March 29, 2024

हल्द्वानी में गालीबाज नेताजी हुए वायरल, बस इतने पर चढ़ा पारा…

0

वायरल वीडियो - Google Play पर ऐप्लिकेशननवीन समाचार, हल्द्वानी, 16 नवंबर 2022। केंद्र में मोदी एवं राज्य में धामी स्वयं को प्रधानमंत्री की जगह प्रधान सेवक एवं मुख्यमंत्री की जगह मुख्य सेवक कहते हैं, और खुद को जनता के बीच का ही एक व्यक्ति बताते हैं, लेकिन उनकी ही पार्टी के कुछ छुटभैये नेता, छोटा पद प्राप्त करने पर भी सत्ता के मद में मदमस्त नजर आते हैं। यह भी पढ़ें : दूसरी शादी रचा रहा था महिला ग्राम प्रधान का पति, तभी पहुंच गई प्रधान पत्नी और…

ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी में प्रकाश में आया है। यहां लगभग चार से पांच दिन पुराने बताये जा रहे एक वीडियो में आयोग के उपाध्यक्ष बताए जा रहे एक भाजपा नेता का अपने ही वर्ग के लोगों के लिए गालियों-अपशब्दों का प्रयोग करते हुए दिख रहे हैं। यह भी पढ़ें : आज हुई भवाली के पास दुर्घटना, वीडियो सहित देखें, पता चलेगा कैसे होती हैं पहाड़ पर दुर्घटनाएं..देखें वीडियो:

बताया जा रहा है कि इन नेताजी की गाड़ी हल्द्वानी के जवाहर नगर स्थित रेलवे स्टेशन को जाने वाली सड़क पर खड़े वाहनो की वजह से नहीं गुजर पाई, इस पर उनका पारा इतना चढ़ा कि वह अपने पुलिस सुरक्षा कर्मी की मौजूदगी में क्षेत्रीय लोगों को बुरी-बुरी गालियों के साथ धमकाते हुए वाहनों को खुद सड़क पर गिराते भी दिख रहे हैं। यह भी पढ़ें : पंजाब में उत्तराखंड के 26 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या 

यदि वीडियो पर सही तरह से पार्टी संगठन व सरकार की ओर से संज्ञान लिया गया तो नैतिकता एवं जनता-जनार्दन की बात करने वाली पार्टी की सरकार से नेताजी की छुट्टी हो जाए तो आश्चर्य नहीं होगा। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें

यह भी पढ़ें : बाबू पर प्रधानाचार्य से गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी देने का आरोप, बाबू ने नकारे आरोप…

नवीन समाचार, टनकपुर, 30 जून 2022। टनकपुर स्थित राधे हरि राजकीय इंटर कॉलेज में तैनात बड़े बाबू का प्रभारी प्रधानाचार्य के साथ जमकर अभद्रता व गाली गलौज करते और जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में संज्ञान लेते हुए जनपद के डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी व मुख्य शिक्षा अधिकारी जितेंद्र सक्सेना ने सख्त कार्यवाही करने की बात कही है।

बताया गया है कि यहां तैनात मुख्य प्रशासनिक अधिकारी यानी बड़े बाबू केदार दत्त जोशी गत 23 जून तक चिकित्सा अवकाश पर थे। 24 जून को उन्होंने बिना प्रधानाचार्य को सूचना और चिकित्सा प्रमाण पत्र दिए कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस पर जब प्रभारी प्रधानाचार्य बद्री प्रसाद शर्मा को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने बाबू से चिकित्सा प्रमाण पत्र जमा करने को कहा। इसके बाद भी जोशी ने चिकित्सा प्रमाण पत्र जमा नहीं किया।

इस पर प्रभारी प्रधानाचार्य ने उन्हें एक दिन के अंदर चिकित्सा प्रमाण पत्र जमा करने का आदेश दिया तो वह गुस्से में विद्यालय परिसर में ही प्रभारी प्रधानाचार्य को जमकर गाली गलौज करने लगे। उन्होंने प्रभारी प्रधानाचार्य को जान से मारने की धमकी तक दे दी। इस गाली-गलौज का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। प्रभारी प्रधानाचार्य ने इसकी शिकायत डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जितेंद्र सक्सेना व पुलिस से की। उन्होंने बताया कि आरोपित पूर्व में भी उनके साथ कई बार अभद्रता कर चुके हैं। उन्हें व उनके परिवार को बाबू से जान माल का खतरा बना हुआ है।

दूसरी ओर पूरे मामले पर आरोपों को नकारते हुए बड़े बाबू केदार दत्त जोशी ने ‘नवीन समाचार’ को बताया कि उनकी प्रभारी प्रधानाचार्य से कोई सीधी बात नहीं हुई। वह अन्य शर्मा, आरपी शर्मा से बात कर रहे थे। उनका कहना था कि प्रभारी प्रधानाचार्य बद्री प्रसाद शर्मा ने जून माह के अवकाश के बीच नियम विरुद्ध कार्यभार ग्रहण किया और वह सभी विद्यालय कर्मियों को परेशान कर रहे थे। यह भी दावा किया कि उन्होंने चिकित्सा प्रमाण पत्र दिया है। नियमानुसार यह चिकित्सा प्रमाण पत्र उनके पास ही रहता है। इस पर स्थायी प्रधानाचार्य ही कार्रवाई कर सकते हैं। इसी कारण उन्होंने प्रभारी प्रधानाचार्य को अवकाश से वापस आने की जानकारी नहीं दी थी। इस पर सीईओ सक्सेना ने कहा कि विद्यालय में इस तरह का व्यवहार अक्षम्य है। बाबू के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : 70 साल की बुजुर्ग महिला ने जो किया, युवा भी उसे न दोहराएं…

elderly woman jumps in river ganga harki paidi haridwar everyone shocked  video viral - दादी का डेंजर वाला अडवेंचर, गंगा में पुल से छलांग; VIDEO देख  सब हैराननवीन समाचार, हरिद्वार, 28 जून 2022। हरिद्वार में हरकी पैड़ी में एक बुजुर्ग महिला का गंगा नदी में छलांग लगाने एक वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। बुजुर्ग महिला जिस तरह ऊंचाई से गंगा नदी में छलांग लगा रही है, वैसी हिमाकत करने की युवाओं को भी सलाह नहीं दी जा सकती है। यह जानलेवा हो सकता है। केवल प्रक्षिशित तैराक ही ऐसा करने की हिम्मत कर सकते हैं।

वीडियो में दिख रहा है मेंहदी लगे लाल बालों वाली बुजुर्ग महिला हर की पैड़ी के पास पुल की रेलिंग के पार जाकर बिना किसी डर के गंगा नदी में छलांग लगाती हैं और तैरकर किनारे पहुंच जाती हैं।ऐसा करना आम लोगों के लिए न केवल खतरनाक, बल्कि जानलेवा हो सकता है। आए दिन इस तरह की हरकत की वजह से लोग गंगा की धारा में बहकर अपनी जान गंवाते हैं। देखें वीडियो:

बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रही बुजुर्ग हरियाणा के जींद की रहने वाली है, और उसकी उम्र 70 साल के करीब बताई जा रही है। बुजुर्ग महिला की हिम्मत को देखकर तीर्थ यात्री भी भौचक रह गए थे। बुजुर्ग महिला ने कई बार यह हरकत की। इस कारण किसी ने एक बार में यह वीडियो बना लिया। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नेताजी और महिला मॉडल का ऑडियो वायरल… ‘कोई जब तुम्हारा हृदय तोड़ दे, तब तुम मेरे पास आना प्रिये…’

नवीन समाचार, रामनगर, 9 जून 2022। नगर में एक महिला व पुरुष का ऑडियो पिछले कुछ समय से काफी वायरल हो रहा है। ऑडियो में पुरुष स्वर एक राजनीतिक दल से चुनाव लड़ चुके एक नेता का, जबकि महिला स्वर एक मॉडल महिला का बताया जा रहा है। दोनो के बीच खासकर पुरुष द्वारा अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए बातें की जा रही हैं। एक अन्य पुरुष का भी ऑडियो में जिक्र किया जा रहा है, जिसे व्यवसाय जगत से बताया जा रहा है।

ऐसा लग रहा है कि महिला व्यवसायी के करीब है, और नेता उसे व्यवसायी के बारे में कुछ कटु सच्चाई बताने का प्रयास करते हुए ‘कोई जब तुम्हारा हृदय तोड़ दे, तब तुम मेरे पास आना प्रिये’ स्टाइल में खुद को उत्सुक प्रदर्शित कर रहे हैं। हालांकि महिला कहती सुनाई दे रही है कि एक वर्ष के भीतर वह विवाह कर लेगी। बहरहाल, हर किसी के द्वारा दोनों के बीच बातचीत के एक हिस्से को उसके संदर्भ की पूरी जानकारी न होने के कारण अलग-अलग निहितार्थ निकाले जा रहे हैं। उधर पुलिस में किसी की ओर से इस ऑडियो को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : पत्रकार से बने विधायक ने चुनाव जीतने के बाद हेलीकॉप्टर से किए अपने कृत्य से हो रहे वायरल…

नवीन समाचार, खानपुर, 18 मार्च 2022। उत्तराखंड की नवनिर्वाचित विधानसभा में इस बार भी लगातार दूसरे चुनाव में दो निर्दलीय विधायक चुनाव जीते हैं। इनमें से एक, पहले से ही, कभी हरीश रावत का स्टिंग ऑपरेशन करने के लिए चर्चित पत्रकार उमेश कुमार लगातार सुर्खियों में रहने की कला जानते हैं। पहले पत्रकार होने के कारण और फिर निवर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ने की बात कहने के बाद अब उमेश एक नए कारण से चर्चा में हैं। देखें वीडियो क्यों चर्चा में हैं विधायक उमेश कुमार:

उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह हेलीकॉप्टर से अपने क्षेत्र खानपुर में फूल बरसाते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि वीडियो में जनता तो नजर नहीं आ रही है, लेकिन बताया जा रहा है कि वह जनता को अपना भगवान बताते हुए जीत के लिए धन्यवाद अदा करते हुए उन पर फूल बरसा रहे हैं।

विधायक द्वारा बरसाये जा रहे फूल भी पता नहीं जनता तक पहुंच रहे हों या नहीं, और आगे उनके द्वारा किए जाने वाले विकास कार्यों का लाभ भी इन फूलों की तरह जनता तक पहुंचेगा या नहीं, यह भविष्य की बात है, बहरहाल अपने इस अंदाज के कारण उमेश जरूर सुर्खियां बटोरने में सफल रहे हैं। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट पहुंचा हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला, कमिश्नर व आईजी को कार्रवाई के निर्देश

Haldwani Medical college Ragging case : कोर्ट ने कुमाऊं कमिश्नर व डीआईजी को जांच कर दो सप्ताह में मांगी रिपोर्टडॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 9 मार्च 2022। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला उत्तराखंड उच्च न्यायालय की दहलीज पर पहुंच गया है। हरिद्वार निवासी सच्चिदानंद डबराल ने इस मामले में जनहित याचिका दायर की है, इस पर उच्च न्यायालय की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा व न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ ने कुमाऊं कमिश्नर और डीआइजी से इस मामले में कमेटी गठित करने का आदेश देते हुए दो सप्ताह में जांच कर इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने व उनको कॉलेज से बाहर कर जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। मामले में अगली सुनवाई के लिए 23 मार्च तिथि नियत की है। देखें संबंधित वीडियो:

उल्लेखनीय है कि याचिका में कहा है कि हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कालेज में 27 छात्रों का सिर मुड़वाकर कर उनके साथ रैगिंग की गई। उनके पीछे बाकायदा एक सुरक्षा गार्ड भी चल रहा है। कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि उसके पास रैगिंग की कोई शिकायत नहीं आयी है।

जबकि समाचार पत्रों में छपी खबर व वायरल वीडियो में पता लगा कि यह सभी छात्र एमबीबीएस प्रथम वर्ष के हैं। उन्हें वरिष्ठ छात्रों ने बाल कटवाने के निर्देश दिए हैं। वे छात्र सीनियर साथियों के आदेश का पालन कर रहे हैं। जबकि छात्रों के बाल मुंडवाने पर कालेज की ओर से कहा जा रहा है कि छात्रों के सिर में डैंड्रफ व एलर्जी की समस्या थी, इसलिए बाल मुड़वाए हैं। याचिकाकर्ता की ओर से वायरल वीडियो को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया।

याचिकाकर्ता के अनुसार वीडियो में 27 मेडिकल छात्र जो गंजे हो चुके हैं, उन्हें पीठ पीछे हाथ बंधे हुए एक लाइन में अनुशासित तरीके से चलते हुए देखा जा सकता है, वे सामने देखने की बजाए जमीन की ओर नजरें झुकाए चुपचाप आगे बढ़ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद से जूनियर छात्र सदमे में हैं। इस शर्मनाक मामले में जूनियर छात्रों के अपमान के लिए जिम्मेदार आरोपित सीनियर छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है। मामला उच्च न्यायाय में पहुंचने के बाद मेडिकल कालेज में हड़कंप मचना तय है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : युवक ने गलत तरीके से छुवा तो महिला ने जमकर चप्पलों से पीटा, वीडियो वायरल

उत्तराखंड: बीच बाजार में महिला को छेड़ने लगा मनचला, चप्पल से हुई पिटाई..देखिए  वीडियो (haridwar women beat youth in market video viral)नवीन समाचार, हरिद्वार, 25 नवंबर 2021। महिलाएं यदि चाहें तो कोई गलत इरादे से उपकी परछाई को भी नहीं छू सकता। यह साबित किया शहर की एक महिला ने। महिला ने शहर के जिला महिला चिकित्सालय के पास छेड़छाड़ करने पर पर एक युवक की चप्पलों से धुनाई कर दी। महिला के तेवर देख युवक माफी मांगने लगा, लेकिन महिला उसे लगातार चप्पलों से पीटती रही। इस घटना के बाद से युवक की पिटाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को जिला महिला चिकित्सालय के बाहर एक महिला ने चप्पलों से युवक को जमकर पीटा। महिला इस कदर गुस्सा थी कि युवक के माफी मांगने के बावजूद वह चप्पल से उसे लगातार पीटती रही और किसी की बीच बचाव कर उसे रोकने की भी हिम्मत नहीं हुई। महिला का कहना था कि युवक ने उसे गलत इरादे से छुआ है।

महिला ने कहा कि पिछले कई दिनों से वह उसका पीछा कर रहा था। इस मामले में शहर कोतवाल राजेंद्र कठैत का कहना है कि इस बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है, वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : 40 हजार के कथित चालान पर भड़का वाहन चालक, बोला खुद को और वाहन को आग लगा दूंगा..

डॉ. नवीन जोशी, नवीन समाचार, नैनीताल, 7 सितंबर 2021। मुख्यालय के निकटवर्ती भवाली में मंगलवार को एक वाहन चालक ने पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर हंगामा कर दिया। कथित तौर पर पुलिस कर्मियों ने उसके वाहन का 40 हजार रुपए का चालान करने की बात कही तो वह आपा खो बैठा और खुद के साथ अपने वाहन को आग लगाने की धमकी देने लगा। उसका कहना था कि उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, इतनी धनराशि नहीं दे सकता। देखें घटना का एक्सक्लूसिव विडियो :

बाद में पूछे जाने पर भवाली के कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि संबंधित वाहन चालक का पूर्व में भी क्षमता से अधिक भार ढोने के कारण चालान हुआ था, जिसको नहीं चुकाने पर धनराशि बढ़ गई है। मंगलवार को भी वह अधिक भार के साथ आ रहा था। उसे रोका गया तो वह मानसिक रूप से कमजोर स्थिति में आक्रोशित हो गया। हालांकि बाद में उसकी कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए उससे सीमित धनराशि का ही जुर्माना लिया गया। साथ ही उसे आगे क्षमता से अधिक भार न ढोने की ताकीद की गई। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

नियमित रूप से नैनीताल, कुमाऊं, उत्तराखंड के समाचार अपने फोन पर प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम ग्रुप में इस लिंक https://t.me/joinchat/NgtSoxbnPOLCH8bVufyiGQ से एवं ह्वाट्सएप ग्रुप से इस लिंक https://chat.whatsapp.com/ECouFBsgQEl5z5oH7FVYCO पर क्लिक करके जुड़ें।

यह भी पढ़ें : खबरदार जो मॉल में कथित भूत की फोटो-वीडियो वायरल की तो, आ सकते है कानून की जद में, रुद्रपुर में दर्ज हो गया है मुकदमा

