नैनीताल में हिंदू परिवार के घर के पते पर बना अनजान मुस्लिम व्यक्ति का आधार कार्ड, जांच के आदेश…

नवीन समाचार, नैनीताल, 14 मई 2025 (Aadhar Card of a Muslim Made on address of Hindu)। जिला व मंडल मुख्यालय नैनीताल में एक हिंदू परिवार के घर के पते पर एक अनजान मुस्लिम व्यक्ति का आधार कार्ड बनने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में गृह स्वामी ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजा है। इस पर उपजिलाधिकारी ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
आरोपित व्यक्ति या उसके परिवार को नहीं जानते गृह स्वामी (Aadhar Card of a Muslim Made on address of Hindu)
शिकायती पत्र में नगर के 21-बड़ा बाजार मल्लीताल निवासी अमित लाल साह ने कहा है कि इस पते पर उनकी पिछले 60 वर्षों से पैतृक संपत्ति है। उन्होंने कभी भी इस संपत्ति को किराये पर भी नहीं दिया। लेकिन इस बीच उन्हें पता चला है कि उनके पते पर 58 वर्षीय अब्दुल अलीम खान पुत्र मोहम्मद सईद खाान का आधार कार्ड बना है। इस व्यक्ति के नाम के कई पत्र भी उनके पते पर आते हैं। जबकि वह इस व्यक्ति या उसके परिवार को नहीं जानते हैं। इसलिये उन्होंने आरोपित आधार कार्ड संख्या 249639766204 की जांच कराने की मांग की है।
तहसीलदार करेंगे जांच-अभियोग भी हो सकता है दर्ज
इस संबंध में एसडीएम नवाजिश खालिक ने बताया कि मामले की जांच तहसीलदार युगल पंत को सौंप दी गई है। श्री खालिक ने बताया कि जांच में आरोप सही पाए जाने पर नियमानुसार अभियोग दर्ज करने को भी कहा गया है।
इस मामले को लेकर नगरवासियों में किसी साजिश की चिंता भी व्यक्त की जा रही है और इसे राज्य में चर्चित हो रहे जनसांख्यिकी परिवर्तन से भी जोड़ा जा रहा है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital News, Farji Adhar Card, Communal, Aadhaar Card Fraud, Fake Identity Case, Nainital News, Demographic Change India, SDM Inquiry, Illegal Aadhaar, Property Address Misuse, Identity Verification Issue, Hindu Family Complaint, Muslim Identity Controversy, Nainital Administration, Address Fraud Case, Government ID Scam, Fake Documents India, Religious Demographics Issue, Property Ownership Dispute, Malkhan Bazar Nainital, Administrative Investigation, Uttarakhand News, Fraudulent Aadhaar Alert, Aadhar card of a Muslim person made on the address of a Hindu family in Nainital, investigation will be done,)