April 19, 2024

बस में ड्यूटी जा रहे कर्मचारी की पेंट की जेब में रखा मोबाइल फटा, पैंट चली, पैर भी झुलसा…

0

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 8 अप्रैल 2024 (Mobile Phone exploded in Pocket-Feet also burnt)। कंपनी की बस में बैठकर ड्यूटी करने जा रहे एक सिडकुल कर्मी की जेब में रखा मोबाइल फोन फटने की घटना सामने आई है। मोबाइल के फटने से कर्मी की पैंट जल गयी और बायां पैर झुलस गया। मामले में पीड़ित ने शिकायती पत्र देकर पुलिस से न्याय दिलाने की मांग की है। पुलिस ने उसे उपभोक्ता न्यायालय में शिकायत करने की सलाह दी है, और पीड़ित ने भी ऐसा इरादा जताया है।

(Mobile Phone exploded in Pocket-Feet also burnt)प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रीत विहार वार्ड नंबर 25 सन सिटी कॉलोनी निवासी महेश पाल पुत्र होरी लाल सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार दोपहर वह कंपनी की बस में बैठकर ड्यूटी पर जा रहे थे। दोपहर करीब दो बजे बस जब कंपनी के गेट के पास पहुंची, इसी दौरान उनकी पैंट की बायीं ओर की जेब से धुआं निकलने लगा।

वह कुछ समझ पाते इससे पहले ही अचानक जेब में रखा मोबाइल फोन फट गया और पैंट में आग लग गई। हादसे में उनका बाया पैर झुलस गया। किसी तरह बस में बैठे सहकर्मियों ने उन्हें बचाया। इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें छुट्टी दे दी है।

इसके बाद महेश फटा मोबाइल फोन और शिकायती पत्र लेकर रुद्रपुर कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने सिडकुल क्षेत्र में घटना होने की वजह से उन्हें सिडकुल चौकी भेज दिया। यहां पुलिस ने उन्हें उपभोक्ता न्यायालय में शिकायत करने की सलाह दी है। (Mobile Phone exploded in Pocket-Feet also burnt)

पौने तीन साल पहले खरीदा था मोबाइल (Mobile Phone exploded in Pocket-Feet also burnt)

महेश पाल ने बताया कि सात जुलाई 2021 को उन्होंने रुद्रपुर के एक फोन विक्रेता से चार जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की क्षमता का यह मोबाइल फोन खरीदा था। करीब ढाई साल तक मोबाइल फोन एकदम ठीक चला। अब यह अचानक जेब में फट गया। इससे उन्हें आर्थिक और शारीरिक नुकसान होने के साथ ही उनका सारा डेटा भी चला गया है। (Mobile Phone exploded in Pocket-Feet also burnt)

इससे उसकी टांग झुलस गई। पीड़ित ने पुलिस को मोबाइल कंपनी के खिलाफ तहरीर सौंपकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। साथ ही उपभोक्ता आयोग में मोबाइल कंपनी के खिलाफ शिकायत करने की बात भी कही है। (Mobile Phone exploded in Pocket-Feet also burnt)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Mobile Phone exploded in Pocket-Feet also burnt)

Leave a Reply

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

गर्मियों में करना हो सर्दियों का अहसास तो.. ये वादियाँ ये फिजायें बुला रही हैं तुम्हें… नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला