल्द्वानी के अध्यक्ष घनश्याम रस्तोगी मानव उत्थान सेवा समिति के संजय पांडे, रामनगर के भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र रावत ने नैनीताल आगमन पर पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज से भेंट कर उन्हें ओम पर्वत का चित्र भेंट किया। इनके अलावा भाजपा की लोक सभा नैनीताल क्षेत्र के लिये घोषित सोशल मीडिया समिति के सदस्य विश्वकेतु वैद्य ने भी श्री महाराज से मुलाकात कर पद प्राप्ति हेतु आभार जताया। 

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंयदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल : Development : डीएसए मैदान में होंगे दीर्घकालीन योजना के तहत सौंदर्यीकरण एवं खेल सुविधाओं के विकास के कार्य

नवीन समाचार, नैनीताल, 22 अगस्त 2023 (Development)। सरोवरनगरी नगरी स्थित ऐतिहासिक डीएसए मैदान का एक बार पुनः सौन्दर्यीकरण एवं यहां सुविधाओं के विस्तार होने जा रहा है। इस सम्बन्ध में मंगलवार को डीएम वंदना की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तार से जानकारी ली। 

इस दौरान उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को डीएसए मैदान में होने वाले सौन्दर्यीकरण एवं विभिन्न खेल सुविधाओं के विकास के लिए दीर्घकालीन योजना बनाने को कहा। उन्होंने नगरपालिका ईओ को डीएसए मैदान में वर्तमान स्थापित भवनों की वस्तुस्थिति का डेटा उपलब्ध कराने तथा जिला विकास प्राधिकरण के सचिव को वर्तमान में यहां मौजूद भवनों का सर्वे करते हुए संबंधितों के साथ बैठक करने को कहा, ताकि सुव्यवस्थित ढंग से सौन्दर्यीकरण के कार्यों को किया जा सके।

इसके अलावा डीएम ने आरडब्लूडी यानी ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियन्ता को डीएसए मैदान के सौन्दर्यीकरण एवं विभिन्न खेल सुविधाओं के विकास के कार्यों से सम्बन्धित डिजाइन, डीपीआर आगामी 22 सितम्बर तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। साथ ही कार्यो की देख-रेख हेतु प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया।

डीएम ने कार्यों में गुणवत्ता एवं पारदर्शिता बनाने तथा सभी सम्बन्धित अधिकारियों से आपस में समन्वय बनाते हुए कार्य करने को भी कहा। बैठक में प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय, एई पंकज पाठक, आरडब्लूडी के केसी जोशी, डीएसए के महासचिव अनिल गड़िया, नगरपालिका के ईओ आलोक उनियाल व प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि डीएसए मैदान में हालिया वर्षों में ही पैविलियन भवन तथा दर्शकों के बैठने की सीढ़ियों आदि के सौंदर्यीकरण के कार्य किए गए हैं। अब क्या कार्य होंगे, इस बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें Development : नैनीताल की मॉल रोड पर चल रहा बिना सड़क खोदे और बिना यातायात बाधित किए सीवर लाइन का पुर्नस्थापन…

-96 करोड़ रुपए की लागत से 17.5 एमएलडी क्षमता के एसटीपी में सीवर का शोधन एवं 11.9 किमी सीवरेज पाईप लाईन बिछायी जानी है प्रस्तावित
नवीन समाचार, नैनीताल, 24 जनवरी 2023 (Development)। सामान्यतया कई विकास कार्य दूसरी समस्याएं खड़ी करते भी नजर आते हैं, खासकर सड़कों के नीचे सीवर लाइनों की मरम्मत या केबल डालने जैसे कार्यों में सड़कें खोद दी जाती हैं, और उन्हें दुरुस्त होने में लंबा समय लगता है।

किंतु नैनीताल में शहरी विकास विभाग के अंतर्गत गठित यूयूएसडीए यानी उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी के द्वारा नैनीताल में सीवरेज परियोजना के तहत मॉल रोड पर 30 से 40 साल पुरानी सीवर पाइप लाइन को अत्याधुनिक तकनीक से पुर्नस्थापित करने का कार्य बिना यातायात को प्रभावित किए और बिना सड़क खोदे किया जा रहा है। जबकि योजना के तहत करीब 96 करोड़ रुपए की लागत से 17.5 एमएलडी क्षमता के एसटीपी यानी सीवेज शोधन संयंत्र में सीवरेज का शोधन एवं 11.9 किमी सीवरेज पाईप लाईन बिछायी जानी प्रस्तावित है।

बताया गया है कि अगले फरवरी माह तक यानी करीब एक माह में यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। परियोजना प्रबंधक नीरज उपाध्याय ने बताया कि मॉल रोड पर इस योजना के कार्यान्वयन में ट्रेंचलेस तकनीक के रूप में सीआईपीपी यानी क्योर्ड इन प्लेस पाइप नामक सबसे उपयुक्त व आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। ताकि दिन-प्रतिदिन की सामान्य, व्यवसायिक तथा पर्यटन गतिविधियों में कोई व्यवधान न हो।

बताया कि इस तकनीक के जरिए बिना किसी खुदाई कार्य के मौजूदा सीवर लाइन को मजबूत करने और उसके रिसाव को ठीक करने का कार्य किया जाता है। सीआईपीपी तकनीक के जरिए बिना खुदाई के पुराने पाईपों के भीतर एक जोड़ और मोड़ रहित नया पाइप तैयार किया जाता है। यह भी पढ़ें : नैनीताल: जुड़वा बच्चे को जन्म देने वाली प्रसूता की अस्पताल ले जाते बच्चे सहित मौत, जिम्मेदार कौन ?

इस तकनीक का व्यापक रूप से उपयोग मुंबई और दिल्ली जैसे भीड़भाड़ वाले महानगरों या क्षेत्रों में निरन्तर यातायात तथा भूमि के भीतर तार, पानी, गैस, ड्रेनेज के पाईपों के जाल जैसी स्थितियों के बीच किया जाता है। इस तकनीक में पुराने पाइप के अंदर तैयार नए कठोर पाइप के कारण पेड़ की जड़ों और आस-पास की झाड़ियों का घुसना मुश्किल हो जाता है। पाइप में जंग, दरार और असमय बन्द होने के खतरे भी कम हो जाते हैं।

इन गतिविधियों को मुख्यतः रात्रि समय में किया जाता है। इस तकनीक से पाइप 50 साल की अवधि तक टिकाऊ या स्थिर रहते हैं। उन्होंने बताया कि नगर में पुरानी लाईनों व चैम्बरों में रेत, मिट्टी और कचरा भरा होने के कारण साफ-सफाई करनी पड़ रही है। साथ ही लाईनें काफी पुरानी हैं, और कई स्थानों पर पेड़ों और घास की जड़ों की जटिल बाधाएं आ रही हैं। ऐसी समस्याओं को रोबोटिक निराकरण के स्थान पर मैनुअली किया जा रहा है। इस तकनीक में सीआईपीपी लाईनिंग में निरन्तर समुचित दबाव के माध्यम से पुराने पाईपों के भीतर अस्तर चढ़ाया जाता है।

जिसके लिए 80 डिग्री सेल्सियस का तापमान स्थिर रखना होता है। किन्तु नैनीताल की जटिल प्राकृतिक परिस्थितियों विशेषकर रात्रि के बेहद कम तापमान के कारण तापमान स्थिर रखना भी समस्या बनी हुई है। रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे की खुदाई की अनुमति है। सुबह 6 बजे से पहले सीवर लाइनों में अप्रत्याशित प्रवाह के आने के कारण भी समस्या आ रही है। इस कारण कार्य में देरी हो रही है। यह भी पढ़ें : दलित युवक की पिटाई के मामले में नया मोड़, दलित युवक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज…

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत प्रस्तावित 17.5 एमएलडी क्षमता के एसटीपी यानी सीवेज शोधन संयंत्र में सीवरेज का शोधन भी किया जारना है। इस कार्य में लगभग 96 करोड़ की लागत से मॉल रोड़ से तल्तीताल तक 1.7 किमी, ठण्डी सड़क से तल्लीताल तक 1.9 किमी, तल्तीलात से हनुमान गड़ी तक 1.8 किमी, हनुमान गड़ी से रूसी बायपास तक 4.4 किमी व रूसी बायपास से 2.1 किमी यानी इस प्रकार कुल 11.9 किमी सीवरेज पाईप लाईन बिछायी जानी प्रस्तावित है।

बताया कि इस कार्य में सहायक अभियन्ता दिनेश आर्य, कृष्ण बुघानी, अनिल परिहार, कनिष्ठ अभियन्ता महेश संेगर, प्रबल प्रताप सोलंकी, रविन्द्र चिलवाल, जितेन्द्र मनराल, समीर गुप्ता व महेन्द्र दोसाद सहित टाटा कन्सल्टिंग इन्जीनिर्यस के विशेषज्ञ भी लगे हुए हैं। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री भट्ट की समीक्षा में पता चला नैनीताल में हो रहे हैं कितने करोड़ों के विकास कार्य, कुमाऊं प्रेस क्लब के लिए 5 लाख की घोषणा…

-श्री भट्ट ने लिया नैनीताल की समस्याओं का जायजा, की विकास कार्यों की समीक्षा

Development भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट को सौंपा ज्ञापन -  हिन्दुस्थान समाचारनवीन समाचार, नैनीताल, 13 जनवरी 2023। केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री एवं स्थानीय सांसद अजय भट्ट ने शुक्रवार को सरोवर नगरी नैनीताल पहुंचकर राज्य अतिथि गृह नैनीताल में आम लोगों की समस्याऐं सुनीं और नगर के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। साथ ही विभागीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा भी की। यह भी पढ़ें : सिर्फ पटवारी भर्ती ही नहीं, संजीव ने तीन अन्य परीक्षाओं के भी प्रश्न पत्र किए थे लीक ! इन परी

समीक्षा के दौरान श्री भट्ट ने स्थानीय विधायक सरिता आर्या के साथ संयुक्त रूप से बलिया नाला में अब तक कुल खर्च धनराशि व स्वीकृत धनराशि की जानकारी ली। इस पर अधिशासी अभियन्ता सिंचाई केएस बिष्ट ने बताया कि 2015-16 तक नाबार्ड के अन्तर्गत ट्रीटमेंट के लिए 40 करोड़ धनराशि स्वीकृत प्राप्त हुई थी। जिसमें से 20 करोड़ धनराशि से ट्रीटमेंट कार्यों में व्यय एवं 20 करोड़ शासन को वापस किये गये हैं।

इसके अलावा अब ट्रीटमेंट कार्यों हेतु 192 करोड़ धनराशि की प्रशासन स्वीकृति प्राप्त हुई है तथा 13 करोड़ धनराशि से विस्थापन हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। इसके अलावा नगर क्षेत्र के विभिन्न नालों के निर्माण हेतु 7 करोड़ एवं बैंड स्टैंड के जीर्णोद्वार हेतु 76 लाख की धनराशि प्राप्त हुई है इस पर फरवरी से कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। यह भी पढ़ें : पटवारी-लेखपाल परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने पर आया मुख्यमंत्री का बयान, जानें क्या कहा ?

आगे नगर में सीवर लाइन की समीक्षा करते हुए एडीबी के परियोजना प्रबन्धक नीरज ने बताया कि मल्लीताल रिक्शा स्टैंड से रूसी गॉव तक के पुरानी सीवर लाईन का रोबोट के माध्यम से सर्वें किया था जिससे पता चला कि सीवर पाईप लाईनें पेड़ों की जड़ें घुस जाने से बाधित हो रही हैं। लाइनों का ट्रीटमेंट सीआईपीवी पाईप के जरिए एवं एसटीपी का कार्य 97 करोड़ की प्राप्त धनराशि से गतिमान है।

इसी तरह केएमवीएम के एई संजय साह ने बताया कि 147 करोड़ की लागत से नाला नम्बर 23 में निर्मित पार्किंग का कार्य एवं चौड़ीकरण का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है किन्तु निर्माण स्थल पर विद्युत पोल, भवन, पेड़ आने के कारण कार्यो को वर्तमान में रोका गया है। यह भी पढ़ें : सरोवरनगरी नैनीताल में मौसम व वर्ष का पहला हिमपात

इसके साथ ही तहसील परिसर में नवनिर्माण मल्टीनेशनल पार्किंग के निर्माण हेतु 9 करोड़ 91 हजार की धनराशि प्राप्त हुई है। उधर भवाली में प्लाजा व पार्किंग हेतु 12.69 करोड़ धनराशि की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हुई है। जबकि सातताल में पार्किंग का कार्य 20 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। इसी तरह लोनिवि के अधिशासी अभियन्ता संजय पाण्डे ने बताया कि पाइंस स्थित श्मशान घाट के लिए सड़क निर्माण के लिए सर्वे किया जा रहा है। वन विभाग के पेड़ आने से समस्या है।

इस पर श्री भट्ट ने वन सचित आरके सुंधाशु को पत्र जारी करने एवं डीएफओ नैनीताल चन्द्रशेखर जोशी व जिला प्रशासन को मौके पर जा कर निरीक्षण करते हुए समाधान निकालने के निर्देश दिये। यह भी पढ़ें : पटवारी भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के बाद आयोग का कड़ा फैसला, निरस्त की परीक्षा, जानें अब कब होगी ?

इसके उपरान्त श्री भट्ट एवं विधायक सरिता आर्या ने नाला नम्बर 23, बैंण्ड स्टैंड, मालरोड, ठण्डी सड़क, बलिया नाला, भवाली में निर्माणधीन मल्टी स्टोरी पार्किंग एवं सीवर लाईन के मरम्मत कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए नगर के कुमाऊँ प्रेस क्लब का अवलोकन किया तथा कुमाऊँ प्रेस क्लब तल्लीताल के सौन्दर्यकरण कार्यो के लिए उन्होंने एवं विधायक ने ढाई-ढाई लाख रुपए की धनराशि देने की घोषण की। इस दौरान श्री भट्ट ने पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वयोवृद्ध भाजपा नेता भुवन हरबोला से भी मुलाकात की। यह भी पढ़ें : नैनीताल: किसानों को सेब के बागानों हेतु 80 फीसद अनुदान पर मिलेगी 12 लाख रुपए तक की सहायता…

इस दौरान जन समस्याएं सुनते हुए नगर के रतन कॉटेज निवासी हिमांशु आर्या ने अपनी बहन के इलाज हेतु आर्थिक सहायता का अनुरोध किया। इस पर श्री भट्ट ने मौके से ही हंस फाउंडेशन संस्था के प्रतिनिधि से फोन पर वार्ता कर सम्पूर्ण इलाज करने की बात की। सभासद भवगत रावत ने वार्ड में बीएसएनएल का टावर लगाने की मांग रखी। इस पर श्री भट्ट ने सम्बन्धित अधिकारी से वार्ता करते हुए टावर लगाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। यह भी पढ़ें : मंदिर में प्रवेश करने पर अनुसूचित जाति के युवक की बंधक बनाकर जलती लकड़ियों से पिटाई !

इस दौरान सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, मनोज जोशी, आनंद बिष्ट, विमला अधिकारी, मोहित लाल साह, विश्वकेतु वेद्य, दयाकिशन पोखरिया, हरीश राणा, सलमान जाफरी, रोहित भाटिया, भावना मेहरा, नितिन कार्की, भूपेन्द्र बिष्ट, उपजिलाधिकारी राहुल शाह, तहसीलदार नवाजिश खलिक, जिला विकास पर्यटन ब्रिजेन्द्र पाण्डे, सीएम साह, सुनीता साह, प्रभारी अधिशासी अधिकारी पूजा चन्द्रा, महेन्द्र कम्बोज के साथ ही कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल वासियों का अंतिम सफर होगा आसान, श्मशान के लिए सड़क को मिली स्वीकृति…

नवीन समाचार, नैनीताल, 22 दिसंबर 2022। नैनीताल नगर एवं उसके आसपास के लोगों के लिए अंतिम संस्कार का अंतिम सफर भी आसान नहीं था। मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए नगर के पाइंस स्थित श्मशान घाट जाने के लिए सड़क न होने और जाते हुए सीढ़ियों युक्त तीक्ष्ण ढलान एवं लौटते हुए खड़ी चढ़ाई होने के कारण वयस्क उम्र के लोग चाहकर भी अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाते थे। अब इस समस्या का समाधान होने जा रहा है। यह भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग: नए वर्ष से पहले डेढ़ दर्जन पीसीएस अधिकारियों को भी मिलीं पदोन्नतियां

स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट के प्रतिनिधि भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोपाल रावत ने गुरुवार को इस विषय में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ डीएम धीराज गर्ब्याल से मुलाकात के बाद बताया कि श्री भट्ट के निर्देशों पर पाईंस स्थित श्मशान घाट के लिये मोटर मार्ग की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है। बहुत जल्द ही मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। यह भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग : उत्तराखंड में कोरोना के नए वैरिएंट के दृष्टिगत जारी हुई नई एसओपी

इस बारे में उत्तराखंड शासन के अपर निदेशक विनीत कुमार की ओर से लोनिवि के प्रमुख अभियंता के लिए पाइंस श्मशान घाट हेतु प्रथम चरण में दो किमी लंबे मोटर मार्ग के लिए तीन लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष में व्यय हेतु 10 हजार रुपए की धनराशि की स्वीकृति का पत्र भी जारी कर दिया गया है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल के श्मशान घाट के लिए सड़क निर्माण हेतु धनराशि स्वीकृत

नवीन समाचार, नैनीताल, 2 नवंबर 2022। नैनीताल के निवासी पर्वतीय परिस्थितियों में जीवन जीने के साथ ही अंतिम यात्रा में भी समस्याएं झेलते हैं। कारण, नगर के पाइंस स्थित श्मशान घाट जाने के लिए सड़क से करीब आधा किलोमीटर नीचे करीब 1000 सीढ़िया उतरकर जाना और वापसी में इतनी ही सीढ़ियां चढ़कर आना पड़ता है। अब इस समस्या के समाधान के तौर पर सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद नजर आ रही है। यह भी पढ़ें : नैनीताल : रिश्ते के भाई ने किया दुष्कर्म, बच्चा हुआ तो अस्पताल में ही छोड़कर भागा…

सांसद प्रतिनिधि तथा भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य गोपाल रावत ने बताया कि क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के प्रयासों से पाईंस श्मशान घाट तक दो किलोमीटर मोटर मार्ग के निर्माण के लिए तीन लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है। यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर दोस्ती, प्यार के बाद शादी, सुहागरात पर खुला ऐसा राज कि…

केंद्रीय मंत्री भट्ट के समक्ष इस गंभीर मुद्दे के उठने के बाद श्री भट्ट ने नैनीताल के जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल को जनहित को ध्यान में रखते हुए मोटर मार्ग जल्द बनाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए। इसके बाद जिलाधिकारी गर्ब्याल ने लोनिवि को मोटर मार्ग बनाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस पर लोनिवि के मुख्य अभियंता (प्रथम) ने विभागीय मुख्य सचिव को वित्तीय स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा था। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में यूट्यूबर सौरभ जोशी सबको बताकर गए लांग ड्राइव पर, घर में लाखों रुपए की नगदी-ज्वेलरी पर हाथ साफ कर गया चोर…

इसके अनुपालन में प्रथम चरण में दो किमी सड़क का निर्माण कार्य किया जायेगा। प्रस्ताव में कहा गया है कि कार्य का आगणन तकनीकी संप्रेक्षक द्वारा विभागीय जांचोपरांत प्रशासकीय अनुमोदन एवं वित्तीय स्वीकृति हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। सांसद प्रतिनिधि रावत ने बताया कि इस मामले में श्री भट्ट ने उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से भी वार्ता कर कार्य जल्द शुरु करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने के लिए कहा है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : मंगलवार को नैनीताल-अल्मोड़ा को 800 लाख का तोहफा देंगे केंद्रीय मंत्री…

ऐतिहासिक रानीखेत पुल पर फिर मंडराया खतराडॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 10 अक्तूबर 2022। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट मंगलवार को नैनीताल-अल्मोड़ा जनपद को 800 लाख रुपए का एक तोहफा देने जा रहे हैं। श्री भट्ट मंगलवार को अपराहन 3 बजे नैनीताल जनपद के खैरना में केंद्र सरकार द्वारा 800 लाख की लागत से खैरना-रानीखेत राज्य मार्ग पर 100 वर्ष पुराने पुल की जगह बनाए जा रहे नए खैरना पुल का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। जिसके पश्चात वह स्थानीय जनता व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।

श्री भट्ट ने बताया कि 100 वर्ष पुराने खैरना के पुल को बदलने के लिए उनके द्वारा पूर्व में विधानसभा में भी प्रश्न उठाया गया था। इसके पश्चात केंद्र सरकार द्वारा इस पुल का निर्माण कराया जा रहा है। इसका जल्द ही निर्माण कार्य पूरा कर लोकार्पण कराया जाना प्राथमिकता में है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : 29 जुलाई से बंद नैनीताल-भवाली मोटर मार्ग वाहनों के लिए खुली….

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 9 अगस्त 2022। गत 29 जुलाई को पाइंस के पास बड़ा भूस्खलन आने से वाहनों के लिए अवरुद्ध नैनीताल-भवाली मार्ग कामचलाऊ तौर पर वाहनों के आवागमन के लिए बन कर तैयार हो गया है। अब इसे 12 दिन बाद दोपहर दो बजे तक वाहनों के लिए खोल दी है।

लोनिवि के सहायक अभियंता बसेड़ा ने बताया कि मार्ग पीछे की ओर से पहाड़ काटकर तैयार कर लिया गया है, और अपराह्न दो बजे से हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया है। अलबत्ता डीएम धीराज गर्ब्याल ने बताया कि अभी इस मार्ग पर वाहनों को ऐहतियात बरतने की आवश्यकता है। रात्रि में अंधेरा होने पर लगभग साढ़े 6 बजे से सुबह साढ़े 5 बजे तक वाहनों के आवागमन पर पाबंदी रहेगी। बताया कि शीघ्र ही इस मार्ग को बड़े वाहनों के लिए भी खोल दिया जाएगा।

गौरतलब है कि इस मार्ग के बंद हो जाने से नैनीताल-भवाली की करीब 11-12 किलोमीटर की दूरी के लिए वाहनों को करीब 25 किलोमीटर अतिरिक्त चलकर गेठिया, ज्योलीकोट के रास्ते गुजरना पड़ रहा है। साथ ही नैनीताल से भवाली का किराया बस से 25 व छोटे वाहनों से 30 रुपए की जगह अब बस से 80 व टैक्सियों से 100 रुपए देना पड़ रहा हैं। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : जल्द खुल सकती है नैनीताल-भवाली रोड, भूस्खलन के बीच हो रहा है कार्य…

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 4 अगस्त 2022। जिला मुख्यालय को निकटवर्ती नगर भवाली से जोड़ने वाली मुख्य सड़क गत 29 जुलाई को भूस्खलन से बंद हो गई है। नगर से करीब 6 किलोमीटर दूर पाइंस से आगे सड़क का करीब 20 से 25 मीटर हिस्सा पूरी तरह से खाई में समा गया था। जबकि इसके आगे पीछे भी करीब 10 मीटर से अधिक लंबे क्षेत्र में दरारें थी। पहले इस मार्ग के खुलने की संभावित तिथि 16 अगस्त बताई गई थी, किंतु अब इस मार्ग के अगले दो-तीन दिनों में खुलने की संभावना बताई जा रही है। अलबत्ता, आज इसी सड़क पर टूटा पहाड़ के पास भी भूस्खलन हुआ है। देखें विडियो :

लोनिवि के अधिशासी अभियंता दीपक गुप्ता ने बताया कि क्षतिग्रस्त सड़क के दोनों ओर से दो डोजर मशीनें लगाई हैं। बारिश एवं कोहरे के साथ पहाड़ी से पत्थर गिरते रहने के कारण काफी समस्याएं आ रही हैं। फिर भी काफी कार्य हो चुका हैं। अब केवल बीच का ध्वस्त वाला हिस्सा ही पहाड़ की ओर काटे जाने से बचा है। कोशिश है कि अगले दो-तीन दिनों में इस मार्ग को छोटे वाहनों के कामचलाऊ आवागमन के लिए खोल दिया जाए आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : डीआईजी को लेकर कमिश्नर रावत ने किया भवाली रोड का निरीक्षण, फिर दिए कड़क निर्देश

कहा-दोनों ओर मशीन लगाओ, रात में भी काम करो, पर जल्दी से जल्दी खोला भवाली रोड
नैनीताल: कुमाऊं कमिश्नर और डीआईजी ने किया शहर का निरीक्षणडॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 31 जुलाई 2022। कुमाऊं मंडलायुक्त दीपक रावत एवं डीआईजी-कुमाऊं डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने सोमवार को भवाली और नैनीताल के बीच पाइंस के पास बीते शुक्रवार को भूस्खलन से ध्वस्त हुई सड़क पर किए जा रहे सड़क के पुर्नस्थापन कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से विस्तृत रूप से कार्य की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक गुप्ता से कहा कि कार्यों में तेजी लाते हुए सडक के दोनों ओर से पोकलैंड मशीन लगाएं एवं मौसम ठीक होने पर बिजली की व्यवस्था कर रात्रि में कार्य कराएं ताकि जल्द से जल्द यहां से छोटे दो व चार वाहनों की आवाजाही हो सके। उन्होंने कहा कि वर्षा काल में आपदा के दृष्टिगत भी मुख्यालय से संपर्क मार्ग के रूप में इस सड़क का बड़ा महत्व है।

जनपद के अन्य क्षेत्रों की भी सभी सड़कें वर्षा काल में खुली रहंे इसके लिए भी अपने अधीनस्थों को निर्देशित करें। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी राहुल शाह, तहसीलदार नवाजिश खलीक, लोनिवि के सहायक अभियंता केएस बसेड़ा व अवर अभियंता मीनू आदि उपस्थित रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : भवाली रोड पर शुरू हुआ भूस्खलन में ध्वस्त सड़क की पुर्नस्थापना का कार्य, जानें कब तक खुल सकती है सड़क

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 29 जुलाई 2022। जिला मुख्यालय को निकटवर्ती नगर भवाली से रोकने वाली मुख्य सड़क गत 29 जुलाई को भूस्खलन से बंद हो गई है। नगर से करीब 6 किलोमीटर दूर पाइंस से आगे सड़क का करीब 20 से 25 मीटर हिस्सा पूरी तरह से खाई में समा गया है। जबकि इसके आगे पीछे भी करीब 10 मीटर से अधिक लंबे क्षेत्र में दरारें हैं। 

इसके बाद मार्ग पर वाहनों के साथ ही पैदल गुजरना भी बंद हो गया है। इसके बाद भवाली आने-जाने वाले वाहनों को करीब 25 किलोमीटर अतिरिक्त चलकर गेठिया, ज्योलीकोट के रास्ते गुजरना और नैनीताल से भवाली का किराया बस से 25 व छोटे वाहनों से 30 रुपए की जगह अब बस से 80 व टैक्सियों से 100 रुपए देना पड़ रहा हैं। सम्बंधित समाचार के लिए यहाँ क्लिक करें। देखें विडियो :

इन स्थितियों के बीच मंडलायुक्त दीपक रावत ने शनिवार को इस मार्ग को तीन दिन के भीतर खोलने के आदेश दिए थे। डीएम धीराज गर्ब्याल ने बताया कि इसके बाद रविवार सुबह से सड़क को पीछे की ओर से पोकलेंड मशीनों से काटकर चौड़ा करने का प्रयास किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के अधिशासी अधिकारी दीपक गुप्ता ने बताया कि स्थान पर खतरे को देखते हुए मशीन ऑपरेटर तैयार नहीं हो रहे थे। नैनीताल एवं भवाली रोड की गंभीरता को देखते हुए किसी तरह उन्हें मनाकर कार्य पर लगाया गया है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल : मिला 19.44 करोड़ की योजनाओं का तोहफा और ललित कला अकादमी की स्थापना व गढ़वाली-कुमाउनी को 8वीं अनुसूची में शामिल होने का ख्वाब…

-सतपाल महाराज ने किया 19.44 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 21 नवंबर 2021। उत्तराखंड के संस्कृति, लोक निर्माण, पर्यटन व सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने पूर्व में नैनीताल के लिए कालाढुंगी व रानीबाग से रज्जु मार्ग तथा नैनी झील किनारे छोटी रेलगाड़ी चलाने जैसी घोषणाओं के बाद आज उत्तराखंड में ललित कला अकादमी की स्थापना करने की घोषणा की। मंगलवार को मुख्यालय में ललित कला अकादमी की ओर से राज्य अतिथि गृह नैनीताल क्लब के शैले हॉल में आयोजित राष्ट्रीय चित्रकला शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे श्री महाराज ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि यहां के कलाकारों को आगे बढ़ने हेतु ललित कला अकादमी की स्थापना करने की योजना है। कहा कि इस हेतु राज्य सरकार से भूमि उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी कहा कि उत्तराखंड सरकार लोक संस्कृति व लोक कला संरक्षण को लेकर गंभीर है। ‘नवीन समाचार’ द्वारा पूछे गए प्रश्न पर उन्होंने प्रदेश की कुमाउनी व गढ़वाली लोक भाषाओं को संविधान की आठवीं अनुसूचि में स्थान दिलाने के लिए प्रयास किए जाने की बात भी कही। इस दौरान भी महाराज ने 19.44 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया।

इसके अलावा श्री महाराज ने ढोल-दमाऊं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की बात भी कही है। उन्होंने कहा कि ढोल वादक हमारे संदेशवाहक हैं। वे शुभ कार्य एवं लोकदेवता को प्रसन्न करने के बाद गुमनामी में चले जाते हैं। कला के संरक्षण में जुटे इन ढोल वादकों का जीवन बेहद अभावों में बीतता है। सरकार ढोल वादकों को सम्मानित भी करेगी। उन्होंने कुमाऊंनी पिछोड़े को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाए जाने की भी पैरवी की। कार्यक्रम में राष्ट्रीय चित्रकला शिविर में प्रतिभाग करने वाले कलाकारों को मंत्री सतपाल महाराज के हाथों सम्मानित भी किया गया।

इस दौरान कलाकारों ने माता कोटगाड़ी-कोकिला की वंदना सहित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अमृता रावत, मुख्यमंत्री के पीआरओ दिनेश आर्य, भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, कुंदन बिष्ट, ललित कला अकादमी चेयरमैन डॉ. नंद लाल ठाकुर, आयोजक कुसुम पांडेय, मोहन पांडे, केएमवीएन के एमडी नरेंद्र सिंह भंडारी, जीएम अब्ज प्रसाद बाजपेयी, एसडीएम प्रतीक जैन, ऋचा कंबोज, हरीश भट्ट व भूपेंद्र बिष्ट सहित अनेक अन्य लोग उपस्थित रहे। संचालन हेमंत बिष्ट ने किया।

बयान पर विरोध के लिए नहीं पहुंचे अधिवक्ता
नैनीताल। गत दिनों कबीना मंत्री सतपाल महाराज के नैनीताल उच्च न्यायालय को अन्यत्र स्थानांतरित करने के बयान पर उत्तराखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं के वर्ग ने उनके विरुद्ध मोर्चा खोल दिया था और उनका विरोध करने की बात कही थी, लेकिन मंगलवार को कोई भी अधिवक्ता उनका विरोध करते नजर नहीं आए। अलबत्ता, पत्रकारों द्वारा इस बारे में पूछे जाने पर महाराज ने कहा कि राज्य सरकार अपनी ओर से उच्च न्यायालय को स्थानांतरित करने का कोई प्रयास नहीं कर रही है, अलबत्ता अधिवक्ताओं को चैंबर एवं अन्य सुविधाएं देना भी सरकार की जिम्मेदारी है। महाराज ने पर्यटन सुविधाओं के विस्तार पर कहा कि राज्य सरकार ने पर्यटन विकास के लिए अनेक सर्किट बनाए हैं, वहीं उनके साथ मौजूद उनकी पत्नी व पूर्व पर्यटन मंत्री अमृता रावत ने दावा किया कि राज्य में भरपूर संख्या में सैलानी आ रहे हैं। राज्य के सभी होटल भरे हैं, कोई भी खाली नहीं हैं।

इन योजनाओं का किया लोकार्पण
1- रामनगर में हल्द्वानी बस अड्डा, हाईटेक सुलभ शौचालय निर्माण लागत 34.82 लाख रुपये
2- नैनीताल में गुरदीप होटल के पास सुलभ शौचालय का निर्माण 31.39 लाख रुपये
3- नैनीताल कुमाऊं मंडल विकास निगम नैनीताल के मुख्यालय भवन का निर्माण 4.66 करोड़
4. लालकुआं विधानसभा के नयागांव सम्भल एवं हिम्मतपुर में 98.57 लाख से सामूहिक सिंचाई योजना
5. लालकुआं विधानसभा के पदमपुर देवलिया द्वितीय में 82.37 लाख से गूल का निर्माण
6. सोलर पम्प लिफ्ट सिंचाई योजना के तहत भीमताल विधानसभा में 9.5 लाख से सोलर पम्प की स्थापना
7. सोलर पम्प लिफ्ट सिंचाई योजना के तहत हरीशताल में 9.5 लाख से सोलर पम्प की स्थापना
8. सोलर पम्प लिफ्ट सिंचाई योजना के तहत बड़ौन में 9.85 लाख से सोलर पम्प की स्थापना
9. सोलर पम्प लिफ्ट सिंचाई योजना के तहत नैनीताल विधानसभा के पाली में 10 लाख से सोलर पम्प की स्थापना

इन योजनाओं का किया शिलान्यास
1- नैनीताल में उत्तराखंड ग्रामीण उत्थान योजना के तहत ग्राम तल्ला, मल्ला निगलाट में पर्यटक अवस्थापना सुविधाओं का विकास कार्य (राज्य योजना) का निर्माण 71.08 लाख रुपये
2- पाइंस स्थित कैथोलिक सिमिट्री का मेमोरियल पार्क के रूप में विकास लागत 137.57 लाख
3- नगर पालिका भवाली के वार्ड नंबर दो के प्राचीन धर्मशाला को जनजातीय संग्रहालय के रूप में विकसित लागत 63.35 लाख
4- धारी ब्लॉक की ग्रामसभा सुनकिया में पर्यटक अवस्थापना सुविधाओं का विकास (राज्य योजना) लागत 67.80 लाख रुपये
5- लोक संस्कृति संग्रहालय भीमताल का पर्यटन की दृष्टि से विकास एवं सौंदर्यीकरण लागत 24.62 लाख रुपये
6- हल्द्वानी ब्लॉक के बसानी स्थित बावन डांठ का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण लागत 39.45 लाख रुपये से होगा।
7- रामनगर में रामनगर काशीपुर मार्ग के हल्दुवा कन्दला मार्ग का पुनः निर्माण एवं सुधारीकरण कार्य रुपए 210.38 लाख
8-रामनगर में रिंग रोड हाथीडंगर से मालधन ढेला नदी तक चौड़ीकरण व पुनः निर्माण 282.86 लाख
9-रामनगर ट्रांसपोर्ट नगर के तेली चिल्किया मार्ग का विस्तारीकरण 295.35 लाख आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी हल्द्वानी से नैनीताल को देंगे 77.58 करोड़ की योजना का तोहफा

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 15 दिसंबर 2021। आगामी 24 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हल्द्वानी के गौलापार स्थित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम से नैनीताल के लिए 77 करोड़ 58 लाख रुपए से 18 एमएलडी यानी मीट्रिक लीटर प्रति दिन क्षमता के सीवर लाइन के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। इस बड़ी व महत्वाकांक्षी योजना से न केवल नगर के 9338 परिवार लाभान्वित होंगे, वरन पर्यटन नगरी के होटल वालों पर नगर में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट न होने के कारण एनजीटी यानी राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के नियमों की जद में आने का खतरा भी नहीं रहेगा। अलबत्ता योजना का मुख्य उद्देश्य नैनी झील को सीवर के ओसनफ्लो से बचाना, सीवरेज सिस्टम व सीवर शोधन क्षमता का अपग्रेडेशन बताया गया है। इसमें पांच वर्ष का अनुरक्षण कार्य भी शामिल है।

उल्लेखनीय है कि नैनीताल नगर में 1980 के दशक में बनी सीवर लाइनों की क्षमता वर्तमान जरूरतों के लिहाज से काफी कम है। इस कारण नगर की सीवर लाइनें अक्सर उफनती रहती हैं, और पूरा नगर नैनी झील का जलागम क्षेत्र होने के कारण सीवर लाइनों के उफनने से बाहर आने वाली गंदगी नैनी झील में समा जाती है, जिससे ही नगर में पेयजल की आपूर्ति होती है। समस्या बढ़ने पर उत्तराखंड बनने के बाद वर्ष 2005-06 में नगर की मॉल रोड से गुजरने वाली मुख्य सीवर लाइन की क्षमता वृद्धि की गई, तथा रूसी बाइपास में एसटीपी यानी सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया गया, लेकिन यह दोनों व्यवस्थाएं भी अपर्याप्त साबित हुईं।

इसके बाद सीवर लाइनों में बारिश में रसोई का पानी जाने से रोकने के कार्य हुए, फिर भी सीवर लाइनों के उफनने की समस्या बनी रही। ऐसे में नए बने और प्रधानमंत्री के हाथों शिलान्यास किए जाने के लिए प्रस्तावित प्रोजेक्ट में सीवर लाइनों के ओवर फ्लो को रोकने एवं सीवर सिस्टम व सीवर शोधन क्षमता का अपग्रेडेशन करने के लिए माल रोड से रूसी गांव तक 3.04 किलोमीटर लंबी नई सीवर लाइन बनाने, इस लाइन में माल रोड के करीब 600 संयोजनों को फिर से जोड़ने एवं रूसी गांव में 17.5 एमएलडी क्षमता के एसटीपी यानी सीवर संशोधन संयत्र बनाने और संशोधन के उपरांत बचने वाले पानी से रूसी गांव में सिंचाई करने की योजना है। डीएम धीराज गर्ब्याल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इस इस योजना का शिलान्यास होना तय है।

कालाढुंगी की सड़क का शिलान्यास भी करेंगे पीएम
नैनीताल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 दिसंबर को नैनीताल की सीवर योजना के साथ ही केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि के अंतर्गत नैनीताल जनपद की कालाढुंगी विधानसभा में सरदारनगर-बाजपुर-केशोवाला-बैलपड़ाव, कालाढुंगी राज्य मार्ग संख्या 61 के किलोमीटर संख्या 41 से 47.8 तक पुर्ननिर्माण एवं सुधार कार्य का शिलान्यास भी करेंगे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री ने भीमताल को दिया करीब 38 करोड़ की दो दर्जन योजनाओं का तोहफा

Imageडॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 7 दिसंबर 2021। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को विधानसभा भीमताल के विकास खंड ओखलकांडा खनस्यू में 367 लाख की 6 योजनाओ का लोकार्पण एवं 3420.69 लाख की 17 योजनाओं का शिलान्यास यानी कुल 37 करोड 87 लाख के कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसके साथ श्री धामी ने बडौन राजकीय इंटर कालेज का उच्चीकरण, ककोड़ मे मोबाइल टावर हेतु धनराशि देने, विकास खंडों में सोशल आडिट कार्य आगे बढ़ाने, देवलीधार-सुरंग मोटरमार्ग, ओखलढूगा-कुड़गांव मोटर मार्ग, देवीधार-सुरंग मोटरमार्ग का नाम स्वर्गीय ताराराम कवि के नाम पर रखने व खनस्यू सब स्वास्थ्य केन्द्र का कार्य हेतु धनराशि उपलब्ध कराने की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने राज्य योजना के अंतर्गत नैनीताल जनपद के विधानसभा क्षेत्र भीमताल के ओखलकांडा के ग्राम कैडागांव के पास लधिया नदी पर 60 मीटर विस्तार पैदल झूला पुल का निर्माण कार्य लागत 220 लाख की धनराशि, विकास खण्ड ओखलकांडा के अन्तर्गत ग्राम थलाड़ी मे गौला नदी पर 36 मीटर स्पान के स्टील गर्डर पैदल पुल का निर्माण लागत 92 लाख, जिला फाउंडेशन मद के अंतर्गत ओखलकांडा ब्लाक में करायल बैंड से टुकरा वन चौकी तक विभिन्न रीचों पर मुख्य मार्ग में सीसी निर्माण कार्य लागत 25 लाख, विकास खंड ओखलकांडा के ग्राम सभा ककोड़ के मेवाड़ीगांजा गणेश सिंह के घर से हरीशताल गांजा मोटर मार्ग की आरसीसी निर्माण कार्य लागत 15 लाख, विकासखंड ओखलकांडा के चिलवालगांजा में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से गोरखनाथ मंदिर की ओर सीसी में सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य लागत 10 लाख तथा कैचुली देवी मंदिर भीमताल में सौन्दर्यीकरण कार्य लागत 5 लाख की कुल धनराशि 367 लाख की योजनाओ का लोकार्पण किया।

इसके साथ ही राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद नैनीताल के विधानसभा क्षेत्र भीमताल में चौरलेख-मल्लीदीनी मोटर मार्ग का सुधारीकरण एंव सुदृढ़ीकरण का कार्य लागत 312 लाख, विकासखंड ओखलकांडा में छीड़ाखान से हाईस्कूल तल्ली पोखरी तक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य लागत 283 लाख, विकासखंड ओखलकांडा में रीखाकोट पेयजल योजना लागत 90.32 लाख, पश्यां पेयजल योजना लागत 119.39, धैना पेयजल योजना लागत 112.73 लाख, कालाआगर बहुल ग्राम पम्पिंग पेयजल योजना लागत 2370.22 लाख, अटल उत्कृष्ट राइंका पतलोट ओखलकाण्डा में राष्ट्रीय स्तर के खेलकूद हेतु मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना के तहत बास्केटबॉल कोर्ट का निर्माण एंव स्मार्ट मैथ लैब इंग्लिस लैब की स्थापना लागत 27 लाख, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मटेला विकासखंड ओखलकाण्डा के एक कक्षा-कक्ष को स्मार्ट क्लास के रूप में विकसित करने लागत 6.50 लाख, जिला खनिज फाउंडेशन मद के अंतर्गत ओखलकांडा ब्लॉक के ग्राम सभा कालाआगर के धमद्वारी नदी में पुल निर्माण कार्य लागत 6 लाख,

अनरोड़ी पेयजल योजना लागत 19.38 लाख, कालागढ़ी पेयजल योजना लागत 14.65 लाख, विकासखंड धारी के मज्यूली-अनर्पा के जौलपोखरा में सीसी निर्माण कार्य लागत 7.50 लाख, विकासखंड ओखलकांडा के ग्राम सभा कचलाकोट में कचलाकोट से पड़ायल मोटर मार्ग मरम्मत, चेकडैम दीवार निर्माण कार्य लागत 20 लाख, ओखलकांडा के ग्रामसभा पश्या के इंटर कालेज को जाने वाले गधेरे में पुलिया निर्माण कार्य लागत 6 लाख, विकासखंड धारी के सुनकिया ग्राम सभा के मुख्य नदी में पुलिया निर्माण कार्य लागत 8 लाख, विकासखंड ओखलकांडा के ग्राम सभा डालकन्या के कुकाड़ गाड़ नदी में पुलिया निर्माण कार्य लागत 8 लाख तथा विकास खण्ड धारी के ग्राम सभा सुनकिया में गड़खा मोटर मार्ग का जीर्णोद्धार लागत 10 लाख की धनराशि से कुल 3420.69 लाख की योजनाओं का शिलान्यास किया।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक रामसिह कैड़ा, बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट, ब्लाक प्रमुख ओखलकाडा कमलेश कैड़ा नें भी सम्बोधन किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी दिनेश आर्य, अनिल कपूर ‘डब्बू’, अनिल चनौतिया, ज्येष्ठ प्रमुख प्रदीप मटियाली, दिनेश सांगुडी, डिकर सिंह मेवाड़ी, भावना मेहरा, नंदन बर्गली, दीपक मेलकानी सहित आयुक्त दीपक रावत, डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.भगीरथी जोशी, परियोजना निदेश अजय सिंह, डीडीओ रमा गोस्वामी, जिला पर्यटन अधिकारी अरविन्द गौड, संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन, उपजिलाधिकारी योगेश सिंह आदि मौजूद रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में बनेगी दुनिया की सबसे लंबी, 30 किमी लंबी भूमिगत टनल में टू-लेन सड़क

नवीन समाचार, देहरादून, 4 दिसंबर 2021। उत्तराखंड के एशिया के सबसे बड़े बांधों में से एक टिहरी बांध के जनपद टिहरी में अब विश्व की सबसे लंबी भूमिगत टू-लेन सड़क बनने जा रही है। केंद्र सरकार की राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने वाली एजेंसी एनएचएआई ने इस प्रस्तावित सुरंग के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट यानी डीपीआर बनाने के लिए बाकायदा टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगर यह परियोजना उपयुक्त पाई जाती है, तो देहरादून से टिहरी के बीच करीब 30 किलोमीटर लंबी भूमिगत टनल में दोहरी सड़क बन सकती है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में दुनिया की सबसे लंबी ऐसी भूमिगत सुरंग नॉर्वे में 24.5 किलोमीटर की है, जिसे लाएर्डल टनल कहा जाता है। देखें एनएचएआई का ट्वीट:

डीपीआर के लिए निविदा संबंधी जानकारी ट्विटर पर देते हुए एनएचएआई ने कहा है कि यह टनल राजमार्ग पर बनने वाली दुनिया की सबसे लंबी सुरंगों में से एक होगी। बताया गया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान इस टनल को बनाने का आग्रह किया था, जिसे केंद्र ने हरी झंडी देते हुए एनएचएआई को इसका जिम्मा सौंप दिया। धामी ने अब इस प्रोजेक्ट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और अमित शाह का आभार जताया है। धामी ने कहा कि उत्तराखंड को 2025 तक देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा में ये मोटर टनल एक मील का पत्थर होगी।

बताया गया है कि देहरादून से टिहरी के लिए प्रस्तावित टनल राजपुर रोड से टिहरी झील से लगे एरिया कोटी कॉलोनी तक बनेगी। इस टनल के बनने से दून से टिहरी तक का सफर अधिकतम एक घंटे में तय किया जा सकेगा, जो अभी करीब साढ़े तीन घंटे का है। इससे टिहरी और देहरादून की बीच की दूरी 105 किलोमीटर से घटकर करीब 35 किलोमीटर की रह जाएगी। इसके बाद दिल्ली से टिहरी तक पहुंचने में पहले से दिल्ली-देहरादून के बीच बन रहे ‘इकोनॉमिक एक्सप्रेसवे’ की मदद से 3 से 4 घंटे लगेंगे, जबकि अभी 7 से 8 घंटे लगते हैं। इस सुरंग के दोनों ओर 7 से 10 किलोमीटर की संपर्क सड़क भी प्रोजेक्ट का हिस्सा होगी। यह सुरंग टिहरी झील में जल क्रीड़ा और साहसिक पर्यटन को नई पहचान दिलाने के लिए पहुंच के लिहाज से महत्पपूर्ण होगी। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : सड़क हेतु व बाढ़ सुरक्षा कार्यों के लिए अवमुक्त-स्वीकृत हुए करोड़ों

-दीनी मल्ली-दीनी तल्ली मोटर मार्ग की मरम्मत को तीन करोड़ से अधिक स्वीकृत
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 23 नवंबर 2021। जनपद के पहाड़पानी क्षेत्र के चौरलेख से दीनी मल्ली व दीनी तल्ली मोटर मार्ग से गांव के लिंक मोटर मार्ग की स्थिति सुधरने की उम्मीद की जा रही है। सरकार ने इसकी मरम्मत के लिए तीन करोड़ 12 लाख 54 हजार रुपये की धनराशि की स्वीकृति मिल गयी है। बताया गया है कि पिछले पांच वर्षों से इस सड़क की हालात बहुत खराब थी। इस कारण ग्रामीण काफी परेशान थे। इधर इस क्षेत्र के मूल निवासी भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री रंजन बर्गली ने गत दिनों मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सड़क की दुर्दशा सुधारने की माँग की थी। जिसके बाद शासन द्वारा सड़क के मरम्मत व सुधारीकरण के लिए यह धनराशि स्वीकृत की है।

बर्गली ने बताया कि राज्य योजना के अंतर्गत चौरलेख से दीनी-मल्ली, दीनी तल्ली तक 10 किलोमीटर मोटर मार्ग के सुधारीकरण एवं सुढृढीकरण की प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है। इस हेतु उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का क्षेत्र वासियों और ग्राम वासियों की ओर से आभार जताया है। साथ ही विश्वास भी जताया है कि इसी वित्तीय वर्ष में कार्य प्रारम्भ हो जाएगा। कार्य स्वीकृत होने पर ग्राम प्रधान दीनी मल्ली ममता देवी, ग्राम प्रधान दीनी तल्ली मंजू देवी, ग्राम प्रधान महतोलिया गाँव राकेश जोशी सहित भास्कर दुम्का, सुमित वर्मा, निखिल मेलकानी आदि ने रंजन बर्गली का आभार व्यक्त किया है।

आपदा के बाद दैवी आपदा के अंतर्गत 26.70 लाख रुपए अवमुक्त
नैनीताल। विगत माह जनपद में हुई अतिवृष्टि से हुई क्षति के सुधार कार्यों के लिए शासन से दैवी आपदा के अंतर्गत 26.70 लाख रुपए की धनराशि अवमुक्त हुई है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी-अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी ने बताया कि गौला नदी के दांये पार्श्व पर गौला पुल के मध्य ठोकर बस्ती के मध्य बाढ़ सुरक्षा हेतु 7.55 लाख, चोरगलिया क्षेत्र के अंतर्गत वन विश्राम गृह, वन क्षेत्र एवं आबादी क्षेत्र को आगामी बाढ से बचाने हेतु नंधौर नदी के दांये पार्श्व पर बाढ़ सुरक्षा हेतु 9.41 लाख तथा चोरगलिया में ही खोला बाजार आबादी क्षेत्र को बाढ़ से बचाने हेतु नंधौर नदी के दायें पार्श्व पर बाढ़ सुरक्षा कार्य हेतु 9.41 लाख यानी कुल 26.70 लाख रुपए की धनराशि दैवी आपदा के अंतर्गत अवमुक्त हुई है। उन्होंने इन कार्यों को शुरू करने के लिए प्रभागीय वनाधिकारी हल्द्वानी को आपदा न्यूनीकरण निधि के अंतर्गत स्वीकृत कार्यो के क्रियान्वयन हेतु सिचाई खड हल्द्वानी को अनुमति-अनापत्ति देने के निर्देश भी दिए हैं। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल नगर व भीमताल विकास खंड में 14 कार्यों के लिए शासन से 140.64 लाख रुपए स्वीकृत

डॉ. नवीन जोशी, नवीन समाचार, नैनीताल, 11 सितंबर 2021। अल्पसंख्यक मंत्रालय से नैनीताल विधानसभा के 14 अवस्थापना संबंधी कार्यों हेतु 140.5 लाख रुपए की धनराशि शासन से स्वीकृत हुई हैं। विधायक संजीव आर्य ने बताया कि नैनीताल नगर के वांर्ड 8 स्थित रुकुट कंपाउंड में इंटर लॉकिंग टाइल्स के निर्माण हेतु 1.73 लाख, यहीं सीढ़ी व रेलिंग हेतु 4.81 लाख व एक अन्य सीढ़ी के लिए 4.63 लाख, शेर का डांडा में दीवार निर्माण हेतु 4.38 लाख, धूप की कोठी में मार्ग की दीवार व टाइल्स लगाने के लिए 12.65 लाख, अमरालय होटल के पास से इन्कम टैक्स तक सीसी मार्ग व इंटरलॉकिंग टाइल्स के लिए 7.63 लाख, मल्लीताल रिक्शा स्टेंड से अपर मॉल रोड तक सीसी मार्ग व इंटरलॉकिंग कार्य हेतु 49.48 लाख, टेनिस्टन कंपाउंड जॉय विलाा कंपाउंड तल्लीताल के मार्ग में इंटरलॉकिंग टाइल लगाने हेतु 19.11 लाख व सेंट जेवियर के पास सीढ़ियों के जीर्णोद्धार व रेलिंग लगाने के लिए 1.91 लाख रुपए के कार्य शामिल हैं।

इसी तरह विकासखंड भीमताल के ग्राम बेलुवाखान के तोक गांजा में बरसाती नाले की सुरक्षा दीवार के निर्माण हेतु 4.74 लाख ग्राम नाईसेला के तोक बाना में कब्रिस्तान से गांव की ओर सीसी मार्ग निर्माण के लिए 5.48 लाख व तोक मौना के सीसी मार्ग निर्माण हेतु 5.59 लाख व यहीं बरसाती गधेरे में रपटे के निर्माण हेतु 11.62 लाख तथा ग्राम खुर्पाताल के सड़ियाताल से कब्रिस्तान की ओर सीसी मार्ग निर्माण हेतु 6.68 लाख व रुपए स्वीकृत हुए हैं। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : ताकि सनद रहे, मुख्यमंत्री ने नैनीताल, हल्द्वानी व रामनगर की इन योजनाओं का किया लोकार्पण

डॉ. नवीन जोशी, नवीन समाचार, नैनीताल, 8 सितंबर 2021। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बुधवार को नैनीताल में लगभग 10601.46 लाख की 66 विकास योजनाओं का लोकापर्ण व शिलान्यास किया। इनमें 381.18 लाख से कोटाबाग में रानीकोटा गौतिया मोटर मार्ग का पुनः निर्माण एवं सुधार कार्य, 63.91 लाख से राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय ओखलढूंगा का निर्माण कार्य, 225.11 लाख से बेतालघाट में 8 चिकित्साधिकारियों के लिए ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण, 25.10 लाख से इंदिरा अम्मा भोजनालय मल्लीताल नैनीताल में मरम्मत कार्य, 24.06 लाख से मसाला ग्रोथ सेन्टर शिल्प इम्पोरियम गरमपानी, 35.44 लाख से सरिताताल नैनीताल में हाईटेक सुलभ शौचालय का निर्माण, 70.39 लाख से राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय घूघू सिगड़ी, 3068.54 लाख से नाबार्ड आरडीएफ-एक्सएक्स मद के अंतर्गत नैनीताल में ब्रेवरी ब्रिज तक बलियानाला बाढ़ सुरक्षा योजना के कार्य, 78.05 लाख से नैनी झील का पुर्नजीवीकरण एवं नैनीताल झील के नये गेटों का निर्माण एंव पुराने गेटों का मरम्मत कार्य, 112.58 लाख से ग्राम रानीकोट विकासखण्ड कोटोबाग में मिनी पर्वतीय नलकूप का निर्माण, 14.81 लाख से विकासखंड बेतालघाट के ग्राम पंचायत अमेल में एग्री बिजनस ग्रोथ सेंटर, 14.85 लाख से बेतालघाट के ग्राम मल्लाकोट में एग्रो बिजनस ग्रोथ सेंटर, 78.31 लाख से ढाकाखेत सड़ियाताल पेयजल योजना, 37.37 लाख से पांडेगांव भीमताल में हाईटेक सुलभ शौचालय का निर्माण, 70.38 लाख से राइंका चौरलेख में पुस्तकालय कक्ष, विज्ञान प्रयोगशाला, आर्ट एंड क्राफ्ट कक्ष एवं कम्प्यूटर कक्ष का निर्माण, 53.75 लाख से राइंका पुटगांव मंे विज्ञान प्रयोगशाला, कम्प्यूटर कक्ष एवं पुस्तकालय कक्ष निर्माण, 83.00 लाख से राजकीय ऐलोपैथिक चिकित्सालय खनस्यू में निर्माण कार्य, 14.10 लाख से एग्री बिजनस ग्रोथ सेंटर ग्राम पंचायत बोहराकोट, 25.92 लाख की लागत से रामनगर के विभिन्न मार्गो पर साईनेज, 75.69 लाख से राज्य योजना के अंतर्गत रामनगर में रिंग रोड मोतीपुर नेगी से लक्ष्मीपुर टेरी तक मार्ग का पुनः निर्माण, 374.93 लाख से रामनगर के भरतपुरी-पम्पापुरी क्षेत्र की कोसी नदी से बाढ़ सुरक्षा योजना, 213.97 लाख से रामनगर के अंतर्गत टेड़ागांव की टेड़ा नाले से बाढ़ सुरक्षा योजना, 32.59 लाख से रामनगर तहसील परिसर में हाईटेक सुलभ शौचालय का निर्माण, 16.55 लाख से रामनगर तहसील परिसर में कैंटीन, 79.10 लाख से हिम्मपुर नकायल पेयजल योजना, 397.88 लाख से हरिपुर पूर्णानन्द पेयजल योजना का लोकार्पण किया।

इन योजनाओं का किया शिलान्यास
मुख्यमंत्री श्री धामी ने 60.45 लाख की लागत से कांडा-डौन-परेवा-अमगडी मोटर मार्ग के 01 से 05 किमी तक पीसी द्वारा सुधारीकरण कार्य, 18.97 लाख से स्नोव्यू में हिमालय दर्शन व्यू प्वांइट, सेल्फी प्वाइंट निर्माण एंव पार्क का सौन्दर्यीकरण, 246.81 लाख से ग्राम ताकुला का एस्ट्रो विलेज के रूप में विकास, 200.00 लाख से बडा बाजार, खड़ी बाजार एंव रामसेवक सभा (रामलीला) का पारम्परिक शैली में विकास, 243.00 लाख से मुख्य चिकित्सालय कार्यालय का निर्माण, 220.08 लाख से मा. मुख्यमंत्री घोषणा नैनीताल नगर में ग्रीन पार्किंग का निर्माण कार्य, 82.09 लाख से ग्राम प्यूडा में होम-स्टे क्लस्टर अवस्थापना सुविधाओं का विकास कार्य, 91.31 लाख से मल्लीताल के फ्रूट मार्केट का पारम्परिक शैली में विकास एंव सौदर्यीकरण कार्य, 98.97 लाख की लागत से तल्लीताल बाजार का पारम्परिक शैली में शैली में विकास एंव सौदर्यीकरण कार्य, 85.28 लाख से राज्य योजना के अन्तर्गत घूघूखान सौड़ मोटर मार्ग में 1 से 5 किमी तक प्रीमिक्स कार्पेट द्वारा सुधारीकरण का कार्य, 75.47 लाख से राज्य योजना के अन्तर्गत घूघूखाना सौड़ मोटर मार्ग के 6 से 10 किमी तक प्रीमिक्स कार्पेट द्वारा सुधारीकरण का कार्य,

23.23 लाख से मुक्तेश्वर में आद्युनिक सुलभ शौचालय का निर्माण कार्य, 41.43 लाख से नगर पंचायत भीमताल के अन्तर्गत आंतरिक मार्गो का चेरी ब्लोसम लेन के रूप में विकास, 345.78 लाख से खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय भवन धारी में अनावासीय कार्यालय भवन का निर्माण कार्य, 315.70 लाख से खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय भवन भीमताल में अनावासीय कार्यालय भवन का निर्माण कार्य, 101.56 लाख से विकास खण्ड रामगढ़ के आवासीय भवनों का निर्माण टाईप चतुर्थ-04 संख्या, 138.99 लाख से राज्य योजना के अन्तर्गत रामनगर के ग्राम पूछड़ी से भगुवाबंगर होेते हुए कालू सिद्ध मन्दिर तक मार्ग का निर्माण (द्वितीय चरण), 37.12 लाख की लागत से रा.बा.इ.का. मालधनचौड़ में एक कम्प्यूटर कक्ष तथा एक विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण कार्य, 77.26 लाख से रा.उ.मा.वि. भोलन में एक आर्ट एंव क्राफ्ट कक्ष, एक कम्प्यूटर कक्ष, एक पुस्तकालय कक्ष तथा एक विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण कार्य,

77.26 लाख की लागत से रा.उ.मा.वि. चुकम में एक आर्ट एंव क्राफ्ट कक्ष, एक कम्प्यूटर कक्ष, एक पुस्तकालय कक्ष तथ एक विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण कार्य, 77.24 लाख से रा.उ.मा.वि. टेरा में एक आर्ट एंव क्राफ्ट कक्ष, एक कम्प्यूटर कक्ष, एक पुस्तकालय कक्ष तथ एक विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण कार्य, 77.24 लाख से रा.उ.मा.वि. ढिकुली में एक आर्ट एंव क्राफ्ट कक्ष, एक कम्प्यूटर कक्ष, एक पुस्तकालय कक्ष तथ एक विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण कार्य, 58.55 लाख से रा.इ.का. जस्सागांजा में एक आर्ट एंव क्राफ्ट कक्ष, एक कम्प्यूटर कक्ष, एक पुस्तकालय कक्ष का निर्माण कार्य, 106.55 लाख से रामनगर के अन्तर्गत आनन्द नगर पीपलपड़ाव में जितेन्द्र के घर से चन्दन सिंह के घर की ओर 1 किमी मार्ग निर्माण, 94.23 लाख से रामनगर के अन्तर्गत गांधीनगर मार्ग से ढैलाबैराज व शमशानघाट तक 1 किमी मार्ग निर्माण, 80.15 लाख से रामनगर के अन्तर्गत मालधनचौड़ न. 2 ओमपाल चौधरी के घर से मुख्य मार्ग तक मार्ग का निर्माण कार्य, 111.41 लाख की लागत से नाबार्ड आरआईडीएफ-25 में बसई सिंचाई नलकूप एंव पेयजल ओवर हैड टैंक का निर्माण कार्य, 49.72 लाख से मण्डलीय औषधि भण्डार गृह का भवन निर्माण राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय हल्दूचौड़ विकास खण्ड हल्द्वानी, 67.58 लाख से राज्य आयोजा के अन्तर्गत लालकुऑ देवकी देवी पत्नी दिवान सिंह सम्भल, नयागांव सम्भल चौसाली कालौनी, खीम सिंह बर्गली सैला भावर, पूरन बोरा नयागांव सम्भल एंव नवाड़ खेड़ा में विपिन जोशी, देव सिंह खष्टी जोशी आदि के घरों तक मार्ग का नव निर्माण कार्य(विस्तृत आगणन), 77.36 लाख से राज्य योजना के अन्तर्गत लालकुऑ के नारायण मलकानी, गाजीफार्म गौलापार, नवाड़ खेड़ा में भुमिया मन्दिर से पश्चिम की ओर लाखन नौला नारायण, सुभम आदि के घरों तक एंव पूरन मेहता के घर मेन रोड से गांव तक मार्ग का नव निर्माण कार्य, 90.37 लाख से राज्य योजना अन्तर्गत लालकुऑ के अन्तर्गत त्रिलोचन जोशी, हरीश शर्मा, कुवरपुर मेन रोड से गांव तक भुवन सुलाय, पिताम्बर पडलिया एंव हरीश कार्की के घर तक खेड़ा पश्चिम एंव कुंवरपुर में मार्गो का नव निर्माण कार्य, 54.63 लाख से राज्य योजना के अन्तर्गत लालकुऑ के अन्तर्गत ग्राम नकायल सुखी नदी के पास मार्ग, देवला तल्ला सिलमार एंव फरसरामुपर व दौलतपुर मार्ग का सतह सुधार का कार्य, 57.71 लाख से राज्य योजना के अन्तर्गत ज्वालापोखरी, लछमपुर, कुंवरपुर, लछमपुर रोड से गाजेपुर लिंक मार्ग का एंव सतह सुधार का कार्य शिलान्यास किया। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

प्रभारी मंत्री-विधायक ने फिर अपने पसंदीदा क्षेत्र बेतालघाट को दिए 6 करोड़ से अधिक के तोहफे…

-54 लाख के डामरीकरण कार्य की घोषणा, 402 लाख की योजनाओं का लोकार्पण एवं 145 लाख की योजनाओं का शिलान्यास शामिल

डॉ. नवीन जोशी, नवीन समाचार, नैनीताल, 3 सितंबर 2021। बेतालघाट के मिनी स्टेडियम में शुक्रवार को जनपद के प्रभारी मंत्री एवं यशपाल आर्य एवं क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य की मौजूदगी में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री आर्य ने चापड़-बेतालघाट मार्ग के डामरीकरण कार्य हेतु 54 लाख रुपए की धनराशि देने की घोषणा की। साथ ही कुल 402.23 लाख की योजनाओं का लोकार्पण एवं 145.54 लाख रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया यानी क्षेत्र को कुल 601.77 लाख रुपए की योजनाओं का तोहफा दिया। 

इस दौरान 24.31 लाख रुपये लागत की चंदरकोट, 41.97 लाख रुपए लागत की बिनकोट, 15.49 लाख रुपए लागत की च्यूनी, 19.77 लाख रुपए लागत की पटोड़ी व 131.03 लाख रुपए लागत की कटीमी पेयजल योजनाओं, 246.69 लाख रुपये लागत की चापड़ नलकूप (पम्पिंग) योजना का लोकार्पण एवं 8.39 लाख की धनराशि से राजकीय इंटर कॉलेज बेतालघाट की छत मरम्म्त कार्य, 2.48 लाख की धनराशि से ग्राम घोड़ियाहल्सो के अनुसूचित जाति बस्ती खीलों की धूड़ी में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, 4.41 लाख की धनराशि से ग्राम घोड़िया हल्सो के राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के दो कक्षा कक्षों की छत के पुनः निर्माण कार्य, 18.06 लाख की धनराशि से राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मल्ली सेठी में आर्ट एंव क्राफ्ट कक्ष निर्माण कार्य, 12.24 लाख की धनराशि से ग्राम त्यूणी चक अड़वाड़ी में कालिका मंदिर के समीप धर्मशाला निर्माण कार्य तथा 99.96 लाख की लागत से ग्राम तिवारी गांव में एक राजकीय नलकूप निर्माण योजनाओं का शिलान्यास शामिल हैं।

इस दौरान बहुउददेशीय शिविर में जरूरतमंदों को 15 व्हीलचेयर, 32 को बैसाखी, 435 को छड़ी, 551 को नजर के चश्मे, 2 को मन्द बुद्धि किट, 17 को ट्राइपॉट, 2 को वॉकर, 223 कान की मशीन दी गई तथा 43 लोगों को परिवार रजिस्टर की नकल निकालकर दी गई तथा अनेक लोगों को कोविड के टीके लगाए गए। कार्याक्रम में अनुसूचित आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा, नगर पालिका भवाली के अध्यक्ष संजय वर्मा, जिला पंचायत सदस्य शिव दत्त जोशी, आनंद बल्लभ पांडे, ग्राम प्रधान चापड दीपा पडियार, दीपू पडियार, दीप रेखाडी, शंकर जोशी, इंदर बोहरा, मंडल अध्यक्ष गरमपानी रमेश सुयाल, दीवानी राम, नंद किशोर, नवीन चमकनी, समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल, परियोजना अधिकारी लखेडा के अलावा अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे। संचालन नवीन रेखाकोटी ने किया। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : विधायक ने किया रामगढ़ ब्लॉक की 17 करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 16 अगस्त 2021। नैनीताल के विधायक संजीव आर्य ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र ग्राम दियारी मेें 3 करोड 2 लाख की पांच योजनाओं का लोकार्पण व 14 लाख 59 हजार की योजनाओं शिलान्यास किया।

श्री आर्य ने बताया कि प्यूडा-दियारी पेयजल योजना लागत 42 लाख, चापड हशियारी, दिगार पेयजल योजना 28.70 लाख, गाज-सिनखान पेयजल योजना 42 लाख, गैराडी लटवाट पम्पिंग सिचाई योजना 144 लाख तथा मन्दिर सौन्दर्यीकरण सीसी मार्ग एवं पुलिया निर्माण कार्य 45.21 लाख का लोकार्पण किया। इसके साथ विधायक श्री संजीव आर्य ने जनता की मांग पर विधायक निधि से हल्का मोटर वाहन मार्ग मन्दिर सौंदर्यीकरण सीसी मार्ग व टिन शेड निर्माण हेतु 69.92 लाख की योजना की घोषणा की।

उन्होने विकास खण्ड रामगढ क्षेत्र के ग्राम क्वारब, दियारी, सिमायल, प्यूडा, ककुडा, मौना, चापड एवं गैराडीलटवाल मे क्षेत्रीय भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होने 1 करोड 60 लाख लागत से निर्माणाधीन सिरसा मोटर मार्ग एवं 3 करोड 14 लाख की लागत से निर्माणाधीन मौना -सरगाखेत-क्वारब मोटर मार्ग का निरीक्षण भी किया। इस दौरान अनुसूचित जाति आयोग उपाध्यक्ष पीसी गोरखा, नगर पालिका अध्यक्ष भवाली संजय वर्मा, मंडल अध्यक्ष रमेश सुयाल, प्रधान लीला देवी, विनोद बिष्ट, रीना आर्या, दीपा आर्या, क्षेत्र पंचायत सदस्य चित्रा बिष्ट, ललित बिष्ट, गोविन्द नयाल, प्रमोद कुमार, चन्द्रशेखर आर्य, हेम नैनवाल, खुशाल हल्सी, भुवन आर्य, अजय आर्य, जसोद सिह, विनोद चुबडियाल, त्रिभुवन मेहरा, आन सिंह, हेम कपिल, रमेश कपिल, इंद्र लाल व खजान सिह आदि मौजूद रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : काबीना मंत्री ने किया 8 करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 13 अगस्त 2021। समाज कल्याण मंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य और विधायक संजीव आर्य ने शुक्रवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय धूरा में 6 करोड़ 98 हजार की लागत की योजना का लोकार्पण एवं 2.2 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए काबीना मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि कोरोना काल के चलते जो विकास कार्य प्रभावित हुये थे, अब उनमें गति आने लगी है। उन्होने कहा कि क्षेत्र में जो विकास हुआ है, वह काफी नहीं है। आज भी यहां सडक, पानी एवं बिजली की मूलभूत समस्या है। कार्यक्रम में धूरा ग्रामसभा के लोगों ने ग्राम सभा में पोलिंग बूथ बनाए जाने की मांग उठाई। विधायक संजीव आर्य ने विधायक निधि से राजकीय प्राथमिक विद्यालय धूरा में सौन्दर्यीकरण के लिए 1.50 लाख रुपये की धनराशि देने की घोषणा की।

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य लाखन सिह नेगी, अध्यक्ष नगर पालिका भवाली संजय वर्मा, मण्डल अध्यक्ष रमेश चन्द्र सुयाल, मदन सिह जीना, प्रधान ललित मोहन, हरीश लाल, रूपा देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य धर्मेंद्र सिंह नेगी, हेमचन्द्र नैनवाल, बच्चीराम, मनोज कुमार, राजेन्द्र सिह, मनोज कुमार, निर्मला देवी, हरीश जोशी, डॉ. कृष्ण कुमार, कमल नेगी व प्रकाश चन्द्र आदि उपस्थित रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : काबीना मंत्री ने बेतालघाट क्षेत्र को दिया 1359 लाख की 18 योजनाओं का तोहफा

-एक करोड़ की लागत से नलकूप निर्माण तथा राइंका में 100 कुर्सी व 50 टेबल देने की घोषणा भी की
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 24 जुलाई 2021। प्रदेश के समाज कल्याण, परिवहन व जनपद के प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य व क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य ने शनिवार को जनपद के विकास खंड बेतालघाट के राजकीय इंटर कालेज ऊंचाकोट में 904.58 लाख की 16 विकास योजनाओं का लोकार्पण व 445.48 लाख की 2 योजनाओ का शिलान्यास सहित क्षेत्रवासियों को कुल 1350.06 लाख की 18 योजनाओं का तोहफा दिया। साथ ही तिवारी गांव में लगभग एक करोड़ की लागत से नलकूप निर्माण तथा राजकीय इंटर कॉलेज में 100 कुर्सी व 50 टेबल देने की घोषणा भी की

बताया गया कि इस दौरान प्रभारी मंत्री श्री आर्य ने पत्थरखानी पेयजल योजना 23.34 लाख, डोबास कांडा पेयजल योजना 21.52 लाख, मल्लानिगलाट पेयजल योजना 33.21 लाख,लदासी पेयजल योजना 26.93 लाख, बवास पेयजल योजना 25.60 लाख, रोपा पेयजल योजना 23.41 लाख, तल्लीसेठी पेयजल योजना 44.95 लाख, हरौली पेयजल योजना 42.14 लाख, मझेडा, पाडली एवं ओजीकुलो में नहरो के पुनः निर्माण एवं ओडावास्कोट मे सिचाई टैकों का निर्माण 566.91 लाख,ग्राम कांडा फफडिया ग्रेविटी पेयजल येाजना मे नई पाईप लाइन बिछाये जाने एवं जलाशय निर्माण लागत 23.61 लाख, ओडावास्कोट ग्रेविटी पेयजल लाईन बिछाये जाने एवं 750 किलोलीटर क्षमता आरसीसी जलाशय लागत 18.15 लाख, ग्राम घिरौली जावा में नई पाइप लाइन बिछाये जाने एवं आरसीसी जलाशय निर्माण 5.32 लाख,ग्राम पंचायत सूखा-हरिनगर-रिखौली मे नई पाइप लाइन बिछाये जाने एवं आरसीसी जलाशय निर्माण 12.64 लाख, ग्राम पंचायत दाडिमा में उपकार आजिविका स्वायत सहकारिता संग्रहण केंद्र निर्माण 10 लाख, ओड़ावास्कोट मे जंगली सुअरों से फसल सुरक्षा हेतु घेरबाड कार्य 8.89 लाख, राजकीय इंटर कालेज ऊंचाकोट वाचनालय एवं चाहरदीवारी निर्माण लागत 13 लाख का लोकार्पण तथा 269.73 लाख की लागत से रामनगर-भंडारपानी-अमगढी-बोहराकोर्ट-ओखलढूगा-तल्लीसेठी-रतौडा- भुजान-विशालकोट-जैना-रिची बिल्लेख मोटर मार्ग के कच्चे भाग में पुनः निर्माण कार्य व 175.75 लाख से बिडारी से पोखराधार तक 3.2 किमी मोटर मार्ग के नवनिर्माण काय का शिलान्यास किया गया।

साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट व कोरोना सुरक्षा किट भी वितरित किये, जनसमस्याएं सुनीं व उनका मौके पर निस्तारण भी किया। उन्होंने तिवारी गांव में लगभग एक करोड़ की लागत की नलकूप निर्माण, राजकीय इंटर कॉलेज में 100 कुर्सी व 50 टेबल देने की घोषणा भी की। वहीं क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य ने कहा कि जल्द बेतालघाट के लोग रिखोली-हरीनगर से होते हुए नैनीताल पहुंच सकेंगे। इस मार्ग के बनने से बेतालघाट से नैनीताल की दूरी 30 किलोमीटर कम होगी। शिविर में बाल विकास विभाग द्वारा 2 महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया, समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न पेंशन योजनाओं के 25 फार्म वितरित किये गए, चिकित्सा विभाग द्वारा 110 लोगों का वैक्सीनेशन, 54 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जाँच (हीमोग्लोबिन, शुगर आदि), 10 व्यक्तियों की ओपीडी, 165 लोगो के कोविड-19 जाँच हेतु सैम्पलिंग की गई। शिविर में 49 लोगो के आधार कार्ड शुद्धिकरण एंव संशोधन आदि किया गया व नए आधार कार्ड भी बनाने की कार्यवाही की गई इसके साथ ही वन विभाग द्वारा तेजपत्ता, आंवला आदि के पौधों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा, नगर पालिका अध्यक्ष भवाली संजय वर्मा, ज्येष्ठ प्रमुख गिरधर सिह, प्रधान अर्जुन जलाल, प्रताप चन्द्र, क्षेत्र पंचायत सदस्य पुष्कर जलाल, जिला पंचायत सदस्य नंद किशोर, आशा आर्या, मंडल अध्यक्ष प्रताप बोरा, दीप रेखाडी, सुरेश जोशी, आशा आर्या, इन्दर बोरा, एस लाल, रमेश तिवारी, खुशाल हल्सी, बहादुर राम, दिनेश बिष्ट, प्रमोद पंत, आनन्द बल्लभ शास्त्री, पूरन बोहरा, बंशी बेलवाल, तारा भण्डारी के अलावा प्रभागीय वनाधिकारी दिनकर तिवारी, एसडीएम विनोद कुमार, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग जीवन सिह धर्मसत्तू, पेयजल निगम एनके गोयल, समाज कल्याण दीपांकर घिल्डियाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी बीएस भाकुनी के अलावा ग्रामीण उपस्थित रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : डीएम ने हल्द्वानी की जलभराव की समस्या के निदान को 10 लाख रुपए किए स्वीकृत

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 29 जून 2021। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने हल्द्वानी में वर्षाकाल के दौरान होने वाली जलभराव एवं निकासी की समस्या के संबंधित सम्बन्धित अधिकारियों को महत्वपूर्ण स्थायी यानी दीर्घकालीन तथा अस्थायी तथा तात्कालिक समाधान करने के लिए दिशा-निर्देश दिये हैं। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को 7.5 किमी लम्बी गौलावार मुख्य फीडर नहर तथा 15 किमी लम्बी लालकुऑ नहर सहित अन्य नहरों की तलीतोड़ सफाई हेतु 10 लाख रूपये की धनराशि आवंटित करते हुए सोमवार से प्राथमिकता के आधार पर सफाई का कार्य शुरू करने के निर्देश दिये।

बुधवार को मुख्यालय स्थित अपने शिविर कार्यालय में इस संबंध में बैठक लेते हुए श्री गर्ब्याल ने सिटी मजिस्ट्रेट तथा उप जिलाधिकारी को नालों की सफाई कार्य की मोनीटरिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने वॉकवे के पास पानी की उचित निकासी हेतु तत्काल अस्थायी समाधान करने तथा स्थायी समाधान हेतु तुरंत डीपीआर तैयार करने के निर्देश सिंचाई व लोनिवि के अधिकारियों को दिये। इसके अलावा उन्होंने नालों एवं नहरो को अवरुद्ध करने वाली जल संस्थान, बीएसएनएल सहित अन्य विभागों की लाइनों को चिन्हित कर तत्काल शिफ्ट करने एवं कालाढुंगी मार्ग पर भी पानी की उचित निकासी हेतु दिशा-निर्देश दिये।

इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री की घोषणा के अन्तर्गत उन्होंने मुख्यमंत्री की घोषणा के अंतर्गत इंदिरा नगर नाले की डीपीआर एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने, गोलापार एसटीपी प्लांट तक ड्रेनेज पहुॅचाने हेतु रेलवे से एनओसी के लिए रेलवे के उच्चाधिकारियों से तुरंत पत्राचार एवं वार्ता करने को भी कहा। इसके अलावा उन्होंने तीन पानी से नरीमन चौराहे तक की सड़क को सही कराने के लिए एनएचएआई के चेयरमैन एसएस संधू से दूरभाष पर वार्ता कर प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने का अनुरोध किया। बताया गया कि इस हेतु लोनिवि द्वारा लगभग 18 करोड़ रूपये की धनराशि का प्रस्ताव एनएचएआई को भेजा गया है। बैठक में एडीएम अशोक जोशी, एसई जल संस्थान विशाल सक्सेना, जल निगम ओमपाल सिंह,एबी काण्डपाल, तरुण कुमार,एके कटारिया, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : निर्माणाधीन मल्लीताल रिक्शा स्टेंड पर पानी का फव्वारा फूटने से मॉल रोड पर आवागमन प्रभावित, कार्यों पर भी उठ रहे सवाल…

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 16 जून 2021। जनपद मुख्यालय में पर्यटन विभाग द्वारा जिला योजना के तहत 30 लाख रुपयों से रिक्शा स्टैंड तल्लीताल व मल्लीताल का पारम्परिक-कुमाउनी शैली में पुनरुद्धार किया जा रहा है। बुधवार को नगर में हुई बारिश के दौरान इस कार्य के तहत पुराने तोड़े गए मल्लीताल रिक्शा स्टेंड के स्थान पर संभवतया कोई नाला अथवा बारिश का पानी भारी मात्रा में फव्वारे की तरह मॉल रोड पर फूट पड़ा। इससे वाहनांे एवं राहगीरों को मॉल रोड पर चलने में असुविधा हुई।
इधर नगरवासी नगर में मल्लीताल व तल्लीताल रिक्शा स्टेंडों के साथ ही मॉल रोड पर नगर पालिका पुस्तकालय के सामने के शौचालय को तोड़े जाने पर सवाल उठा रहे हैं, और मल्लीताल के पुराने रिक्शा स्टेंड में लगे पुराने मजबूत पत्थरों को खुर्द-बुर्द कर कमजोर पत्थर लगाने के आरोप भी लगा रहे हैं। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : नये-पारंपरिक शैली में नजर आएंगे नैनीताल के दो प्रमुख स्थल, विधायक ने किया शिलान्यास

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 11 जून 2021। जनपद मुख्यालय में पर्यटन विभाग द्वारा जिला योजना के तहत 30 लाख रुपयों से रिक्शा स्टैंड तल्लीताल व मल्लीताल का पारम्परिक-कुमाउनी शैली में पुनरुद्धार किया जाना है। शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य ने जनपद के मुख्य विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह भण्डरी तथा संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन की उपस्थिति में रिक्शा स्टैण्ड मल्लीताल का शिलान्यास कर इस कार्य का शुभारंभ किया। उल्लेखनीय है कि पर्वतीय नगरी होने व सीमित संख्या में रिक्शे होने के कारण सरोवरनगरी में नैनी झील के किनारे रिक्शे की सवारी का अपना अलग महत्व है, इसलिए यहां रिक्शा स्टेंड भी नगर की पहचान के प्रमुख स्थलों में गिने जाते हैं।
इस अवसर पर श्री आर्य ने कहा कि नैनीताल में भविष्य के पर्यटन की दृष्टि से और अधिक तैयारियां करने की जरूरत है। इसके लिए यहां जगह-जगह पर हाईटेक शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही पंगूट व रूसी गॉव में इन्क्वायरी बूथ सेंटर स्थापित कराए जा रहे हैं जो पर्यटकों, व्यापारियों, व्यवसायियों से समन्वय स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि पर्यटन नगरी के सौन्दर्यकरण एवं विकास में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी श्री भण्डारी ने बताया कि तल्लीताल तथा मल्लीताल रिक्शा स्टैंड का नवीनीकरण परम्परागत शैली में किया जा रहा है ताकि नैनीताल आने वाले पर्यटकों को उत्तराखण्ड की स्थापत्य कला एवं संस्कृति से परिचित कराया जा सके। इस दौरान जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़, अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा, सभासद मोहन नेगी, कैलाश रौतेला, मनोज जोशी के अलावा अरविंद पडियार, आनंद बिष्ट, दया किशन पोखरिया, जीवंती भट्ट आदि लोग उपस्थित रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : चमडिया-लोहाली मोटर मार्ग के डामरीकरण के लिए स्वीकृत हुए 3.54 करोड़ रुपए

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 01 जून 2021। भारत सरकार ने मंगलवार को नैनीताल विधानसभा के अंतर्गत विकासखंड रामगढ़ के चमडिया-लोहाली मोटर मार्ग पर पल्लाडाना से जौरासी के बीच दूसरे चरण में डामरीकरण के लिए तीन करोड़ 54 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की है। नैनीताल विधायक संजीव आर्य ने बताया कि इस सात किलोमीटर मार्ग का निर्माण 4 करोड़ 80 लाख की लागत से पूर्ण हो चुका है। इसके उपरांत दूसरे चरण में इस मार्ग पर डामरीकरण करने की स्वीकृति भी प्राप्त हो गई है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व सोमवार को केंद्र सरकार की ओर से फतेहपुर से बेल के बीच 10 किलोमीटर लंबी सड़क पर डामरीकरण करने के लिए 5.22 करोड़ रुपए हुए थे। इस प्रकार विधायक आर्य के प्रयासों से लगातार नैनीताल विधानसभा में नई सड़कों को स्वीकृति एवं डामरीकरण कर पक्का करने का सिलसिला जारी है।

यह भी पढ़ें : नैनीताल विधानसभा में पीएमएवीआई के तहत 60 लाख रुपए की पहली किस्त स्वीकृत…

-पाईप लाइनों व आंतरिक मार्गों के निर्माण के साथ स्वच्छता, स्ट्रीट लाईट तथा आंगनबाड़ी केंद्र के कार्य होंगे
डॉ.नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 29 मई 2021। नैनीताल विधानसभा क्षेत्र के विकास खंड बेतालघाट की तीन ग्राम पंचायत को मूलभूत आवश्यकताओं के विकास के लिए केंद्र सरकार की अनुसूचित जाति बहुल गांवों के लिए लागू प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत केन्द्रीय अंश व राज्यांश को मिला कर 60 लाख की पहली किस्त स्वीकृत कर दी गई है। इस धनराशि से पेयजल की पाईप लाइनों, स्वच्छता, स्ट्रीट लाईट तथा आंगनबाड़ी केंद्र के साथ ही आंतरिक मार्गों का निर्माण किया जाना है।
नैनीताल विधायक संजीव आर्य ने बताया कि बेतालघाट विकास खंड के ग्राम घोड़ियाँ हल्सौ, सिल्टोना, तथा तल्लागाव में कार्यदायी संस्था विकास खंड, उरेडा व जिला पंचायत राज को गांव की प्रथम मांग के अनुसार आगणन गठित किये जाने के निर्देश दिए गए थे। इस पर समाज कल्याण अधिकारी नैनीताल ने कार्य योजना तैयार कर समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य के पास अनुमोदन के लिए भेजी थी जिस पर श्री आर्य का अनुमोदन प्राप्त कर धनराशि की स्वीकृति प्राप्त कर ली गयी है। वहीं, ग्राम पंचायत घोड़ियाँ हल्सौ में विभिन्न आंतरिक मार्गों में सीसी नाली व दीवारों के निर्माण के लिए 13.44 लाख व ग्राम पंचायत में 40 सोलर लाईट हेतु 6.56 लाख तथा ग्राम पंचायत सिल्टोना में आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण हेतु 7 लाख व 27 स्ट्रीट लाईटों हेतु 4.50, विभिन्न आन्तरिक मार्गों के सुधारीकरण नाली निर्माण 7.95 लाख तथा प्राथमिक विद्यालय सिल्टोना में कम्प्यूटर के लिए 55 हजार तथा ग्राम पंचायत तल्लागांव के विभिन्न आन्तरिक मार्गों पर सीसी दीवारों व नाली निर्माण के कार्य के लिए 17 लाख व 18 स्ट्रीट लाईट के लिए 3 लाख की धनराशि स्वीकृति प्राप्त कर ली गयी है।

ज्योलीकोट के बकरखोड़ में पैदल पुल बनने से ग्रामीणों को राहत
नैनीताल। ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याएं छोटी होती हैं, और वह दूर हो जाएं तो राहत मिल जाती है। ज्योलीकोट के पास बकरखोड़ के ग्रामीण पास की नदी पर पुल न होने से परेशान थे। हर वर्ष नदी पर लकड़ी का कच्चा पुल बनाते थे, जो कि नदी में पानी आने पर बह जाता है। अब विधायक संजीव आर्य के प्रयासों से यहां 19.27 लाख रुपए की लागत से पैदल पुल बनकर तैयार हो गया है। इससे ग्रामीण खुश हैं।

यह भी पढ़ें : हरिद्वार, नैनीताल, बाजपुर को आईसीआईसीआई बैंक से 25-25 लाख के डायलिसिस सहित कई बड़े तोहफे मिलने की संभावना

नवीन समाचार, नैनीताल, 19 अप्रैल 2021। आईसीआईसीआई बैंक ने उत्तराखंड में सीएसआर यानी ‘कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी’ फंड के अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य तथा कौशल विकास के क्षेत्र में बड़े स्तर पर कार्य करने की इच्छा जताई है। इस कड़ी में के रीजनल हेड मनीष मल्होत्रा तथा उनकी टीम ने राज्य के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य तथा नैनीताल के विधायक संजीव आर्य से मुलाकात की। बताया गया है कि इस दौरान राज्य में 25-25 लाख रुपए की कीमत की दो अत्याधुनिक जर्मन तकनीक पर आधारित डायलिसिस मशीनें लगाने, राज्य के दर्जन भर जीर्ण-शीर्ण सरकारी विद्यालयों को गोद लेने एवं निर्बल वर्ग के युवाओं को आधुनिक उद्योगों की आवश्यकता का कौशल विकास देकर रोजगार दिलाने की योजना है। इस कड़ी में एक डायलिसिस हरिद्वार में लगनी तय है, जबकि एक को नैनीताल स्थित बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में लगाने पर विचार किया जा रहा है। इसके अलावा नैनीताल एवं बाजपुर विधानसभाओं के करीब एक दर्जन खस्ताहाल प्राथमिक विद्यालयों को आईसीआईसीआई बैंक गोद लेकर हर विद्यालय में करीब 2-3 लाख रुपए तक के कार्य कराएगा। इसी तरह दोनों विधानसभाओं के 30-40 युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिये जाने पर भी कमोबेश सहमति बन चुकी है। बताया गया है कि आईसीआईसीआई पिछले दो वर्षों में देहरादून जिले के करीब 600 युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण देने के साथ ही नौकरी भी दिला चुका है। क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य ने बताया कि इसके अलावा मुख्यालय में झील विकास पर भी बात हुई है। नौका चालकों के लिए शेड आदि भी बनाए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : 14 वर्ष बाद पूर्व विधायक का स्वप्न साकार करेंगे विधायक संजीव…

-पूर्व विधायक के पैतृक गांव को 2006 से लंबित सड़क के निर्माण के लिए राज्य सरकार से मिले 1.75 करोड़
नवीन समाचार, नैनीताल, 26 मार्च 2021। नैनीताल विधायक संजीव आर्य के प्रयासों से नैनीताल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विडारी-पोखराधार मोटर मार्ग के तीन किमी मोटर मार्ग के निर्माण के लिए शासन से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है। विधायक आर्य ने कहा कि इस मार्ग का निर्माण कर वह पूर्व विधायक खड़क सिंह बोहरा का सपना पूरा करेंगे। क्योंकि स्वर्गीय बोहरा ने इस मार्ग का स्वप्न देखा था। उन्होंने बताया कि इस मार्ग के बन जाने से जनपद के दूरस्थ बेतालघाट विकासखंड के ग्रामीण नैनीताल मुख्यालय से विनायक के रास्ते से सीधे जुड जाएंगे।
अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा ने बताया कि वर्ष 2006 में तत्कालीन विधानसभाध्यक्ष यशपाल आर्य के द्वारा तल्लीपाली-मल्लीपाली विडारी-पोखराधार मोटर मार्ग की पांच किमी की स्वीकृति प्रदान की थी। लेकिन वन भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया के कारण यह सड़क निर्माण रुका था। निरंतर प्रयास के बाद भारत सरकार के वन मंत्रालय से मोटर मार्ग की स्वीकृति प्राप्त हुई। लेकिन वन विभाग की स्वीकृति में देर होने के कारण स्वीकृत 90 लाख रुपए से पांच किमी के स्थान पर केवल दो किमी भाग ही मोटरमार्ग का निर्माण हो पाया। अब शासन ने सड़क निर्माण हेतु 1 करोड़ 75 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है, जिससे नैनीताल मुख्यालय से करीब बीस किमी की दूरी पर बसे नोनियाँ विनायक, रिखोली, दनखोरी, विडारी व चुलिया गांव सीधे मुख्यालय से जुड़ जाएंगे। उल्लेखनीय है कि इस मोटर मार्ग के बनने से पूर्व स्वर्गीय विधायक खड़क सिह बोहरा का पैतृक गाँव चुलिया भी सड़क मार्ग से जुड़ जाएगा।

यह भी पढ़ें : विधायक ने परखीं जिला महिला चिकित्सालय की व्यवस्थाएं, बताया क्यों रुका है ओपन एयर थियेटर का निर्माण

-वार्डों का निर्माण जल्द पूर्ण करने के दिए निर्देश
नवीन समाचार, नैनीताल, 21 मार्च 2021। क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य ने रविवार को मुख्यालय स्थित बीडी पांडे जिला महिला चिकित्सालय का दौरा किया और यहां निर्माणाधीन प्राइवेट वार्डों का निरीक्षण कर कार्यदाई संस्था व ठेकेदार को जल्द निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल में भर्ती रोगियों का हालचाल भी जाना तथा उन्हें चिकित्सालय में मिल रही सुविधाओं व हो रही असुविधाओं की जानकारी भी ली।
इस मौके पर श्री आर्य ने बताया कि वर्ष 2005 में पुराने प्राइवेट क्षतिग्रस्त वार्डों की जगह नया भवन निर्माण के प्रयास किये जा रहे थे, किंतु तब से उच्च न्यायालय से निर्माण कार्य करने पर रोक का कारण बताते हुए कुछ कॉलम बनने के बाद से निर्माण अवरुद्ध पड़ा था और तब स्वीकृत धनराशि भी कालातीत हो गई थी। अब जिला योजना के अंतर्गत 42 लाख रुपए से चरणबद्ध तरीके से इसका निर्माण प्रारंभ कर दिया गया है। पहले चरण में भूतल में हर कक्ष में शौचालयों युक्त सात वार्डों का निर्माण किया जा रहा है। आगे पहले तल में भी वार्डों का निर्माण किये जाने की योजना है। इस हेतु बीते वर्ष नए सिरे से निर्माण करने को लेकर टेंडर जारी किए गए। जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। निर्माणाधीन भवन में सात प्राइवेट वार्ड बनाए जाने हैं। जल्द कार्य पूरा कर मरीजों को इसका लाभ दिया जाएगा। इस मौके पर डॉ. एमएस दुग्ताल, अरविंद पडियार, भाजपा नगर अध्यक्ष आनंद बिष्ट, मोहित साह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

ओपन एयर थियेटर में कुछ बदलावों की वजह से काम रुका
नैनीताल। विधायक संजीव आर्य के प्रयासों से नगर के मल्लीताल स्थित बीएम शाह पार्क में ओपन एयर थियेटर के निर्माण का कार्य प्रारंभ होने के बाद रुक गया है। इस बारे में पूछे जाने पर विधायक आर्य ने बताया कि कार्य शुरू होने के बाद आये सुझावों के आधार पर कार्यदायी संस्था पेयजल निर्माण निगम से इसमें स्थान बढ़ाते हुए तथा छत व बाउंडरी वाल में बदलाव करते हुए नई ड्रॉइंग बनाने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि अब इसे कुमाउनी संस्कृति के अनुरूप बनाया जाएगा। नई ड्रॉइंग चार-पांच दिन में बनने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : विधायक ने किया क्षेत्र में विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण

-बसगांव के देवी मंदिर का सौंदर्यीकरण विधायक निधि से कराने की घोषणा, सोमवारी महाराज मंदिर में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य भी देखे
नवीन समाचार, नैनीताल, 19 मार्च 2021। नैनीताल विधायक संजीव आर्य शुक्रवार को विधानसभा के विकासखंड बेतालघाट के क्षेत्र भ्रमण पर रहे। इस दौरान उन्होंने वहां बसगांव स्थित देवी मंदिर चल रहे श्रीमद् देवीभागवत कथा का श्रवण भी किया और मंदिर का सौंदर्यीकरण विधायक निधि से कराने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने ग्राम सौनगांव में 20 लाख रुपए की लागत से स्वीकृत पंचायत घर का शिलान्यास भी किया। इस दौरान उन्होंने कीलाखेत में पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद भी किया तथा भतरौजखान में पार्टी कार्यकर्ता प्रदीप पंत के निवास पर उनकी माता व हल्दियानी मे नंद किशोर के घर जाकर उनके पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने सोमवारी महाराज शिव मंदिर में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य का भी स्थलीय निरीक्षण भी किया।
साथ ही उन्होंने लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में विकास खंड बेतालघाट के प्रधानों के साथ समीक्षा बैठक भी की। इस दौरान जहां पर माँग रखी गयी जिसका विधायक ने तत्काल निस्तारण किया। इस दौरान विधायक के साथ अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा, ज्येष्ठ प्रमुख गिरधर सिह, प्रताप सिंह बोहरा, खुशाल सिह हाल्सी, कुलवंत सिंह जलाल, यशपाल टंम्टा, कैलाश पंत, किशोर कुमार, विक्रम सिंह, आनंद बोहरा, गणेश जोशी, एलडी पंत, खीम सिह, दिनेश सिंह, नवीन पंत व शेखर फुलारा आदि साथ रहे।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड को आज मिले करोड़ों रुपए से बने राष्ट्रीय राज मार्ग और नई रेलगाड़ी का तोहफा

नवीन समाचार, देहरादून, 26 फरवरी 2021। उत्तराखंड को शुक्रवार को 5000 करोड़ से अधिक के तोहफे मिले। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 5400 करोड़ की लागत से 250 किलोमीटर लंबे सात राष्ट्रीय राजमार्गों का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। इनमें देहरादून-मुजफ्फरनगर-हरिद्वार तथा हरिद्वार से देहरादून व रुड़की से वाया भगवानपुर होते हुए देहरादून राष्ट्रीय मार्ग परियोजना भी शामिल हैं, जिनका उद्घाटन किया गया। इसके अलावा आज ही केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने राज्य में टनकपुर से संचालित टनकपुर-नई दिल्ली पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को नई दिल्ली में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उम्मीद की जा रही है कि यह रेल सेवा उत्तराखण्ड के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज हरिद्वार में 49.50 करोड़ रुपए की लागत से एलिवेटेड संरचना के तहत बनाए गए मायापुरी स्कैप चैनल और हरिद्वार-देहरादून के मध्य 989.32 करोड़ की लागत से तैयार 37.62 किलोमीटर फोरलेन हाईवे का भी लोकार्पण किया गया है। इसके अलावा यह भी बताया गया है कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय राज्य में 2000 वर्गफुट के क्षेत्र में पारम्परिक कला का पैवेलियन भी बनाएगा। जिसमें ऐपण, हस्तशिल्प उत्पाद, जड़ी बूटी, शहद आदि उत्पादों को बेचा जा सकेगा। उम्मीद की जा रही है कि इससे राज्य के हजारों-लाखों लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उम्मीद जताई है कि प्रदेश में सड़कों का जाल बिछने से लोगों को बहुत सुविधा होगी। चारधाम यात्रा रूट पर डबल लेन सड़क होने से श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के आसानी से धामों के दर्शन कर सकेंगे। साथ ही कुंभ नगरी हरिद्वार समेत रुद्रप्रयाग, केदारनाथ एवं बद्रीनाथ जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी और यातायात सुगम होगा। औद्योगिक क्षेत्र में व्यवसायिक वाहनों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि कुंभ से पहले सभी राजमार्ग का काम पूरा कर लिया जाएगा ताकि तीर्थ यात्रियों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़ें : 60 नाली भूमि पर बनेगा बहुउद्देश्यीय उपवन

नवीन समाचार, नैनीताल, 17 फरवरी 2021। जनपद के भीमताल विकास खंड के अंतर्गत ग्राम हैड़ियागांव में 60 नाली भूमि पर विशाल बहुउद्देश्यीय उपवन की स्थापना की जाएगी। ब्लॉक प्रमुख डा. हरीश बिष्ट ने बुधवार को विकास खंड मुख्यालय में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में यह जानकारी देते हुए बताया कि यह बहुउद्देश्यीय उपवन राज्य में अपनी तरह का अनूठा और मिसाल स्वरूप होगा। इससे भीमताल विकास खंड को एक नई पहचान मिलेगी एवं यह स्थानीय लोगों को आत्म निर्भर बनाने में भी बड़ी भूमिका निभाएगा। इस दौरान डा. बिष्ट ने मनरेगा योजना के तहत विकास खंड में हो रहे कार्यों की अधिकारियों के साथ समीक्षा भी की और योजनाओं के माध्यम से विकास योजनाओं को दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों से कार्यों को आम जनमानस तक पहुंचाने और धरातल पर जाकर कार्यों का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी दिनेश दिगारी, डा. दीपा लालवानी, डा. ममता जोशी, कमल जोशी, मुकेश पलड़िया, कृष्ण राघव, नवीन क्वीरा सहित अन्य अनेक लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : नैनीताल डीएम की बड़ी-नई पहल : दो गांवों के ग्रामीण सैलानियों को दिखाएंगे तारे, स्कूल-आंगनबाड़ी केंद्र बनेंगे ‘न्यूट्री गार्डन’

-नवनियुक्त डीएम धीराज गर्ब्याल ने जिला योजना की बैठक लेते हुए खींचा जनपद के विकास का खाका

नवीन समाचार, नैनीताल, 11 फरवरी 2021। जनपद के नवनियुक्त डीएम धीराज गर्ब्याल ने जिला योजना की बैठक लेते हुए अपनी सोच को अधिकारियों के समक्ष रखते जनपद के भावी विकास का खाका खींच दिया है। उन्होंने जनपद मुख्यालय स्थित एरीज यानी आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान के निकट स्थित ताकुला एवं एशिया की सबसे बड़ी 3.6 मीटर व्यास की दूरबीन के पास के गांव देवस्थल को ‘एस्ट्रो टूरिज्म’ के नये विचार के साथ मॉडल गांव के रूप में विकसित करने का इरादा जताया है। इसके लिए गांव में पर्वतीय शैली के भवन बनाए जाएंगे और ग्रामीणों को दूरबीन उपलब्ध कराई जाएंगी, जिनसे ग्रामीण यहां आने वाले सैलानियों को खुले, साफ, धूल एवं रोशनियों के प्रदूषण मुक्त आसमान में नजर आने वाले सितारों का दीदार कराएंगे। इस हेतु जिला पर्यटन विकास अधिकारी को प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है।
विकास भवन सभागार में जिला योजना की समीक्षा बैठक लेते हुऐ डीएम श्री गर्ब्याल ने इसके अतिरिक्त जनपद में सेब उद्यान विकसित करने पर विशेष ध्यान देने की बात कही। इस हेतु मुख्य उद्यान अधिकारी को सेब की नर्सरी तैयार करने को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि इच्छुक किसानों को प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने जनपद में युवाओं को वुडस्टॉक संस्थान से पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण दिलाकर स्वरोजगार से जोड़ने की बात भी कही। इसके अलावा उन्होंने जनपद के विकासखण्ड धारी व ओखलकांडा क्षेत्र में पशुओं के लिए कृ़ित्रम गर्भाधान की व्यवस्था कर पशुओं की नस्ल सुधार कर आजीविका बढ़ाने, हर विकासखंड के दस प्राथमिक विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों को ‘न्यूट्री गार्डन’ के रूप में रूपांतरित करने, बेतालघाट क्षेत्र में मसालों की प्रोसेसिंग यूनिट बनाने, मैदानी क्षेत्रों में मछली उत्पादन हेतु तालाब बनाने हेतु काश्तकारों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने के निर्देश भी दिये। इसके अलावा उन्होंने लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के निर्देश देते हुए सभी विभागीय कार्यालयों में ऐपण के डिजाइन युक्त नाम पट्टिकाएं लगाने के निर्देश भी दिये। बैठक मेे सीडीओ नरेंद्र सिंह भंडारी, डीएफओ टीआर बिजूलाल, सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी, परियोजना निदेशक अजय सिंह, डीडीओ रमा गोस्वामी, एपीडी संगीता आर्य, सीईओ केके गुप्ता, सीवीओ डी कुमार, भारती जोशी, डॉ पीएस भण्डारी, विपिन कुमार व अरविन्द गौड़ सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

विकास की खुली पोल, 11 माह में सिर्फ 67 फीसदी कार्य ही हुए
नैनीताल। समीक्षा के दौरान जनपद में हुए विकास की पोल भी खुली। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एलएम जोशी ने बताया कि जिला योजना के अन्तर्गत जनपद को अवमुक्त हुए 42 करोड़, 32 लाख, 76 हजार रुपयों में से विभागों के द्वारा 28 करोड़, 60 लाख रुपये यानी मात्र 67.58 फीसद ही व्यय किये गये हैं। इस पर डीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों को कार्यो में तेजी लाकर निर्धारित समय अवधि में व्यय करने के निर्देश दिये। साथ ही साफ किया कि कार्यों का वित्तीय ही नहीं, भौतिक सत्यापन भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : आजादी के बाद पहली बार 5 किमी पैदल चलकर पहुंचे जनप्रतिनिधि, ग्रामीणों में समस्याओं के समाधान का विश्वास

नवीन समाचार, नैनीताल, 18 जनवरी 2021। जनपद के विकास खण्ड बेतालघाट के सुदूरवर्ती गावों के ग्रामीणों की वर्षो पुरानी मांगो को गम्भीरता से लेकर विधायक संजीव आर्या के सुझाव पर सोमवार को राज्य मंत्री पीसी गोरखा व विधायक प्रतिनिधि खुशाल हाल्सी ने कार्यकर्ताओं के साथ पाँच किमी पैदल चलकर चौडा, हमकोट, तिमिला डिक्की, तिमिल खोला, सेमलखेत, चड्यूला आदि गावों में घर-घर जाकर ग्रामीणों से भैंट की तथा उनकी समस्यायें सुनी। इस अवसर पर ग्रामीणों क्षेत्र की महिलाओं ने आजादी के बाद पहली बार अपने क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों का काफिला देखकर हर्ष व्यक्त किया और विश्वास जताया कि अब उनकी समस्याओं का समाधान हो पायेगा। इस दौरान सेमलखेत व हमकोट के ग्रामीणों ने एक सुर में मोटर मार्ग की माँग रखी, वहीं चौडा व हमकोट के ग्रामीणों ने पेयजल की व्यवस्था का प्राथमिकता से समाधान करने का अनुरोध किया। इस पर श्री गोरखा ने शीघ्र उचित समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर यशपाल आर्या, डॉ. कुलवंत सिंह जलाल, धीरज सिह, मोहित बिष्ट, प्रधान कुंदन नेगी व रोहित तिवारी, कैलाश पंत, जगदीश नाथ, महेंद्र कुमार, कुलदीप, ठाकुर सिंह, फकीर सिंह, दीपक गोस्वामी, राम सिंह, हीरा सिह, सोनू सिंह, बालम सिह, बची सिह, संजय कुमार, पूरन सिंह व कुलदीप कुमार आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : राज्य में विकास कार्यों के लिए खुला पिटारा: 198 सड़कों और 45 पुलों के निर्माण के लिए 90 करोड़ रुपये की किस्त जारी

नवीन समाचार, नैनीताल, 07 जनवरी 2021। उत्तराखंड शासन ने राज्य में 198 सड़कों और 45 पुलों के निर्माण के लिए नाबार्ड वित्त पोषित योजना के तहत 90 करोड़ रुपये की एक और किस्त जारी कर दी है। सचिव लोनिवि आरके सुधांशु ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
आदेश के मुताबिक इस योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष में अब तक कुल 241.64 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। इस धनराशि के जारी होने से ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों और पुलों के निर्माण में तेजी आएगी। राज्य में नाबार्ड योजना के तहत फेज 20 से फेज 26 तक की कुल 660 योजनाओं के लिए 2090.85 करोड़ का ऋण मंजूर है। इसके सापेक्ष अब तक 430 योजनाओं का कार्य पूरा हो गया है। चालू वित्तीय वर्ष के प्रारंभ में कुल 28 स्लो मूविंग प्रोजेक्ट थे, जिनमें तेजी लाई गई। वर्तमान में केवल 10 स्लो मूविंग प्रोजेक्ट शेष रह गए हैं, जिन्हें तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
बताया गया है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर कई विधानसभा क्षेत्रों में नई सड़कों के निर्माण और पुरानी सड़कों की मरम्मत कार्यों के लिए धनराशि जारी हुई। राज्य योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र लैंसडौन के नैनीडांडा ब्लाक की ग्राम मोरगढ़ से कफलटंडा मोटर मार्ग के निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गई। इस सड़क के लिए पहले 22.24 लाख की स्वीकृति दी गई है। लैंसडौन विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री की घोषणाओं सहित 31.62 करोड़ के कार्यों को स्वीकृति दी जा चुकी है। वहीं ग्राम मोरगढ़-कफलटंडा मोटर मार्ग के लिए 22.24 लाख की स्वीकृति के बाद विधानसभा क्षेत्र के तहत 31.85 करोड़ की मंजूरियां दी जा चुकी हैं। खटीमा विस क्षेत्र में दूसरे चरण के एक और टीएसपी के तहत दूसरे चरण के दो कार्यों के लिए 1.42 करोड़ की स्वीकृतियां दी गई हैं। कालापुल से झनकईया तक मार्ग के डामरीकरण कार्य की स्वीकृति दी है। इस निर्माण के दूसरे चरण के लिए 85.10 लाख की स्वीकृति के साथ ही धनराशि की स्वीकृति दी गई है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र नानकमत्ता के तहत ग्राम देवीपुरा से ज्ञानपुर गोढ़ी मोटरमार्ग व 60 मीटर स्पान आरसीसी पीएससी गार्डर पुल के लिए दूसरे चरण के निर्माण कार्य के लिए 5.81 करोड़ मंजूर हुए। नानकमत्ता विधानसभा क्षेत्र में सीएम की घोषणाओं सहित अब तक कुल 50.97 करोड़ की स्वीकृतियां हुईं हैं। पुरोला विधानसभा क्षेत्र के तहत गढ़ अंबेडकर हल्का वाहन मार्ग का पक्की सड़क बनाने के लिए, देहरादून के कैंट विधानसभा क्षेत्र के तहत अनुराग चौक से सीमाद्वार व अनुराग चौक से शहीद विवेक गुप्ता चौक तक अन्य आंतरिक मार्गों के सुधारीकरण के लिए धनराशि जारी की गई। इसके अलावा राज्य योजना के तहत राजभवन में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए भी धनराशि जारी हुई। इसके तहत राजभवन में इलेक्ट्रो मैकेनिकल रोड बैरियर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं। केंद्रीय सड़क निधि योजना के तहत पिरान कलियर से रामपुर चुंगी मंडी से ग्राम नागल होते हुए बाईपास सड़क व 300 मीटर स्पान पुल का निर्माण कार्य के लिए 5.21 करोड़ जारी करने का प्रस्ताव मंजूर किया गया है। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के लिए दो निर्माण कार्यों के लिए धनराशि जारी की गई।

यह भी पढ़ें : ऐतिहासिक रैमजे रोड का होगा 98.72 लाख से जीर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण…

नवीन समाचार, नैनीताल, 15 दिसम्बर 2020। डीएम सविन बंसल ने जिला मुख्यालय में तल्लीताल बाजार से जिला कलक्ट्रेट, जिला जजी, पुलिस लाईन एवं एसएसपी कार्यालय को जाने वाले पैदल मार्ग-ऐतिहासिक रैमजे रोड को दुरुस्त एवं सुंदर बनाने के लिए इसके निर्माण एवं सौंदर्यीकरण हेतु 98.72 लाख की धनराशि जिला स्तर से जारी कर दी है। मंगलवार की सुबह डीएम बंसल ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ इस क्षेत्र का मौका मुआयना किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने ने बताया कि इस पैदल मार्ग का जीर्णोद्धार कुमाउनी शैली में किया जायेगा। पूरे मार्ग में उच्च क्वालिटी की टाइल लगाई जाएंगी एवं सड़क के दोनों ओर दीवारों की मरम्मत करा कर उन पर पेंटिंग तथा कुमाउनी संस्कृति पर आधारित म्यूरल्स भी लगाये जायेंगे। इसके साथ ही पूरे रास्ते को स्ट्रीट लाइटों के जरिये प्रकाशमान भी किया जायेगा। साथ ही खयाल रखा जाएगा कि इस तीक्ष्ण ढलान वाले मार्ग में पाले एवं बर्फ में लोग फिसलने न पाएं। निरीक्षण के दौरान एसडीएम विनोद कुमार, एएसपी राजीव मोहन, पुलिस उपाधीक्षक विजय थापा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़, अधिशासी अभियंता जल संस्थान संतोष उपाध्याय एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : विधायक संजीव ने कहा, लोग पानी के बड़े बिल न चुकाएं, बिलों का होगा सुधार, खींचा नैनीताल के विकास का खाका…

नवीन समाचार, नैनीताल, 10 दिसम्बर 2020। विधायक संजीव आर्य ने बृहस्पतिवार को तल्लीताल व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नगर के लिए अपनी योजनाओं का खाका पेश किया। उन्होंने स्वीकारा कि 80 करोड़ की लागत से नगर में पेयजल निगम द्वारा बनाई गई पेयजल लाइनें त्रुटिपूर्ण हैं। साथ ही इनके बारे में इन्हें संचालित कर रहे जल संस्थान को कोई जानकारी नहीं है। निगम द्वारा घरों में लगाए पेयजल मीटर पंप के चलने के साथ ही चलने लगते हैं, इसलिए मीटरों की रीडिंग अधिक आ रही है। उन्होंने नगर वासियों से कहा कि वे सामान्य तौर पर आने वाले बिलों का ही भुगतान करें। अधिक आ रहे बिलों की गलतियों का शीघ्र सुधार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस हेतु कुमाऊं मंडलायुक्त के स्तर से एक समिति भी बनी है।
वहीं नगर के कृष्णापुर के लिए सड़क के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि एरीज-ऑब्जरवेटरी से ग्राम चड़ता होते हुए सड़क को प्रथम चरण की स्वीकृति मिल गई है। आगे वनाच्छादित क्षेत्र में सड़क निर्माण हेतु स्वीकृति अपेक्षित है। पार्किंग के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सूखाताल में 68 लाख से 200 वाहनों और नारायण नगर में 24 बीघा भूमि पर करीब 400-500 गाड़ियां खड़ी करने का अगले सीजन यानी मार्च-अप्रैल 2020 तक प्रबंध कर लिया जाएगा। वहां बिजली व शौचालयों का प्रबंध किया जा रहा है। बताया कि फांसी गधेरा में प्राधिकरण के जरिए पार्किंग विकसित की जा रही है। इसके अलावा उन्होंने तल्लीताल में पार्किंग के लिए नगर पालिका से स्वीकृति लेने का प्रयास किए जाने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने एसटीपी यानी सीवर ट्रीटमेंट प्लांट को नगर की सबसे बड़ी समस्या बताया। उन्होंने नए वर्ष में नगर में 110 करोड़ रुपए की लागत से सीवर की समस्या का समाधान कर लेने का भरोसा भी जताया। उन्हांेने बिन मांगे तल्लीताल बाजार स्थित नव ज्योति क्लब में छोटे सार्वजनिक कार्यों के लिए टिनशेड बनाने के लिए आवश्यक धनराशि देने की घोषणा भी की।

यह भी पढ़ें : खुशखबरी नैनीताल: राज्य के इकलौते आश्रम पद्धति विद्यालय को छात्रावास के लिए 1.71 करोड़ स्वीकृत

-समाज कल्याण विभाग से संचालित इस विद्यालय में राज्य भर के बच्चे पढ़ते हैं
-छात्रावास न होने से अभी छात्रों को कक्षा कक्षों में ही सोना पड़ता है
नवीन समाचार, नैनीताल, 28 नवम्बर 2020। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बेतालघाट के छात्रावास व सड़क निर्माण के लिए शासन से 1 करोड़ 71 लाख रुपए की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गयी है। शनिवार को समाज कल्याण सचिव एल फनई के हस्ताक्षर से जारी शासनादेश के अनुसार इसमें से 69 लाख की धनराशि अवमुक्त भी कर दी गयी है।
जानकारी देते हुए अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा ने बताया कि समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य को विधायक संजीव आर्य द्वारा बेतालघाट आगमन के दौरान राजकीय आश्रम विद्यालय बेतालघाट का दौरा कराया था। इस दौरान विद्यालय में बच्चे कक्षा कक्षों में सोते हुए पाये गये थे। इस पर विधायक संजीव आर्य के अनुरोध पर समाज कल्याण मंत्री ने मंडी समिति के अधिकारियों को मौके से ही आगणन गठित करने के निर्देश दिये थे। इस पर अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए मौके का निरीक्षण कर सभी औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए आंगणन शासन को प्रेषित कर दिया था। विधायक संजीव आर्य ने बताया कि समाज कल्याण विभाग से संचालित यह पूरे प्रदेश का एक मात्र विद्यालय है। यहां गरीब तबके के पूरे प्रदेश से बच्चे आवासीय परिसर में रह कर हाईस्कूल तक अध्ययन करते हैं। समाज कल्याण विभाग यहां बच्चों को भोजन, किताबें, कपडे़, दवाएं आदि समस्त संसाधन उपलब्ध कराता है। अब तक रहने के लिए कोई संसाधन नही होने के कारण बच्चों को कक्षा कक्षों में ही रहना-सोना पडता था। धनराशि स्वीकृत व अवमुक्त होने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बीआर कालाकोटी सहित पीसी गोरखा, खुशाल हाल्सी, शेखर चंद्र, दलीप सिंह, प्रताप सिंह, मंजू पंत, एलडी पंत, कीर्ति बल्लभ, संजय कुमार, माया बोहरा, सीमा तिवारी, राजेंद्र सिह प्रदीप पंत, नंदकिशोर, प्रमोद जोशी, आशा आर्य, मंजू, दीवानी राम, डा. कुलवंत सिंह व महेंद्र कुमार आदि क्षेत्रीय लोगों ने समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य का आभार व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें : जब ग्रामीण महिला ने मंत्री के उपकारों के लिए कुमाउनी में गाया गीत, दी दुवाएं…

नवीन समाचार, नैनीताल, 22 नवम्बर 2020। देना उसे चाहिए जिसे आपके दिए हुए की सर्वाधिक जरूरत हो। इसी सिद्धांत पर सरकारें अंतिम पायदान के व्यक्ति को योजनाओं को लाभ पहुंचाने का दावा करती हैं, परंतु लाभ पहुंचा पाती हैं या नहीं, इसका कभी भी सही मूल्यांकन नहीं हो पाता। क्योंकि जो वास्तविक जरूरतमंद होते हैं वे ना ही अपनी जरूरत सही से बता पाते हैं, और ना ही मिल जाने पर अपनी खुशी के ही ऐसे उजागर कर पाते हैं कि देने वाले को उसका पता चले। लेकिन शनिवार को बेतालघाट में प्रदेश के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य व उनके पुत्र विधायक संजीव आर्य ने जब आठ करोड़ रुपए की योजनाएं क्षेत्र वासियों को दीं तो उस कार्यक्रम में क्षेत्र के गांव हल्दयानी की एक ग्रामीण महिला की मूक जबान कुमाउनी गीत के रूप में अनायास ही फूट पड़ी। उसे भीड़ के बीच किसी ने गुनगुनाते सुना तो उसे मंच पर ले आया गया, और माइक उसके हाथ में दे दिया गया। इस दौरान उसने बताया कि कैसे जनप्रतिनिधि चाहें तो जनता के दिल में हमेशा के लिए जगह बना सकते हैं। इस दौरान मंत्री यशपाल आर्य भी भावुक हुए बिना नहीं रह पाए। उन्होंने कहा, वह कहीं भी रहते हैं लेकिन बेतालघाट हमेशा उनके दिल में रहता है। आज वह जो कुछ भी हैं, बेतालघाट वासियों के प्रेम, स्नेह की वजह से ही हैं।
देखें ग्रामीण महिला की अभिव्यक्ति:

यह भी पढ़ें : नौकुचियाताल व नल दमयंती ताल में सौंदर्यीकरण कार्यों के लिए स्वीकृत हुए 76.98 लाख रुपए

नवीन समाचार, नैनीताल, 30 अक्टूबर 2020। नैनीताल विधानसभा के विकासखंड भीमताल के पौराणिक नल दमयंती ताल के संरक्षण एवं सौंदर्यकरण हेतु 37 लाख 50 हजार की धनराशि स्वीकृति प्रदान की गयी है। स्थानीय विधायक संजीव आर्य ने बताया कि इन कार्यों के लिए निविदाएँ आमंत्रित कर ली गयी हैं। इस पर जल्द कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य के तहत नल दमयंती ताल के पास आउटडोर जिम के उपकरण भी लगाए जाएंगे। उन्होंने इन कार्यों की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार जताया है।
उल्लेखनीय है कि इसके अलावा नगर पंचायत भीमताल के वार्ड संख्या 4 नौकुचियाताल में शिव मंदिर पार्क के सौंदर्यीकरण तथा आउटडोर जिम उपकरण लगाने के कार्यों को भी स्वीकृति मिली है। और दोनों कार्यों के लिए कुल मिलाकर 76.98 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं, एवं इन कार्यों के लिए निविदा भी जारी हो गई है।

यह भी पढ़ें : नैनीताल एडीबी द्वारा किये जा रहे कार्यों का ‘थर्ड पार्टी ऑडिट’ होगा

-डीएम सविन बंसल ने किया एडीबी पर्यटन एवं लोनिवि द्वारा मुख्यालय में किये जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण

नवीन समाचार, नैनीताल, 05 अक्टूबर 2020। जनपद के जिलाधिकारी सविन बंसल ने सोमवार को नैनीताल शहर में एडीबी पर्यटन द्वारा लगभग 10.50 करोड़ रुपए की लागत से नैनी झील के चारों ओर की जा रही सुंदर फैन्सी लाईटिंग व्यवस्था, कैनेडी पार्क में टाईलिंग व रैलिंग के सौन्दर्यीकरण, दुर्गा साह पुस्तकालय के पुर्ननिर्माण एवं सौन्दर्यकरण तथा झील की क्षतिग्रस्त दीवारों की मरम्मत तथा चर्च आदि हैरीटेज भवनों के सौन्दर्यकरण कार्यों के साथ ही लोनिवि द्वारा क्षतिग्रस्त लोवर माल रोड के सुदृढीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एडीबी पर्यटन के अभियंता एचसी शर्मा को लगभग 3.50 करोड़ के कार्यों को अक्टूबर माह के अंत तक पूर्ण कर नगरपालिका को हस्तगत करने तथा उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों का ‘थर्ड पार्टी ऑडिट’ कराने के उपरान्त ही भुगतान कराने के निर्देश दिये। उन्होंने क्षतिग्रस्त लोवर मालरोड के स्वयं उनके द्वारा स्वीकृत 82 लाख रुपए से किये जा रहे कार्य को अतिमहत्वपूर्ण बताते हुए इसकी गुणवत्ता व समयबद्धता पर विशेष ध्यान देने को भी कहा। उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा मुख्यालय स्थित ओपन एअर थैटर का सौन्दर्यीकरण का कार्य भी शीघ्र किया जायेगा। साथ ही शहर में सुन्दर म्यूरल पेंटिंग एवं सूचना वाले सुंदर साईनेज भी लगाये जायेंगे। निरीक्षण के दौरान एसडीएम विनोद कुमार, अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि रणजीत रावत, अधिशासी अभियंता दीपक गुप्ता, पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय थापा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अशोक कुमार वर्मा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़ आदि अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : सुखद समाचार : सांसद ने किया मल्टी स्पेशलिटी बस सहित सड़क 479 लाख की सड़क का शिलान्यास

-भवाली, रामगढ़, प्यूड़ा, नथुवाखान व मौना में जनता व कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

नवीन समाचार, नैनीताल, 02 अक्टूबर 2020। सांसद अजय भट्ट ने शनिवार को जनपद के रामगढ़ ब्लॉक में विकास योजनाओं सहित सड़क व मल्टी स्पेशलिटी वैन एवं 4 करोड़ 79.17 लाख से रामगढ़ ब्लॉक में ओड़ाखान-दाड़िमा-पश्यापानी-कशियालेख-भटेलिया से धारी ब्लॉक को जोड़ने वाली सड़क में डामरीकरण कार्य का शुभारंभ किया। सांसद अजय भट्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनी इस 12 किमी लंबी सड़क में डामरीकरण करने की मांग लंबे समय से चल रही थी। वही रामगढ़ ब्लॉक के ही प्यूड़ा में सांसद भट्ट ने आरोही संस्था की मल्टी स्पेशलिटी बस का शुभारंभ किया जिसमें गर्भवती महिलाओं की सहित सभी प्रकार की अन्य जांचें बेहद कम दरों पर की जायेंगी। बताया गया कि बस में अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, ईसीजी लैब सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। सांसद ने मल्टी स्पेशियलिटी बस को क्षेत्र के लिए वरदान बताया व आरोही संस्था की प्रशंसा कर हर संभव सहायता का आश्वासन संस्था को दिया।
इस दौरान सांसद ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले होनहार छात्रों को सांसद ने मेडल देकर सम्मानित भी किया। इस दौरान विधायक संजीव आर्य ने आरोही संस्था के कार्यो की सराहना की। विधायक राम सिंह कैड़ा ने सांसद भट्ट से मानकों का सरलीकरण करते हुवे स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग की। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, मंडी समिति के अध्यक्ष मनोज साह, कुंदन चिलवाल, प्रकाश आर्य, शिवांशु जोशी, पीसी गोरखा, आरोही संस्था के अध्यक्ष डॉ. कर्नल चंद्रशेखर पंत, डॉ. पंकज तिवारी, ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट, आशा रानी, पूरन मेहरा, गोपाल रावत, राकेश नैनवाल, रमेश सुयाल, दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा, वीरेंद्र आर्य व भुवन आर्य सहित ग्रामीण क्षेत्रों से आये प्रधान व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : विधायक आर्य ने किया साढे़ तीन करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

नवीन समाचार, नैनीताल, 31 अगस्त 2020। स्थानीय विधायक संजीव आर्य ने सोमवार को नैनीताल विधानसभा के बेतालघाट विकासखंड में दो करोड़ 80 लाख की लागत से प्रस्तावित नोनिया विनायक रिखोली मोटर मार्ग एवं 80 लाख रुपए से ओड़ाबासोट में प्रस्तावित पेयजल लाइन का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने जूनियर हाईस्कूल ओड़ावास्कोट में 2.80 लाख रुपए से निर्मित सुरक्षा दीवार व मुख्य द्वार का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर श्री आर्य ने विधानसभा की जनता की समस्याओं का हर संभव समाधान करने की बात भी कही।
इस अवसर पर दर्जा राज्य मं़त्री अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा, भाजपा के मंडल अध्यक्ष प्रताप बोहरा, उपाध्यक्ष सीमा तिवारी व विजय कुमार, जिला पंचायत सदस्य आशा देवी व अंकित शाह, प्रधान सीमा आर्या, क्षेत्र पंचायत सदस्य पुष्कर जलाल, प्रधान मल्लागाव अर्जुन जलाल, विधायक प्रतिनिधि खुशाल हाल्सी, मंडल मंत्री कैलाश आर्या, दीप रेखाडी, नवीन कश्मीरा व भूमि दानदाता वीर राम आदि कई लोग मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें : सड़क कटान से पहले ही डामरीकरण के लिए भी 7 करोड़ रुपए स्वीकृत

नवीन समाचार, नैनीताल, 24 अगस्त 2020। विधायक संजीव आर्य के प्रयासों से नैनीताल विधानसभा के विकासखंड बेतालघाट में लोहाली से थुवा ब्लॉक तक कट रही 12.89 किलोमीटर मोटर मार्ग के डामरीकरण के लिए 6 करोड़ 97 लाख रुपए की वित्तीय एवं स्वीकृत प्राप्त हो गई है। विधायक आर्य ने बताया कि जल्द पहले चरण में रोड कटान का कार्य पूरा होने पर इस सड़क पर दूसरे चरण के कार्य शुरू कर दिये जाएंगे।

यह भी पढ़ें : डीएम के प्रयासों से 10 वर्ष बाद फिर जगी गांव को सड़क निर्माण की उम्मीद, विधायक के प्रयासों से पानी को मिले 50 लाख

नवीन समाचार, नैनीताल, 14 मार्च 2020। जनसमस्याआंे के प्रति संवेदनशील जनपद के युवा जिलाधिकारी सविन बंसल के प्रयासों से जनपद के दूरस्थ बिरसिंग्या गांव के लिए एक दशक बाद सड़क बनने की आस फिर जग गई है। डीएम बंसल ने गत दिनों इस गांव के भ्रमण एवं रात्रि चौपाल लगाने के दौरान ग्रामीण वृद्धजनों द्वारा रखी गई सड़क की समस्या को समझते हुए अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुये इस सड़क के लिए राज्य सेक्टर से निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी है तथा मोटर मार्ग के सर्वे तथा डीपीआर के लिए 70 लाख की धनराशि भी स्वीकृत कर दी है।
बताया गया है कि बगडवार बैंड से दूनी-बिरसिंग्या मोटर मार्ग के लिए वर्ष 2010-11 की जिला योजना के अंतर्गत इस सड़क के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हुई थी। लेकिन जिला योजना मे धनराशि उपलब्ध ना होने के कारण इसे जिला योजना से निरस्त कर दिया गया था। लिहाजा 10 वर्ष से इस सड़क का निर्माण लंबित था।

ज्योलीकोट की पेयजल समस्या के समाधान को स्वीकृत हुए 50 लाख
नैनीताल। नैनीताल विधानसभा के ज्योलीकोट क्षेत्र की पेयजल समस्या के समाधान के लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से 50 लाख रुपए की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो गई हैं। विधायक संजीव आर्य ने बताया कि इस धनराशि से क्षेत्र के लिए कार्यदायी संस्था जल संस्थान के द्वारा नई पेयजल लाइन एवं 100 किलो लीटर क्षमता के आरसीसी टैंक का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने इस हेतु काबीना मंत्री यशपाल आर्य का आभार जताया है।

यह भी पढ़ें : नैनीताल की पेयजल व सीवर व्यवस्था के लिए एचपीसी से स्वीकृत हुए डेढ़ सौ करोड़ रुपए

-एडीबी के ऋणों से होगा निर्माण, पूरे शहर के सभी वार्डाें में बिछेगी सीवर लाइन, हर घर जुड़ेगा सीवर लाइन से

नवीन समाचार, नैनीताल, 2 मार्च 2020। स्थानीय विधायक संजीव आर्य के प्रयासों से नैनीताल शहर की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था एवं सीवर संबंधी कार्यों के लिए एचपीसी यानी मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली हाईपावर कमेटी से 21.12 मिलियन डॉलर यानी 147.85 करोड़ रुपए की योजना स्वीकृत हुई है। विधायक संजीव आर्य ने बताया कि एडीबी के ऋणों से यूयूएसडीए के द्वारा नैनीताल शहर की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के लिए 52.79 करोड़ एवं एवं सीवर संबंधी कार्यों के लिए 110.21 करोड़ रुपए यानी कुल 163 करोड़ रुपए की कार्ययोजना को बीते वर्ष 21 जून को टीएससी से स्वीकृति मिल गई थी।
इधर नैनीताल शहर की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के लिए एचपीसी से 46.29 करोड़ एवं सीवर संबंधी कार्यों के लिए 101.56 यानी कुल 147.85 करोड़ रुपए स्वीकृत हो गए हैं। इसके बाद इन योजनाओं की पूर्ण रूप से स्वीकृति महज औपचारिकता ही होगी। योजना के तहत नगर की पेयजल व्यवस्था में अगले पांच वर्ष की जरूरतों के लिए स्काडा आधारित ऑटोमेशन सिस्टम लगाया जाएगा, जबकि सीवर व्यवस्था में सुधार के लिए नगर पालिका क्षेत्र में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट और नई लाइनें बनाने सहित अन्य कार्य किए जाएंगे। विधायक संजीव आर्य ने बताया कि योजना के तहत पूरे शहर के सभी वार्डाें में सीवर लाइनें बिछेंगी और हर घर इन सीवर लाइनों से जुड़ेगा और पूरे शहर का सीवररूसी बाइपास पर बनने वाले सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में जाएगा, जहां सीवर को ट्रीटमेंट कर साफ पानी के रूप में नीचे नदी में छोड़ दिया जाएगा। उन्होंने साथ ही विश्वास दिलाया कि इस योजना के बाद नैनी झील में सीवर बिल्कुल भी नहीं जा पाएगी, जैसा कि वर्तमान में अक्सर बारिश के दौरान सीवर लाइनों के उफनने से होता है। साथ ही नगर के होटल व्यवसायियों के सिर से अपना एसटीपी बनाने अन्यथा होटल बंद करने की लटकी हुई तलवार भी हट जाएगी।

यह भी पढ़ें : विधायक ने किया सवा करोड़ से बनने वाली सड़क के कटान का शुभारंभ, राज्य मंत्री ने उठाई नई रेल लाइन की मांग

-विधायक ने कहा हर गांव को सड़क से जोड़ने व पानी पहुंचाने की है योजना

क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य ने दर्जा राज्य मंत्री अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा के साथ 1.25 करोड़ की लागत से बनने वाली सडक का विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर श्री आर्य ने कहा कि उनकी कोशिश अपनी विधानसभा के हर गांव को सड़क से जोड़ने और पानी पानी पहुंचाने की है।
उन्होंने कहा कि वह खलाड गांव के साथ ही सकदीना, तड़ी, जिनोली व फड़िका गांवों को भी सड़क से जोडने के लिए प्रयास कर रहे हैं। उनकी विधानसभा के हर गाँव तक पानी पहुंचाने के लिए भी वे कार्य कर रहे हैं। इसके लिए पर्याप्त धनराशि की व्यवस्था कर ली गयी हैं। वहीं अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा ने कहा कि संजीव अपनी विधानसभा में जहाँ भी जाते है वहां अपना वादा पूरा करते हैं। उनके प्रयासों से बेतालघाट का चहुमुखी विकास हो रहा है। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख आनंदी देवी, दोनों मंडलों के मंडल अध्यक्ष प्रताप बोहरा व रमेश सुयाल, नीरज बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य आशा देवी, अंकित साह, ग्राम प्रधान नीरू बधान, त्रिभुवन सिंह, कन्नू गोस्वामी, क्षेत्र पंचायत सदस्य पुष्कर सिंह जलाल, केशव आर्य, पंकज बिष्ट, खुशाल हालशी, विक्रम बोहरा, आनन्द बोहरा, सुरेश जोशी, नीतीश बिष्ट, नीरज रैकुनी, विनोद पांडे, प्रमोद पन्त, संदीप बधानी, गोधन बर्गली, धन सिंह बिष्ट, यशपाल आर्य, कुलदीप कुमार व शेखर आर्य आदि लोग मौजूद रहे।

दर्जा राज्य मंत्री ने उठाई रामनगर-बेतालघाट-अल्मोड़ा रेल लाइन की मांग

नैनीताल। उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा ने रामनगर-बेतालघाट-अल्मोड़ा रेल लाइन की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि रामनगर-बेतालघाट-अल्मोड़ा रेल लाइन उनकी प्राथमिकता है। इस रेल लाइन के बनने से जहां विकास के नये आयाम स्थापित होंगे वहीं स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें : नैनीताल विधायक के प्रयासों से एक और सड़क को मिली केंद्रीय वन मंत्रालय से स्वीकृति

नवीन समाचार, नैनीताल, 12 फरवरी 2020। नैनीताल विधानसभा के विकासखंड बेतालघाट व रामगढ़ के अंतर्गत चमड़ियाँ-लोहाली-जौरासी-गौणा सड़क मार्ग को भारत सरकार के वन मंत्रालय से वन भूमि हस्तांतरण की विधिवत स्वीकृति मिल गई है। क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य ने बताया कि इस 7.30 किलोमीटर सड़क मार्ग के निर्माण में प्रति किमी 65.85 लाख यानी कुल 4 करोड़ 80 लाख 71 हजार रुपए का खर्च आएगा। जल्द ही इस मोटर मार्ग का शुभारम्भ किया जाएगा। इस मार्ग के बीच में आने वाली वन भूमि के ऐवज में 9.87 हैक्टेयर सिविल-सोयम की भूमि ग्राम गूम में देनी होगी। मार्ग का निर्माण पीएमजीएसवाई की काठगोदाम यूनिट के द्वारा उत्तराखंड ग्रामीण सड़क विकास एजेंसी के माध्यम से किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में कई विकास कार्यों से हटा वन भूमि का अड़ंगा

-उत्तरकाशी, बागेश्वर, पौड़ी, अल्मोड़ा और नैनीताल में तेज होंगे कई विकास कार्य
-अपर सचिव वन सुभाष चंद्र ने वन भूमि लीज व हस्तांतरण के शासनादेश जारी किए
नवीन समाचार  17 फरवरी 2019। केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने कई विकास योजनाओं के लिए वन भूमि लीज पर देने व प्रत्यावर्तित करने को मंजूरी दे दी है। केंद्र से मंजूरी के बाद अपर सचिव वन सुभाष चंद्र ने वन भूमि लीज पर देने और हस्तांतरण के शासनादेश जारी कर दिए हैं। अब तक वन भूमि के कारण अटके ये सभी कार्य तेजी से आगे बढ़ सकेंगे।

उत्तरकाशी के पुरोला विकासखंड के ग्राम पौंटी गोल में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत विद्युतीकरण के लिए 9.94 हेक्टेयर वन भूमि उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटिेड (यूपीसीएल) को 30 साल के लीज पर देने को मंजूरी मिल गई है। बागेश्वर के 33/11 केवी विद्युत सब स्टेशन से 33/11 सब स्टेशन कपकोट तक 33 केवी की विद्युत पारेषण लाइन के निर्माण के लिए 0.90 हेक्टेयर वन भूमि यूपीसीएल को 30 साल के लिए लीज पर देने को मंजूरी मिल गई है। पौड़ी जिले में मणखोली पेयजल योजना के निर्माण के लिए 0.6066 हेक्टेयर वन भूमि उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम यानी जल निगम को 15 साल के लीज पर देने को मंजूरी मिल गई है। नैनीताल जिले में रामनगर कोसी नदी में प्रदूषण नियंतण्रके लिए 0.9488 हेक्टेयर वन भूमि जल निगम को 30 साल के लीज पर देने को मंजूरी मिल गई है। इसी तरह बागेश्वर जिले में राजकीय महाविद्याल गरुड़ के भवनों के निर्माण के लिए 0.90 हेक्टेयर वन भूमि उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग को प्रत्यावर्तित करने को मंजूरी मिल गई है। अल्मोड़ा जिले में रानीखेत के तितालीखेत इको टूरिज्म संबंधी निर्माण के लिए 0.95 हेक्टेयर वन भूमि, उत्तराखंड वन संसाधन प्रबंधन परियोजना को प्रत्यावर्तित करने को मंजूरी मिल गई है। अल्मोड़ा जिले में ही ऐड़ी गधेरे में जलाशय के निर्माण के लिए 0.90 हेक्टेयर वन भूमि सिंचाई विभाग को प्रत्यावर्तित करने को मंजूरी मिल गई है। इन सभी योजनाओं से संबंधित विभागों को वन विभाग द्वारा तय भूमि में क्षतिपूरक वृक्षारोपण कर 10 साल उनकी देखरेख करनी होगी।

यह भी पढ़ें : अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ की 3-3 व नैनीताल की 2 सहित उत्तराखंड में डेढ़ दर्जन सड़कों को वन भूमि हस्तांतरण की मंजूरी

वीन समाचार, 4 फरवरी 2019। वन विभाग ने बर्षों से लटकी प्रदेश की सड़कों को वन भूमि हस्तांतरण की मंजूरी मिल गई है। इससे संबंधित क्षेत्रों में विकास को नई गति मिलने की उम्मीद की जा सकती है। लोनिवि को वन भूमि हस्तांतरण के बदले निर्दिष्ट स्थलों पर सिविल सोयम की दोगुनी भूमि पर प्रतिपूरक वृक्षारोपण एवं साथ ही अगले 10 वर्षों तक पौधों की देखभाल भी करनी होगी।

  1. नैनीताल जिले में नाई चौड़ा से सूखा मोटरमार्ग के लिए 1.6625 हेक्टेयर वन भूमि लोनिवि को प्रत्यावर्तित, बदले में ग्राम अघौड़ा में 3.33 हेक्टेयर सिविल सोयम भूमि में करना होगा क्षतिपूरक वृक्षारोपण।
  2. कैंची मोटर मार्ग से तितोली तक के निर्माण लिए 3.33 हेक्टेयर वन भूमि लोनिवि को प्रत्यावर्तित, बदले में ग्राम जुवा में 6.66 हेक्टेयर सिविल सोयम भूमि में करना होगा क्षतिपूरक वृक्षारोपण्
  3. अल्मोड़ा जिले के भतरौजखान-भिक्यासैंण-चौखुटिया मोटर मार्ग के सिंगल लेन से डेढ़ लेन में बदलने के लिए 0.975 हेक्टेयर वन भूमि लोनिवि को प्रत्यावर्तित, बदले में सड़क के आस-पास रिक्त भूमि में करना होगा क्षतिपूरक वृक्षारोपण।
  4. नवगठित तहसील चौखुटिया के तहसील भवन तक संपर्क मार्ग के निर्माण के लिए 1.239 हेक्टेयर वन भूमि लोनिवि को प्रत्यावर्तित, बदले में ग्राम धुलधुलिया में 2.478 हेक्टेयर सिविल सोयम भूमि में करना होगा क्षतिपूरक वृक्षारोपण।
  5. ज्योली-बसर-खूंट-बसगांव-दरमाण मोटरमार्ग के निर्माण के लिए 0.972 हेक्टेयर वन भूमि लोनिवि को प्रत्यावर्तित, बदले में सड़क के आस-पास रिक्त भूमि में करना होगा क्षतिपूरक वृक्षारोपण।
  6. चंपावत जिले में पूर्णागिरि मंदिर के लिए टनकपुर से सड़क के सुरक्षात्मक निर्माण कार्यांे के लिए 0.91 हेक्टेयर वन भू्मि लोनिवि को हस्तांतरित।
  7. पिथौरागढ़ जिले के कुठेरा से सिमलकोट मोटरमार्ग के निर्माण के लिए 4.977 हेक्टेयर वन भूमि लोनिवि को प्रत्यावर्तित बदले में ग्राम सिमलकोट में 9.954 हेक्टेयर सिविल सोयम भूमि में करना होगा क्षतिपूरक पौधरोपण व देख।
  8. बेरीनाग-पुरानाथल-मुवानी रोड के किमी 13 से मुंडोली मोटर मार्ग के निर्माण लिए 2.45 हेक्टेयर वन भूमि लोनिवि को प्रत्यावर्तित, बदले में ग्राम कमडोली में 4.90 हेक्टेयर सिविल सोयम भूमि में करना होगा क्षतिपूरक पौधरोपण।
  9. बांसगढ़-पोर्थी मोटर मार्ग के निर्माण लिए 4.089 हेक्टेयर वन भूमि लोनिवि को प्रत्यावर्तित, बदले में इसी गांव में 8.178 हेक्टेयर सिविल सोयम भूमि में करना होगा क्षतिपूरक पौधरोपण।
  10. देहरादून जिले में सारनी मोटरमार्ग के निर्माण लिए 2.70 हेक्टेयर वन भूमि लोनिवि को प्रत्यावर्तित, बदले में ग्राम सारनी में 5.4 हेक्टेयर सिविल सोयम भूमि में करना होगा क्षतिपूरक वृक्षारोपण।
  11. रुद्रप्रयाग जिले में गुप्तकाशी-जखोली मोटर मार्ग के किमी 17 में सड़क के सुरक्षात्मक निर्माण कार्यों के लिए 0.405 हेक्टेयर वन भू्मि लोनिवि को हस्तांतरित।
  12. उत्तरकाशी के पुरोला ब्लॉक के हुडोली-विनगदेरा मोटर मार्ग के लिए 1.034 हेक्टेयर वन भूमि लोनिवि को हस्तांतरित, बदले में हुडोली-सिरेटी तोक में करना होगा 2.068 हेक्टेयर सिविल सोयम भूमि में क्षतिपूरक पौधरोपण।
  13. झाला व हर्षिल के बीच सियागाढ़ पर 105 मीटर स्पान का झूला पुल बनाने के लिए 0.44 हेक्टेयर वनभूमि लोनिवि को प्रत्यावर्तित, बदले में 100 वृक्षो का रोपण कर 10 साल तक करनी होगी देखभाल।
  14. पौड़ी गढ़वाल के पाणीसैंण-डबराड-बूथानगर मोटरमार्ग के निर्माण के लिए 6.930 हेक्टेयर वन भूमि लोनिवि को प्रत्यावर्तित, बदले में ग्राम छड़ियाणी-लगा डबराड़ व छड़ियाणी लगा अंदरगांव में 13.860 हेक्टेयर सिविल सोयम भूमि में करना होगा क्षतिपूरक पौधरोपण।
  15. भंडारीगांव-गढ़सेरा मोटरमार्ग के किमी 14 से देहरचौरी मोटरमार्ग के लिए 1.485 हेक्टेयर वन भूमि लोनिवि को प्रत्यावर्तित, बदले में ग्राम टिपरी में 3.420 हेक्टेयर सिविल सोयम भूमि में करना होगा क्षतिपूरक पौधरोपण।
  16. कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में पहले से निर्मित लालढांग-चिल्लरखाल के सिगड्डीस्रेत से चिल्लरखाल मोटरमार्ग के लिए ब्लैक टॉपिंग के लिए 0.99 हेक्टेयर वन भूमि लोनिवि को प्रत्यावर्तित, बदले में सड़क के आस-पास रिक्त भूमि में करना होगा क्षतिपूरक वृक्षारोपण।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला नैनीताल : दिल के सबसे करीब, सचमुच धरती पर प्रकृति का स्वर्ग