April 25, 2024

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को कुलपति ने किया सम्मानित…

0
Kumaun University Kumaon application process

नवीन समाचार, नैनीताल, 20 मार्च 2024 (VC Honored Medal Winners of National Competition)। कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. दीवान रावत ने बीती 3 से 6 मार्च के बीच स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मानपुर-नागपुर में आयोजित 9वीं राष्ट्रीय महिला एवं पुरुष सीनियर मिनी गोल्फ चैंपियनशिप में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व कर राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने वाले कुमाऊं विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

(VC Honored Medal Winners of National Competition) राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को कुलपति ने  किया सम्मानित - हिन्दुस्थान समाचारयह पदकवीर खिलाड़ी हुए सम्मानित (VC Honored Medal Winners of National Competition)

विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में योगेश पांडे, मयंक सुंदरियाल, संजय भट्ट, चेतन भट्ट, मनदीप सिंह, सुमित मेहता, अभय बिष्ट, तेजस्वी कुमार, तुषार भंडारी, सुनील, दीपक अधिकारी, पवन बिष्ट, वैशाली पांडे, प्रगति दुम्का, कशिश शर्मा, श्वेता भाकुनी, अंजलि गंगवार, भावना पांडे, कामिनी, सुषमा मेहरा, मनजोत कौर, दिया उप्रेती व दिया महर को आमंत्रित कर कुलपति ने सम्मानित किया।

इस अवसर पर प्रो. रावत ने विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कुमाऊं विश्वविद्यालय के छात्र और खिलाड़ी बहुत ही प्रतिभाशाली हैं। उन्हें जब भी अवसर मिलता है, वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके न केवल विश्वविद्यालय बल्कि प्रदेश का भी नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करते है।

विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ.नागेंद्र शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम की ओर से खेलते हुए कुमाऊं विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण, 2 रजत और 6 कांस्य पदक प्राप्त किये। बताया कि इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उत्तराखंड की टीम ने पुरुष वर्ग में द्वितीय तथा महिला वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। (VC Honored Medal Winners of National Competition)

इस अवसर पर कुलसचिव दिनेश चंद्रा, परीक्षा नियंत्रक डॉ.महेंद्र राणा, उप कुलसचिव डॉ.संजीव आर्य, उप कुलसचिव दुर्गेश डिमरी, रुद्रपुर महाविद्यालय के डॉ.राजेश कुमार, हल्द्वानी के डॉ.सुरेंद्र नेगी, डीएसबी परिसर के डॉ.संतोष कुमार, नवीन जोशी, जीएस भंडारी, इंद्र आर्य, जीवन रावत, जनार्दन जोशी और क्रीड़ा विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। (VC Honored Medal Winners of National Competition)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (VC Honored Medal Winners of National Competition)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur
गर्मियों में करना हो सर्दियों का अहसास तो.. ये वादियाँ ये फिजायें बुला रही हैं तुम्हें… नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला