April 19, 2024

सरोवरनगरी में होली की धूम, बढ़ी राग-फाग की मस्ती, उद्यमिता पर कार्यशाला, जिला पर्यटन अधिकारी का अभिनंदन, जैव विविधता एवं संरक्षण पर ऑनलाइन व्याख्यान

0

कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाथों में हाथ पारंपरिक कुमाउनी होली की मस्ती में झूमते महिला व पुरुष होल्यार।

-कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाथों में हाथ डाल होली की मस्ती में झूमे महिला-पुरुष होल्यार
नवीन समाचार, नैनीताल, 21 मार्च 2024 (Nainital News 21 March 2024 Navin Samachar)। सरोवरनगरी में होली की धूम-रंगत बढ़ती ही जा रही है। गुरुवार को नगर में श्रीराम सेवक सभा के तत्वावधान में आयोजित हो रहे ‘28वें फागोत्सव’ के तहत मल्लीताल रामलीला मैदान में स्कूली बच्चों के होली गायन का आयोजन किया गया। जबकि युगमंच संस्था के तत्वावधान में चल रहे ‘28वें नैनीताल होली महोत्सव’ के तहत शारदा संघ में बैठ होली का आयोजन किया गया। इस दौरान वरिष्ठ होल्यार मुकुल पंत व मनोज पांडे को सम्मानित किया गया।

कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाथों में हाथ पारंपरिक कुमाउनी होली की मस्ती में झूमते महिला व पुरुष होल्यार।

उधर कैंट स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण अकादमी में देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन-नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स-इंडिया की नैनीताल इकाई के तत्वावधान में नगर के पत्रकारों की होली आयोजित की गई। इस दौरान नगर के पत्रकार कुमाऊं की प्रसिद्ध कुमाउनी होलियों का गायन करते एवं होली की मस्ती में झूमते नजर आये।

इधर कुमाऊं विवि के प्रशासनिक भवन में कुलपति प्रो.दीवान रावत की पहल पर कुमाऊं विश्वविद्यालय की संस्कृति तथा प्रदर्शन कला परिषद एवं युगमंच नैनीताल के संयुक्त तत्वाधान में पहली बार महिलाओं व पुरुषों की पारंपरिक वेशभूषा में ढोल मजीरे की थाप पर खड़ी होली का आयोजन किया गया। इस दौरान बाराकोट चम्पावत से आये महिला व पुरुष होल्यारांे ने हाथों में हाथ डालकर वाद्य यंत्रों की थाप पर राग-रागनियों पर आधारित पारंपरिक खड़ी होली के गायन के साथ कदम से कदम मिलाते हुये राग-फाग का खूब रंग जमाया गया एवं भगवान गणेश, शिव एवं राधा-कृष्ण आदि को समर्पित पारंपरिक होली गीत गाए।

इस अवसर पर संस्कृति तथा प्रदर्शन कला परिषद के निदेशक डॉ.रवि जोशी तथा समन्वयक डॉ.मोहित सनवाल ने कहा कि परिषद के द्वारा सांस्कृतिक, संगीत, फिल्म निर्माण, फोटोग्राफी एवं रंगमंच के कार्यक्रमों का आयोजन वर्ष-भर किया जायेगा।

इस अवसर पर निदेशक डीएसबी परिसर प्रो.नीता बोरा शर्मा, कुलसचिव दिनेश चंद्रा, परीक्षा नियंत्रक डॉ.महेंद्र राणा, प्रो.संजय पंत, प्रो.एचसीएस बिष्ट, युगमंच के अध्यक्ष जहूर आलम, हेमंत बिष्ट, उप कुलसचिव दुर्गेश डिमरी, सहायक कुलसचिव बृजमोहन सिंह, एलडी उपाध्याय, भूपाल करायत, अभिराम पंत, जगदीश चंद्र, अलंकार महतोलिया, सुरेश बिनवाल व अदिति खुराना आदि के साथ बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

उत्तराखंड में उद्यमिता उपक्रम एवं स्टार्ट अप विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला (Nainital News 21 March 2024 Navin Samachar)

नवीन समाचार, नैनीताल, 21 मार्च 2024। कुमाऊं विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र के सभागार में आईपीएसडीआर यानी रोजगारपरक अध्ययन एवं विकासोन्मुख शोध संस्थान के तत्वावधान में उत्तराखंड में उद्यमिता उपक्रम एवं स्टार्ट अप विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

उत्तराखंड में उद्यमिता उपक्रम और स्टार्टअप विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला (Nainital News 21 March 2024 Navin Samachar)
आईपीएसडीआर के तत्वावधान में उत्तराखंड में उद्यमिता उपक्रम एवं स्टार्ट अप विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में विचार रखते वक्ता।

आम्रपाली संस्थान हल्द्वानी के निदेशक डॉ.दीप चन्द्र ने प्रेरक वक्ता, प्रशिक्षक व परामर्शदाता आरएन ठाकुर एवं आईपीएसडीआर के निदेशक प्रो.रजनीश पांडे के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संस्थान के छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय के कुलगीत की प्रस्तुति दी। (Nainital News 21 March 2024 Navin Samachar)

