April 25, 2024

नैनीताल में 17 से 26 तक मनाया जाएगा 28वां फागोत्सव

0

फागोत्सव 2018 की जानकारियां देते श्रीराम सेवक सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी।

-महिला खड़ी होली रहेगी आकर्षण, होली जुलूस में उड़ेंगे 2 कुंतल हर्बल रंग
नवीन समाचार, नैनीताल, 15 मार्च 2024 (28th Phagotsav Programme in Nainital)। उत्तराखंड खासकर कुमाऊं की परंपरागत होली की बात ही कुछ और है। खासकर यहां गांवों में होने वाली पुरुषों की खड़ी होली तथा पुरुषों व महिलाओं की बैठकी होली के साथ खासकर महिलाओं के स्वांग आदि की होलियों की अलग विशिष्टताएं हैं। इन विशिष्टताओं से नयी पीढ़ी व शहरी लोगों को भी जोड़ने के लिये नैनीताल में 1997 से होलियों को मंच पर फागोत्सव के रूप में मनाया जाता है।

(28th Phagotsav Programme in Nainital)
फागोत्सव 2018 की जानकारियां देते श्रीराम सेवक सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी।

इस कड़ी में इस वर्ष नगर में नगर की सबसे पुरानी 1918 में स्थापित धार्मिक-सांस्कृतिक संस्था श्रीराम सेवक सभा के तत्वावधान में आयोजित होने वाले 28वें फागोत्सव के कार्यक्रम घोषित कर दिये गये हैं। सभा भवन में शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में सभा के अध्यक्ष मनोज साह की उपस्थिति में सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी व पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी ने बताया कि महोत्सव की ऑपचारिक शुरुआत 18 मार्च को तल्लीताल धर्मशाला से महिला जुलूस के साथ होगी, और इसके बाद 18 व 19 मार्च को नगर व बाहर से आने वाली 12-12 यानी कुल 24 महिला होल्यार दलों की प्रस्तुतियां होंगी।

सभी दलों की एक-एक महिला होल्यारों सहित अन्य होल्यारों को भी फागोत्सव के दौरान सम्मानित किया जाएगा। बताया कि इस वर्ष के फागोत्सव का मुख्य आकर्षण महिलाओं की खड़ी होगी। गौरतलब है कि परंपरागत तौर पर कुमाउनी होली में केवल पुरुषों की ही खड़ी होलियां होती हैं। इसके अलावा फागोत्सव के दौरान 23 मार्च को सभा में नई पीढ़ी को अपनी लोक संस्कृति से जोड़ने के लिये होने वाली कार्यशालाओं में शामिल बच्चों द्वारा होलियां प्रस्तुत की जाएंगी। (28th Phagotsav Programme in Nainital)

बताया कि 24 मार्च को होली जुलूस में 2 कुंतल हर्बल रंगों का प्रयोग किया जाएगा। फागोत्सव के दौरान आयोजनों के छायाचित्रों के लिये कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक के सहयोग से फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी आयोजित होगी। इस अवसर पर सभा के मुकुल जोशी, विमल चौधरी, भीम सिंह कार्की, मिथिलेश पांडे व हिमांशु जोशी आदि सदस्य भी उपस्थित रहे। (28th Phagotsav Programme in Nainital)

यह रहेगा फागोत्सव 2024 का कार्यक्रम (28th Phagotsav Programme in Nainital)

17 मार्च को महिला बैठकी होली दोपहर दो बजे से, 18 मार्च को सुबह 11 बजे से महिला होली जुलूस व स्वांग तथा महिला होली दलों की प्रस्तुतियां अपराह्न 2 बजे से, जो 19 मार्च को भी अपराह्न 2 बजे से जारी रहेंगी। 20 मार्च को आंवला एकादशी, चीर बंधन व रंग धारण दोपहर 1 बजे से, 21 मार्च को अपराह्न 2 बजे से स्कूली बच्चों की होलियां होंगी।

वहीं 22 मार्च को महिलाओं व पुरुषों की एकल होली प्रस्तुतियां, 23 को श्रीराम सेवक सभा के बाल कलाकारों की प्रस्तुतियां, 24 को बच्चों के स्वांग व होली जुलूस अपराह्न 1 बजे से व शाम साढ़े चार बजे से पुरुष बैठकी होली व रात्रि 9 बजे चीर दहन तथा 26 मार्च को छलड़ी का आयोजन किया जाएगा। (28th Phagotsav Programme in Nainital)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (28th Phagotsav Programme in Nainital)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur
गर्मियों में करना हो सर्दियों का अहसास तो.. ये वादियाँ ये फिजायें बुला रही हैं तुम्हें… नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला