स्कूटी पर जाती बहनों पर बिना आंधी-तूफान के गिरा पेड़, एक की मौत-दूसरी गंभीर…

नवीन समाचार, हरिद्वार, 4 फरवरी 2025 (A Tree Fell on the Sisters going on Scooty-Died)। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में बड़ी दुर्घटना हुई है। यहाँ हरिद्वार-भेल मार्ग पर भगत सिंह चौक के पास अचानक एक विशाल पेड़ गिर गया। इस दुर्घटना की चपेट में स्कूटी सवार दो बहनें आ गईं, जिनमें से एक की मृत्यु हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को उपचार हेतु उच्च चिकित्सा केंद्र के लिए संदर्भित कर दिया गया है।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना भगत सिंह चौक पर गांधी पार्क के पास हुई, जब आंचल और सोनिया नाम की दो बहनें स्कूटी पर सवार थीं। इसी दौरान अचानक पेड़ गिरने से दोनों उसकी चपेट में आ गईं। इस दुर्घटना में आंचल की मृत्यु हो गई, जबकि सोनिया गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों बहनें टिबड़ी क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही हैं।
हरिद्वार मेला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि दोनों बहनों को चिकित्सालय लाया गया था, लेकिन जांच के दौरान आंचल को मृत घोषित कर दिया गया। सोनिया की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र के लिए संदर्भित कर दिया गया है।
रानीपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन सिंह भंडारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद पुलिस टीम घटनास्थल और चिकित्सालय पहुंची। अग्निशमन विभाग की मदद से पेड़ को हटाने का कार्य किया जा रहा है।
बिना आंधी-तूफान के गिरा पुराना पेड़ (A Tree Fell on the Sisters going on Scooty-Died)
हरिद्वार अग्निशमन विभाग के फ्रंट लीड अधिकारी नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि शाम करीब 4 बजकर 50 मिनट पर पेड़ गिरने की सूचना मिली, जिसके बाद उनकी टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। उन्होंने बताया कि पेड़ काफी पुराना था और प्रथम दृष्टया इसी कारण गिरा, क्योंकि घटना के समय किसी भी प्रकार की आंधी-तूफान जैसी स्थिति नहीं थी। (A Tree Fell on the Sisters going on Scooty-Died)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(A Tree Fell on the Sisters going on Scooty-Died, Haridwar News, Accident, Durghatna, Accidental Death, Haridwar Accident, Tree Fall, Road Accident, Scooty Crash, Uttarakhand News, Injured, Medical Referral, Police Investigation, Fire Department, Rescue Operation, Road Safety, Public Safety, Natural Disaster, Urban Infrastructure, Emergency Response, A tree fell on the sisters going on a scooty without any storm, one died and the other is seriously injured,)