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 29 जनवरी 2020। सोशल मीडिया में रुद्रपुर के मेट्रोपोलिस मॉल के पार्किंग में भूत-प्रेत होने की अफवाह इन दिनों शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोहे की रखी हुई सीढ़ी स्‍वत: चल रही है। इस मामले में मॉल के मैनेजर ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कुछ लोगों पर वीडियो और फोटो एडिट कर लोगों में भय का माहौल पैदा करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच में जुट गई है। जल्‍द ही आरोपितों को पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बुधवार सुबह अचानक कुछ व्हाटसएप ग्रुप में वीडियो और फोटो वायरल हुई। जिसमें शहर के मेट्रोपोलिस मॉल की पार्किंग में भूत-प्रेत होने की बात कही गई। वीडियो में लोहे की एक सीढ़ी खुद चलते हुई दिखाई दे रही है, वहीं कुछ अलग-अलग फोटो में भूतप्रेत की फोटो भी नजर आ रही है। देखते ही देखते वीडियो और फोटो व्हाटसएप और फेसबुक के माध्यम से वायरल हो गया। लोग इस संबंध में जानकारी लेने के लिए एक दूसरे के फोन घनघनाने लगे। मामला जब मॉल प्रबंधक तक पहुंचा तो उन्होंने इसे साजिश करार दिया। मॉल के प्रबंधक ने पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा। जिसमें मॉल प्रबंधक देवी लाल का कहना था कि कुछ लोग सोशल मीडिया में फोटो और वीडियो वायरल कर मॉल में भूत प्रेत होने की अफवाह फैलाई जा रही है। जिससे लोगों में भय का माहौल पैदा हो सके। उन्होंने फोटो और वीडियो एडिट कर सोशल मीडिया में डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि वीडियो और फोटो एडिट किए जाने की जांच की जाएगी। इसके लिए सिडकुल पुलिस को निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : वन विभाग के वायरल ऑडियो कांड में एक और कार्रवाई

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 1 जनवरी 2019। हल्द्वानी में वन विभाग के वायरल ऑडियो में कार्रवाई का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। डीएफओ नीतीश मणि त्रिपाठी ने गौला राजि के एक अन्य वन दरोगा शक्ति कुमार कांडे का तबादला तत्काल प्रभाव से सुरई रेंज में कर दिया है। तबादले का कारण ‘प्रशासनिक’ बताया गया है। बताया जा रहा है कि ऑडियो में पांडे का नाम सुनाई दिया था। माना जा रहा है कि इसी कारण उनका तबादला किया गया है।

यह भी पढ़ें : वन विभाग के वायरल ऑडियो कांड में 20 लाख का नया मोड़…

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 31 दिसंबर 2019। हल्द्वानी में मंगलवार को वन विभाग में आये वायरल ऑडियो कांड में 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का एक नया मोड़ आ गया है। मामले में कथित तौर पर आवाज होने के आरोप में डीएफओ द्वारा निलंबित किये गए वन दरोगा कैलाश चंद्र कपिल ने आवाज खुद की न होने का दावा करते हुए आरोप लगाया है कि बिंदूखत्ता के कुरिया खत्ता निवासी दान सिंह कोरंगा नाम के युवक ने उनसे मिलती-जुलती आवाज बनाकर यह ऑडियो वायरल किया है। दावा किया कि उन्होंने काठगोदाम के परवेज बेग नाम के व्यक्ति के कई अवैध खनन करते वाहनों को पकड़ा था। इधर अगले माह ही वह 40 वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो रहे हैं, और इतनी लंबी सरकारी नौकरी में आज तक उन पर कोई दाग नहीं है। आरोपितों की नजर उनकी सेवानिवृत्ति पर मिलने वाले फंड की धनराशि पर है। 20 लाख रुपए देने से इंकार करने पर उन्हें फंसाया गया है। उन्होंने हल्द्वानी कोतवाली में इस संबंध में कुछ ऑडियो-वीडियो के साथ तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की प्रारंभिक जांच करने के बाद ही रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

यह भी पढ़ें : शिक्षा के बाद अब वन विभाग में घूसकांड का ऑडियो वायरल, हुई कार्रवाई..

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 31 दिसंबर 2019। जनपद के एक स्कूल की मान्यता के मामले में प्रकाश में आये एक ऑडियो के अगले ही दिन जनपद में वन विभाग का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मामले में प्रभागीय वनाधिकारी नीतीश मणि त्रिपाठी ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपित वन कर्मियों पर कार्रवाई कर दी है। ऑडियो में सुनाई दे रहे गौला रेंज के वन दरोगा कैलाश चंद्र कपिल को निलंबित कर दिया है तथा मामले में उप प्रभागीय वनाधिकारी सितारगंज शिवराज चंद्र को जांच अधिकारी नामित कर जांच के आदेश दे दिये गऐ हैं तथा जांच में दोष सिद्ध होने पर दरोगा को वृहद दंड से दंडित करने का इरादा भी जाहिर किया गया है। निलंबन काल में कपिल का मुख्यालय वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय खटीमा रहेगा। साथ ही गौला राजि के वन क्षेत्राधिकारी गणेश चंद्र त्रिपाठी को उनके पद से हटाकर प्रभागीय कार्यालय से संबद्ध कर दिया है तथा उनकी जगह रनसाली राजि के वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र प्रसाद जोशी का गौला राजि में स्थानांतरण कर दिया है। जोशी के पास रनसाली राजि का भी अतिरिक्त कार्यभार रहेगा।

बताया गया है कि साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर को सोशल मीडिया पर दूरभाष पर दो पक्षों के बीच हुई वार्ता वायरल हो रही है। इस ऑडियो रिकॉर्डिंग की गौला रेंज के कर्मचारियों व वन क्षेत्राधिकारी गौला रेंज ने भी पुष्टि की है कि एक आवाज वन दरोगा कैलाश कपिल की है। ऑडिया में वन दरोगा रिश्वत की मांग करता सुनाई दे रहा है। इसे उत्तराखंड कर्मचारी आचरण नियमावली-2002 का उल्लंघन माना गया है।

यह भी पढ़ें : हाई प्रोफाइल कार शोरूम मालिक चाचा-भतीजा पर बलात्कार व उत्पीड़न के आरोप बिना किसी कार्रवाई के रफा-दफा !

नवीन समाचार, काशीपुर, 24 दिसंबर 2019। बीत रहे वर्ष 2019 में ऊधमसिंह नगर के काशीपुर में एक कार शोरूम मालिक व उसके चाचा पर वायरल, ऑडियो-वीडियो व टेक्स्ट संदेशों के जरिये यौन उत्पीड़न और दुष्कर्म के आरोप खासे चर्चा में रहे थे। मामले में पहले तो पुलिस कोई कार्रवाई करने से बचती रही, लेकिन जब बात डीआईजी कुमाऊं परिक्षेत्र अजय जोशी के संज्ञान तक पहुंच गई तो उन्होंने जांच के आदेश दिये। जुलाई 2019 में डीआईजी के आदेश पर ऊधमसिंह नगर के एसएसपी ने काशीपुर के सीओ मनोज ठाकुर को जांच सौपी। लेकिन अब पता चला है कि मामला बिना किसी कार्रवाई के रफा-दफा हो गया। सीओ मनोज ठाकुर ने बताया कि मामले में आरोपों की पुष्टि नहीं हुई। इसके बाद मामले की फाइल बंद कर दी गई है। सवाल उठता है कि शहर के एक प्रतिष्ठित संस्थान के मालिकान पर लगे इतने बड़े आरोपों वाले मामले को क्या दबा दिया गया ? यदि युवती द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद व झूठे थे तो पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की।
उल्लेखनीय है पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा था वह कार शोरूम में नौकरी करती थी। शोरूम मालिक के भतीजे द्वारा कभी ट्रेनिंग के नाम पर और कभी मीटिंग के नाम पर पीड़िता को रुद्रपुर और रामनगर के आलीशान होटलों में ले जाया गया जहाँ कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ बलात्कार किया और उसकी अश्लील विडियो भी बनायी, तथा बाद में अश्लील विडियो को वायरल कर देने की धमकी देकर शोरूम मालिक द्वारा कई दिनों तक व कई बार उसके साथ रेप किया। यहां तक कि उसकी छोटी छोटी नाबालिग बहन से भी अश्लील व्यवहार किया। युवती के अनुसार कार शोरूम में कार्य करने वाली अन्य युवतियां भी यौन शोषण का शिकार होती रहती है और कुछ के साथ मालिक ने रेप भी किया गया है। उसने सोशल मीडिया पर न्याय के लिए मदद मांगी थी। इस मामले की कुछ मीडिया और पुलिस कर्मियों की भूमिका भी सवालों के घेरे में बताई गई थी।

देखें पीड़िता का वायरल टेक्स्ट संदेश : 

SEX RACKET IN AXXXXXX AUTOMOBILES RUDRAPUR AND KASHIPUR 
 
Plzzz read carefully 
 
My name is SXXXXXX
D/O AXXXX, From kashipur U.S.N
 
I want to justice pls help me,
sabse pehle june 2018 m maine AXXXXXX automobiles m as a admin join kia.
3 july 2018 ko AXXXXXX AUTOMOBILES RUDRAPUR PVT. LTD ke C.E.O Mr. PXXXXT AXXXXXX ne office ki meeting ke bahane mujhe rudurpur bulakar hotel raddison blue m le jakar coldrink mai nashili dawa milakar mujhe behosh kia aur ardh behoshi ki halat m mera rape kiya uske baad mera ashleel video banaya, aur  kisi ko bhi batane par jaan se marne ki dhamki di. aur phir car se VXXXXX GXXX (jo ki AXXXXXX automobiles RUDRAPUR sales dept. m TEAM LEADER h) ke dwara mujhe kashipur chhudwaya.
 
uske baad August 2018 m O.P. MXXXXX jo PXXXXT AXXXXXX ka chacha aur AXXXXXX AUTOMOBILE RUDRAPUR PVT. LTD. ka M.D ( MANAGING DIRECTOR) h AXXXXXX Kashipur ki branch m aaya aur mera ashleel video jo puneet agarwal ne banaya tha mujhe dikhakar bola ki tumhara ye video mere paas h agar tumne mera kehna nahi mana to m ye ashleel video viral kr dunga us din se m bahut jyada dar gai ki akhir ye log mere sath kr kya rahe hain, kuch din baad hi Rudrapur se mere paas O.P. MXXXXX ka phone aaya ki tumhari SXXXX HOTEL RUDRAPUR m training h apni I.D. Lekar ana agle din m uniform m training ke liye SXXXX HOTEL RUDRAPUR pahunchi, aur jab m waha pahunchi waha par sirf O.P. MXXXXX the aur mere puchne par bole ki baki ka staff abhi aa raha h wait karo, phir inhone mere liye coldrink mangai jise pine ke baad m behosh ho gai aur phir O.P. MXXXXX ne bhi mera Rape kia aur  mera ashleel video banaya aur mujhe dhamki di ki agar ye baat tune kisi ko bhi batai to m tera ye video viral kr dunga aur tujhe aur tere pariwar ko jaan se marwa dunga  aur uske baad O.P. MXXXXX ne mere video ke aadhar par mujhe blackmail kiya aur 1 baar phir SXXXX HOTEL aur 3 baar RAMNAGAR ke RESORT m le jakar mera Rape kia aur esa nhi krne pr mujhe mera video viral krne aur job se nikalne ki dhamki deta aur kisi ko batane pr mujhe aur mere pariwar ko jaan se marne ki dhamki deta.
In sab se tang akar maine AXXXXXX se job chhor di, magar uske baad bhi o.p. MXXXXX mujhe continue call aur sms kar raha h aur mujhe hotel m aane ke liye bol raha h aur us video ko viral krne ki dhamki de raha h.
 
Ek ladki ke liye uski izzat hi uska sab kuch hoti h jaisa inhone mere aur other ladkiyon ke sath kiya h bhagwan kare waise inki dono ki bahen (SISTER), betiyon (DAUGHTER), biwi (WIFE) ke sath bhi aisa hi ho aur agar inki bahen, betiyon, biwi ko bhi agar kisi ne apni rakhel bana rakha hoga to koi badi baat nahi hai.aur agar inki ghar Ki ladies m thodi si bhi sharm aur haya aur thoda sa bhi jameer bacha hoga to ye aaj hi in dono kutto ko ghar se nikal dengi aur inse apna relation khatam kar lengi aur agar wo bhi rxxxx hongi to unhe koi fark nahi padega.
 
isi tarah O.P. MITTAL aur PXXXXT AXXXXXX ne AXXXXXX AUTOMOBILES PVT.LTD. m job krne wali jyadater ladkiyon ke sath Rape kia h ye baat mujhe khud O.P. MXXXXX ne batai. PXXXXT aur O.P. MXXXXX dono ne milkar meri zindagi barbad kr di ab m kahi ki nahi rahi.
Aur jab maine inka pardafash kiya to O.P.MXXXXX AXXXXXX Kashipur ke Branch Manager DXXXXXX ke sath mere ghar maafi mangne aya, kyun ki mehman bhagwan ka roop hote hain to m ise bedroom m bithakar pani lene gai to is HARAMI KI AULAD o.p. MXXXXX ne meri small sister jiski age 13 years h uska sexual harassment kia aur use pakadkar jabardasti uske lips per kiss krne laga itne mai m waha pani lekar aa gai to maine apni behen ko is harami se khud ko chhudate hue dekha uske baad maine o.p.MXXXXX aur DXXXXXX ko ghar se bhaga diya.
 
Mere pas PXXXXT AXXXXXX OR O.P. MXXXXX ke khilaf mere rape ke aur meri nabalig sister ke sexual harassment ke PROOF h jo m COURT m pesh krungi.
 mujhe justice chahiye aur m iske liye kisi bhi had tak jaungi aur agar is ladai m mere aur mere pariwar ke sath kisi bhi tarah ka koi hadsa hota h to uske zimmedar PXXXXT AXXXXXX aur O.P. MXXXXX dono honge.
is sach ki ladai m mujhe ap sab ka sath chahiye kyun ki m bahut kamjor family se hu aur ye dono bahut takatwar h. 
BHAGWAN MUJHE SHAKTI DE
 
O.P. MXXXXX ki vaahiyat or gande message jo wo mujhe krta tha aap khud dekhiye neeche

यह भी पढ़ें : वायरल : ऊधमसिंह नगर जिला भाजपा में ‘जयचंद’ ! अपने ही विधायक को बदनाम करने की कर रहे साजिश

एक नेत्री को पद दिलाने के नाम पर कर रहे उत्पीड़न
नवीन समाचार, रुद्रपुर, 4 दिसंबर 2019। सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में दो व्यक्ति फोन पर बात कर रहे हैं। इनमें से एक व्यक्ति दूसरे को कहता है, एक बड़ा धमाका हुआ है, अपने एक नेता ने महिलाओं के साथ मारपीट की है। उसका वीडियो आ गया है। उसे टीवी चैनल एवं सोशल मीडिया पर वायरल किया जाए। वायरल ऑडियो के साथ बताया जा रहा है कि निर्देश दे रहे व्यक्ति भाजपा के ऊधमसिंह नगर जनपद के जिलाध्यक्ष एवं दूसरे व्यक्ति नगर अध्यक्ष हैं, तथा बात रुद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल के बारे में हो रही है।

सुनें ऑडियो :

इसके अलावा सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप चैटिंग के कुछ स्क्रीनशॉट्स भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें एक महिला 94120 88879 मोबाइल नंबर के व्यक्ति से बात करते हुए कह रही है कि उससे उससे (इस नंबर वाले व्यक्ति ने) कहा गया था कि यदि वह उसकी बात माने तो वह उसे जिले में कोई पद दिलाएंगे। साथ में वह इस व्यक्ति से मिन्नत भी कर रही है कि वह उसकी वीडियो और चित्रों को वायरल न करें, डिलीट कर दें। यह नंबर भी कथित तौर पर भाजपा जिलाध्यक्ष का बताया जा रहा है। स्क्रीन शॉर्ट के साथ महिला ने यह भी लिखा है कि, इस इंसान ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी है। वह भाजपा से ही है। उसे मरवाना चाहता है उसे कोई बचाए।

हम वायरल हो रहे ऑडियो अथवा व्हाट्सएप चैटिंग के स्क्रीन शॉट की किसी तरह की पुष्टि नहीं करते हैं,  इसकी सच्चाई तो जांच के बाद ही पता चल सकती है। लेकिन यदि यह सही है तो यह सत्तारूढ़ दल के लिए शुभ संकेत नहीं है। इसे जल्द होने जा रहे भाजपा जिला अध्यक्ष पद के चुनाव एवं आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत नेताओं की आपसी प्रतिद्वन्द्विता के तौर पर भी देखा जा रहा है। कारण जिलाध्यक्ष भी विधानसभा के लिए दावेदारी करने की जुगत में बताए जा रहे हैं।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला नैनीताल : दिल के सबसे करीब, सचमुच धरती पर प्रकृति का स्वर्ग