सेल्फी लेने के चक्कर में नैनी झील में गिरी महिला, पुलिस कर्मियों ने बचाया

नवीन समाचार, नैनीताल, 8 अप्रैल 2025 (A Woman Fell into Naini Lake while Taking Selfie)। मोबाइल फोन खासकर स्मार्ट फोन एक बड़ी सुविधा के साथ नये दौर की एक बड़ी, जानलेवा समस्या भी बन गये हैं। खासकर सेल्फी लेने के कारण कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। इधर नैनीताल में भी बीती रात्रि लगभग सवा 11 बजे मल्लीताल बोट स्टेंड के पास एक महिला सेल्फी लेने के चक्कर में नैनी झील में गिर गयी और उसकी जान पर बन आयी। इस घटना में नैनीताल पुलिस ने महिला को झील में डूबने से बचाकर कर्तव्यनिष्ठा और मानवता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। देखें संबंधित वीडिओ :
रात्रि लगभग 11.15 बजे की घटना (A Woman Fell into Naini Lake while Taking Selfie)
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना मल्लीताल क्षेत्र के बोट स्टैंड के पास बीती रात्रि लगभग 11.15 बजे की है, जब प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) निवासी एक महिला रेलिंग के पास खड़े होकर सेल्फी ले रही थी। इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह झील में जा गिरी।
रात्रि पिकेट ड्यूटी पर तैनात आरक्षी मनोज कुमार, भारत रिजर्व पुलिस बल के आरक्षी मनोहर सिंह और चीता मोबाइल की टीम ने बिना विलंब किये स्थिति को समझते हुए तुरंत उसकी सहायता की और नाविकों की मदद से झील में गिरी महिला को सुरक्षित बाहर निकाला। तत्पश्चात महिला को तुरंत बीडी पांडे जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार किया।
इस घटना में पुलिसकर्मियों और नाविकों ने न केवल अपने कर्तव्य का पालन किया, बल्कि संकट की घड़ी में साहस व संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एक जीवन की रक्षा की। नैनीताल पुलिस की तत्परता, मानवीय भावना और सजगता ने यह सिद्ध कर दिया कि आपातकालीन समय में उनका हस्तक्षेप कितनी बड़ी राहत बन सकता है। इस हेतु उन्हें प्रशंसा मिल रही है। (A Woman Fell into Naini Lake while Taking Selfie)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(A Woman Fell into Naini Lake while Taking Selfie, Nainital News, Naini Lake, Jheel men Doob, Drawning, A woman fell into Naini lake while taking a selfie, police personnel rescued her, Nainital, Police Heroism, Woman Saved, Lake Rescue, Mallital Incident, Nainital Lake, Constable Manoj Kumar, IRB Constable Manohar Singh, BD Pandey Hospital, Late Night Incident, Uttar Pradesh Woman, Humanitarian Act, Courageous Police, Nainital News, Uttarakhand Police, Selfie Accident, Night Duty, Police Dedication, Lake Accident Rescue, Nainital Heroes,)










सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.