March 29, 2024

नैनीताल: महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी ने उत्तराखंड के युवाओं को दिया बड़ा लक्ष्य, कहा-‘यूनीकॉर्न’ व ‘यूनीक’ बनने के बड़े लक्ष्य रखें

0

कहा-नई शिक्षा नीति को पूरी निष्ठा एवं दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ अपनाएं
कुमाऊं विवि  के यूजीसी एचआरडीसी सभागार में मंचासीन महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी।नवीन समाचार, नैनीताल, 20 अक्तूबर 2022। महाराष्ट्र के राज्यपाल व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की एक वर्ग की पढ़ाई करते हुए भी दूसरे वर्ग के विषय ले सकने एवं नैतिक शिक्षा के भी पाठ्यक्रम में शामिल होने की विशेषताएं बताईं और विश्वविद्यालयों तथा उनके शिक्षकों व विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वह नई शिक्षा नीति को पूरी निष्ठा, दृढ़ इच्छा शक्ति एवं ईमानदारी के साथ अपनाएं। ‘नवीन समाचार’ के माध्यम से दीपावली पर अपने प्रियजनों को शुभकामना संदेश दें मात्र 500 रुपए में… संपर्क करें 8077566792, 9412037779 पर, अपना संदेश भेजें saharanavinjoshi@gmail.com पर… यह भी पढ़ें : नवविवाहिता बहु से 65 वर्षीय ससुर ने किया दुष्कर्म….

अपने चार दिवसीय कुमाऊं मंडल के प्रवास के दौरान गुरुवार को नैनीताल पहुंचे श्री कोश्यारी कुमाऊं विवि के यूजीसी एचआरडीसी सभागार में पहुंचे और यहां ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020: आत्मनिर्भर भारत के स्वर्णिम भविष्य की संकल्पना’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोध्तिा किया। उन्होंने कहा कि तीन वर्ष से महाराष्ट्र में रहते अपने गृहक्षेत्र की ‘नराई’ यानी याद मिटाने के लिए वह यहां आए हैं। यह भी पढ़ें : बड़ा शातिर निकला छोटा खान, 5 साल से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध एक से बनाए, शादी दूसरी से कर ली….

वह चाहते हैं कि जिस तरह देश के दूसरे क्षेत्र और विश्वविद्यालय तथा वहां के बच्चे पढ़ाई, खेलों आदि में आगे बढ़ रहे हैं, वैसे ही यहां के बच्चे भी आगे बढ़ें। इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्पित होने का मंत्र दिया। साथ ही कहा कि इसके लिए खुद को श्रेष्ठतम एवं विशिष्ट बनाने के ऊंचे लक्ष्य रखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, आज देश में बड़े उद्योगपति नहीं, बल्कि 100 छोटे स्टार्टअप ‘यूनीकॉर्न’ यानी 1 अरब रुपए का कारोबार करने वाले बन गए हैं। यहां के युवा भी ‘यूनीकॉर्न’ नहीं तो कम से कम ‘यूनीक’ यानी विशिष्ट बनने के लक्ष्य रखें। यह भी पढ़ें : दो अधिकारियों के खिलाफ विजीलेंस जांच के आदेश

इसके अलावा उन्होंने युवाओं को अपने ज्ञान की असली परख धरातल एवं विशेषकर गांवों में करने और उन्हें लाभान्वित करने का मंत्र भी दिया। इससे पूर्व कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. एनके जोशी ने विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने सहित अन्य अभिनव प्रयोगों एवं नवाचारों की जानकारी दी। यह भी पढ़ें : हंगामे की भेंट चढ़ी उच्च न्यायालय के स्थानांतरण के मुद्दे पर आयोजित बार की बैठक, समर्थन में आए पूर्व में रहे विरोधी….

कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में विधायक सरिता आर्या व राम सिंह कैड़ा भी मंचासीन रहे। संचालन डॉ. रीतेश साह ने किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के बड़ी संख्या में प्रोफेसरों एवं एलएलबी के छात्र-छात्राओं के साथ कई भाजपा नेता, फिल्म अभिनेता हेमंत पांडे तथा कई अन्य विशिष्टजन मौजूद रहे। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला नैनीताल : दिल के सबसे करीब, सचमुच धरती पर प्रकृति का स्वर्ग