इस दौरान डॉ.दीप चन्द्रा ने छात्र-छात्राओं को उद्यमिता के क्षेत्र में स्टार्ट अप शुरू कर सफल उद्यमी बनने एवं केन्द्र व राज्य सरकार की स्वरोजगार के क्षेत्र में चलायी जा रही योजनाओं का लाभ लेकर जीवन में निरन्तर उन्नति करने व समाज को आगे बढ़ाने को लेकर अपने विचार प्रस्तुत किये। आरएन ठाकुर ने कहा कि जीवन में सफल होने के लिये लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपना शत-प्रतिशत योगदान देना चाहिए। (Nainital News 21 March 2024 Navin Samachar)

प्रो.रजनीश पांडे ने कहा कि राज्य में 2018 में लागू हुई स्टार्टअप नीति के तहत शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को स्टार्टअप के लिए प्रोत्साहित करने पर फोकस किया जा रहा है। इससे क्षेत्र में वेंचर फंड बनेगा और नए उद्यमियों को निवेशक नहीं ढूंढने पड़ेंगे। संचालन डॉ.प्रदीप जोशी ने किया। कार्यशाला में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के साथ डॉ.सारिका जोशी, डॉ.वैशाली बिष्ट, डॉ.मनोज बिष्ट, प्रदीप रौतेला, कांति व अनिल आदि उपस्थित रहे। (Nainital News 21 March 2024 Navin Samachar)

नवनियुक्त जिला पर्यटन अधिकारी का किया अभिनंदन (Nainital News 21 March 2024 Navin Samachar)

Nainital News of 19th February 2024
मां नयना देवी व्यापार मंडल नैनीताल के अध्यक्ष पुनीत टंडन

नैनीताल। नगर के व्यापारियों के संगठन मां नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष पुनीत टंडन ने जनपद में लंबे समय पर जिला पर्यटन अधिकारी के पद पर नियुक्त हुये अतुल भंडारी से शिष्टाचार मुलाकात की एवं नगर में नियुक्ति पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। श्री टंडन ने कहा कि पर्यटन अधिकारी की नियुक्ति नैनीताल में लंबे समय के बाद हुई है। इस संबंध में व्यापार मंडल का मानना है कि पर्यटन अधिकारी की भूमिका नैनीताल और यहां के पर्यटन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। (Nainital News 21 March 2024 Navin Samachar)

वार्ता के दौरान नैनीताल में कमियां और उनकी पूर्ति के संबंध में भी चर्चा हुई। साथ ही आगामी ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन में पर्यटकों की स्मृतियों को यादगार बनाने के लिये नैनीताल की पर्यटन छवि में सुधार के सुझावों से अवगत कराया। (Nainital News 21 March 2024 Navin Samachar)

ऐसा पर्यावरण बनाना है जहा पर्यावरण के लिए संरक्षण शब्द ही न हो: तिवारी (Nainital News 21 March 2024 Navin Samachar)

Jaiv Vividhtaनैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के अतिथि व्याख्याता निदेशालय के निदेशक प्रो. ललित तिवारी ने गुरुवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय के मदन मोहन मालवीय प्रशिक्षण संस्थान में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रशिक्षण में जैव विविधता एवं संरक्षण पर ऑनलाइन व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि मानव भी जैव विविधता का एक भाग है। पूरे विश्व को जहां जैव विविधता ऑक्सीजन एवं भोजन देती है वहीं विश्व की 11 प्रतिशत आर्थिकी जैव विविधता पर निर्भर करती है। (Nainital News 21 March 2024 Navin Samachar)

भारत विश्व के 12 सर्वाधिक जैवविविधता वाले देशों में शामिल है। यहां 16 प्रकार के वन मिलते हैं। उन्होंने कहा कि हिंदू कुश पर्वत से निकलने वाली दस बड़ी नदिया 3 करोड़ लोगो को भोजन तथा ऊर्जा देती हैं। जलवायु परिवर्तन तथा ग्लोबल वार्मिंग वर्तमान समय की सबसे बड़ी चुनौती हैं। वर्तमान में 22 हजार से अधिक प्रजातियां संकटग्रस्त हो गई है। उन्होंने कहा कि जैव विविधता का संरक्षण सबकी जिम्मेदारी है। प्रो. तिवारी ने कहा कि हम केवल पर्यावरण को संरक्षित ही ना करें बल्कि हमें ऐसा पर्यावरण बनाना है जहा पर्यावरण के लिए संरक्षण शब्द ही न हो। इस दौरान 57 प्रतिभागी उपस्थित रहे। (Nainital News 21 March 2024 Navin Samachar)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital News 21 March 2024 Navin Samachar)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

गर्मियों में करना हो सर्दियों का अहसास तो.. ये वादियाँ ये फिजायें बुला रही हैं तुम्हें… नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला