April 18, 2024

राज्य की आदि कैलाश व ओम पर्वत की हेलीकॉप्टर से हवाई दर्शन कराने की योजना का शुरू होने से पहले ही शुरू हुआ विरोध, दी गई बड़ी धमकियां…

0

नवीन समाचार, पिथौरागढ़, 14 मार्च 2024 (Protest of Aerial Darshan Adi Kailash-Om Parvat)। राज्य सरकार ने हेलीकॉप्टर से आदि कैलाश और ओम पर्वत के हेलीकॉप्टर से हवाई दर्शन कराने की योजना बनाई है। इसका प्रचार-प्रसार भी शुरू हो गया है। वहीं यात्रा मार्ग के दारमा, चौदास और व्यास वैली के सैकड़ों ग्रामीणों ने क्षेत्रीय लोग इसके विरोध में आ गये हैं। गुरुवार को व्यास जनजाति संघर्ष समिति के आह्वान पर सैकड़ों गांवों के लोग सड़कों पर उतरे और उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने अपना फैसला वापस नहीं लिया तो वे लोक सभा चुनाव 2024 का बहिष्कार करेंगे।

 हवाई यात्रा से स्थानीय लोगों के हित होंगे प्रभावित (Protest of Aerial Darshan Adi Kailash-Om Parvat)

गौरतलब है कि यात्री वाहनों से आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा पर जाते हैं तो धारचूला से आगे की यात्रा के लिये स्थानीय लोगों के वाहनों व होम स्टे आदि का उपयोग होता है और स्थानीय लोगों को लाभ मिलता है। लेकिन यदि यात्री हवा में उड़कर जाएंगे तो उन्हें लगता है कि उन्हें कुछ भी नहीं मिलेगा। इसलिये वे आंदोलित हैं।

(Protest of Aerial Darshan Adi Kailash-Om Parvat)आज स्थानीय लोगों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ धारचूला के गांधी चौक, अटल चौक, मल्ली बाजार, घटधार और तहसील रोड़ में हेली सेवा के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए पर्यटन विभाग और सरकार का विरोध किया। उनका कहना थ कि सरकार द्वारा लिए गए निर्णय से स्थानीय लोगों के हित प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीणों ने लाखों रुपए का लोन लेकर क्षेत्र में होम स्टे सहित पर्यटन व्यापार के लिए वाहन आदि लिये हैं। (Protest of Aerial Darshan Adi Kailash-Om Parvat)

पारिस्थितिकी तंत्र पर भी प्रतिकूल असर पड़ेगा paarishitikiy(Protest of Aerial Darshan Adi Kailash-Om Parvat)

यह भी कहा कि लगातार हेलीकॉप्टरों के उड़ने से उच्च हिमालयी क्षेत्र में पारिस्थितिकी तंत्र पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। इससे वहां रहने वाले दुर्लभ प्रजाति के हिम तेंदुआ, हिमालयन ब्लू शीप, कस्तूरी मृग, हिमालयन थार जैसे वन्य जीवों पर भी बुरा असर पड़ेगा। ग्रामीणों ने कहा कि सरकार द्वारा निर्णय वापस नहीं लेने पर तीनों घाटियों के दर्जनों गांवों में लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। साथ ही क्षेत्र में पर्यटन विभाग के सभी विश्राम गृहों में तालाबंदी करते हुए क्षेत्र की जनता असहयोग आंदोलन भी शुरू करेगी। (Protest of Aerial Darshan Adi Kailash-Om Parvat)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Protest of Aerial Darshan Adi Kailash-Om Parvat)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

गर्मियों में करना हो सर्दियों का अहसास तो.. ये वादियाँ ये फिजायें बुला रही हैं तुम्हें… नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला