‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 3, 2024

शाम को आंगन में खेल रहे 4 वर्षीय बच्चे को उठा ले गया गुलदार, सुबह बरामद हुआ शव

0
A Cloth Wrapped around the Neck of a Child, Unfortunate, Woman Suicide Dehradun, Hotel men, Maut, Disaster, Youth committed suicide, Youth, Suicide, Aatmhatya, Atmhatya, Yuva ne ki Aatmhatya, Yuvak ne ki Aatmhatya, Yuvti ne ki Aatmhatya, Drowned their Friend in Water,

नवीन समाचार, देहरादून, 7 मई 2023। उत्तराखंड के देहरादून जनपद के सहसपुर से मानव-वन्य जीव संघर्ष की बड़ी खबर सामने आ रही है। शनिवार की देर शाम ग्राम पंचायत शंकरपुर के महमूद नगर बस्ती में घर के आंगन में खेल रहे एक 4 साल के बच्चे को गुलदार उठाकर ले गया।

पूरी रात तलाशने के बाद रविवार सुबह बच्चे का शव बरामद किया गया है। इससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है और डर का माहौल बना हुआ है। वन विभाग ने गुलदार को नरभक्षी घोषित कर दिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 मई 2023 की शाम को कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम शंकरपुर महमूद नगर में बघेरा 4 वर्षीय एहसान पुत्र जोशीम निवासी मेहमूदनगर शंकरपुर सहसपुर देहरादून को घर के आंगन से उठा ले गया है। इस सूचना पर तत्काल थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से सर्च अभियान चलाया।

इधर रविवार सुबह 7 बजे बच्चे का शव अरविंद चौहान के आम के बाग महमूदनगर से बरामद किया गया। पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है।

इससे पूर्व घटना के बाद मौके पर सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर, कालसी के डीएफओ व एसडीओ तथा तहसीलदार विकासनगर आदि अधिकारी मौके पर पहुँचे और पीड़ित परिवार से जानकारी लेकर बच्चे की तलाश के लिये रणनीति बनाकर बच्चे की तलाश शुरू की। जा रही है।

टिमली रेंजर मुकेश कुमार व एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने बताया कि गुलदार द्वारा उठाए गए चार वर्षीय बच्चे की बरामदगी के लिए देर रात तक पुलिस एवं डॉग स्क्वॉड की तथा ग्रामीणों की मदद से संयुक्त अभियान चलाया। लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं चल पाया लेकिन कुछ जगहों पर पुलिस को खून के निशान पड़े मिले। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।)

(Guldar took away a 4-year-old child playing in the courtyard in the evening, the body recovered in the morning, shaam ko aangan mein khel rahe 4 varsheey bachche ko utha le gaya guladaar, subah baraamad hua shav) 

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page