‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 3, 2024

नैनीताल Aapda Rahat : 1 भवन के गिरने के मामले में भूवैज्ञानिकों की प्रारंभिक रिपोर्ट में आई राहत भरे संकेत…

0

Aapda Rahat

Aapda

नवीन समाचार, नैनीताल, 25 सितंबर 2023 (Aapda Rahat)। नैनीताल के चार्टन लॉज क्षेत्र में गत 23 सितंबर की सुबह हुये भूस्खलन तथा शाम को एक दोमंजिला भवन के ध्वस्त होने के बाद क्षेत्र में प्रशासन लगातार शेष घरों व क्षेत्र को आगे भूस्खलनों से बचाने एवं क्षेत्र के सुदृढ़ीकरण के प्रयासों में लगा हुआ है। इसी कड़ी में सोमवार को को भू वैज्ञानिक दीपेंद्र चंद के नेतृत्व में भूवैज्ञानिकों ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया। यह भी पढ़ें : नैनीताल में दिखा हिमांचल जैसा डरावना नजारा, ध्वस्तीकरण अभियान के बीच एक भवन खुद ढहा, प्रशासन पर आरोप, प्रशासन ने कहा-अवैध तरीके से बना था भवन 

राहत की बात यह है कि जांच में तात्कालिक तौर पर भूस्खलन व भवन गिरने की घटना स्थानीय कारणों से होनी पायी गयी है, और दूर तक इसका असर नहीं देखा गया है। यानी दूर तक कोई दरारें नहीं देखी गयी हैं। अलबत्ता भूवैज्ञानिकों ने आगे क्षेत्र का विस्तृत भूगर्भीय सर्वेक्षण कराने की अनुशंसा की है। यह भी पढ़ें : नैनीताल : भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र के 25 भवन खाली कराये, 12 अन्य को सतर्क रहने की हिदायत, सुरक्षात्मक कार्य किये गये

प्राप्त जानकारी के अनुसार भूस्खलन के कारणों में क्षेत्र में बारिश के पानी का जमीन के अंदर रिसाव, घरों का सीवर सीवर लाइन की जगह सोख्ता गड्ढों में जाने, भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में लगभग 70 डिग्री की तीक्ष्ण ढाल की पहाड़ी का होना और गिरे घर के बिना कॉलर-बीम के बना होना पाया गया। देखें वीडिओ :

डीएम ने बताया
Aapda Rahat Update on Holiday, DM Nainital, Avaidh Nirman,डीएम वंदना सिंह ने ‘नवीन समाचार’ को बताया कि क्षेत्र में करीब 15 भवनों में दरारें देखी गयी हैं। भूवैज्ञानिकों से प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कराया गया है, उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे वहां सुदृढ़ीकरण के कार्य कराये जायेंगे। फिलहाल रेत के भरे कट्टों से प्रभावित स्थल को बचाने, भूस्खलनग्रस्त खुले को तारपोल से ढकने और खतरे की जद में आये भवनों को खाली कराया जा रहा है। आगे यहां भूसंरक्षण के स्थायी-दीर्घकालीन प्रकृति के कार्य किये जायेंगे।

आपदा प्रबंधन अधिकारी शैलेष कुमार ने बताया कि क्षेत्र में दरार वाले स्थान को ढक दिया गया है, ताकि बारिश होने पर पानी दरारों के भीतर न जाये। इसके अलावा भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र को जियो बैग्स यानी बाहर न निकलने वाली सामग्री युक्त कट्टों से बचाया जा रहा है। आगे भूवैज्ञानिकों की अनुशंसा पर आईआईटी रुड़की से यहां का विस्तृत भूगर्भीय सर्वेक्षण कराया जायेगा।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंयदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें

यह भी पढ़ें Aapda Rahat : जिलाधिकारी ने 13 विभागों को जारी किए 9 करोड़ 94 लाख रुपए से अधिक, जानें क्यों और किन्हें

-जिले के 116 आपदाग्रस्त विद्यालयों की मरम्मत के लिए जारी किए 159 लाख, राज्य आपदा मोचन निधि से जारी की गई 498 कार्यों के लिए धनराशि
Aapda Rahat डीएम धीराज गर्ब्याल।नवीन समाचार, नैनीताल, 4 दिसंबर 2022। जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने राज्य आपदा मोचन निधि से 13 विभागों के 498 स्वीकृत कार्यों के लिए 994.349 लाख रुपए की धनराशि जारी की है। इनमें जनपद के 116 आपदाग्रस्त विद्यालय भी शाामिल हैं, जिनकी मरम्मत के लिए 1 करोड़ 59 लाख रुपए जारी करते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी को तत्काल विद्यालयों की दशा सुधारने के निर्देश दिए गए हैं। यह भी पढ़ें : होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिला नैनीताल का युवक, तीन साथियों की भूमिका जांच के दायरे में…

इसके अलावा जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने प्रभागीय वन अधिकारी तराई पूरी हल्द्वानी को 20 लाख, प्रभागीय वनाधिकारी हल्द्वानी वन प्रभाग को 8 लाख 30 हजार, प्रांतीय खण्ड लोनिवि नैनीताल को 9 लाख 97 हजार, सिंचाई खण्ड, हल्द्वानी को 2 करोड़ 17 लाख 24 हजार, सिंचाई खण्ड नैनीताल को 2 करोड़ 29 लाख 13 हजार, सिंचाई खण्ड, रामनगर को 87 लाख 25 हजार, लघु सिंचाई खण्ड नैनीताल को 23 लाख रुपये जरी किये हैं। यह भी पढ़ें : एक और विद्यालय की हल्द्वानी की तरह कॉलेज के बाहर छात्र पर चाकू से हमला, गर्लफ्रेंड को लेकर हुआ विवाद !

इसके अलावा पीएमजीएसवाई ज्योलीकोट को 1 करोड़ 36 लाख 98 हजार, पीएमजीएसवाई काठगोदाम को 43 लाख 95 हजार, पीएमजीएसवाई हल्द्वानी को 14 लाख 82 हजार, निर्माण खण्ड, लोनिवि नैनीताल को 6 लाख 90 हजार तथा उत्तराखण्ड जल संस्थान नैनीताल को 37 लाख 17 हजार की धनराशि राज्य आपदा मोचन निधि मद से जारी की गई है। श्री गर्ब्याल ने कार्यों को तत्काल शुरू करने को कहा है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें Aapda Rahat : जनपद के आपदा प्रभावितों को अंतरराष्ट्रीय संगठन ‘ऑक्सफैम इंटरनेशनल’ द्वारा वितरित की जा रही राहत सामग्री

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 10 दिसंबर 2021 (Aapda Rahat)। जिला नैनीताल में बाढ़ व भूस्खलन प्रभावित परिवारों को राहत सहायता देने के लिए जिला प्रशासन नैनीताल ने एक अंतरराष्ट्रीय संगठन ‘ऑक्सफैम इंटरनेशनल’ का सहयोग लिया है। बताया गया है कि ऑक्सफैम गरीबी के खिलाफ काम करता है, और ऐसे क्षेत्रों में भी योगदान देता है जहां बड़े पैमाने पर आपदाओं से निपटने की आवश्यकता होती है।

डीएम धीराज गर्ब्याल ने बताया कि नैनीताल जिला प्रशासन ऑक्सफैम के साथ साझेदारी करने में सफल रहा है। ऑक्सफैम जिले के लिए 50 लाख रुपये की राहत सहायता प्रदान करने के लिए सहमत हो गया है। इस राहत पैकेज में बिना शर्त नकद हस्तांतरण के रूप में 25 लाख रुपये शामिल हैं, जो प्रति आपदा प्रभावित पांच हजार रुपये नकद दिए जाएंगे पैकेज के दूसरे भाग में खाद्य किट, सुरक्षा और स्वच्छता किट और 25 लाख रुपये की आश्रय किट शामिल हैं।

श्री गर्ब्याल ने बताया कि जिला प्रशासन ने ऑक्सफैम के साथ आपदा आकलन सर्वेक्षण के अनुसार सबसे अधिक प्रभावित परिवारों के ब्योरे साझा किये हैं। ऑक्सफैम स्वयं भी सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में अपना सर्वे कर रहा है और जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए ब्योरे के अनुसार उन्होंने जरूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री वितरण करना शुरू भी कर दिया है। रामनगर के आसपास के कुनखेत, अमगढ़ी और चुकुम आदि क्षेत्रों से राहत सामग्री वितरित करने की शुरुआत हो रही है। आगे रामगढ़, चांफी और जिले के अन्य हिस्सों के सबसे ज्यादा प्रभावित गांवों में भी राहत सामग्री वितरित की जाएगी। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Aapda Rahat : ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ संस्था की सदस्यों ने आपदा प्रभावितों को भेंट की राहत सामग्री

नैनीताल (Aapda Rahat)। ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ संस्था के द्वारा इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ ह्यूमन वैल्यू के सहयोग से जनपद के आपदा ग्रस्त रामगढ़ विकासखड के ग्राम खैरना, झाँक, लोहाली, छड़ा, चौरसा, थुवा व धारी के 130 परिवार को गर्म कम्बल, महिलाओं व पुरुषों की बनियान आदि वितरित किए। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व यही राहत सामग्री ग्राम झूतिया, सकुना व बोहराकोट के ग्रामीणों को दी गई थी।

इस दौरान ‘हैप्पीनेस वीमेंस कलेक्टिव ग्रुप’ के सदस्यों ने ग्रामवासियों से बात कर उनकी दुःख-तकलीफ का भी जायजा लिया और आगे शीतकाल की कठिन परस्थितियों के लिए राहत सामग्री भेंट की। आयोजन में रेशमा टंडन, ज्योति मेहरा, सुनीता वर्मा, किरन टंडन, कविता गंगोला, सिम्मी अरोरा, सोनी अरोरा, संगीता साह, उमा कांडपाल, बीना शर्मा, पूजा मल्होत्रा, संतोष अरोरा, मंगला, प्रेमा गुसाँई व मंजू गुसाँई आदि मौजूद रहे। आयोजन में संस्था की उत्तराखंड अपैक्स मेंबर रेशमा टंडन व ग्राम प्रधान कानू गोस्वामी का भी सहयोग रहा। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Aapda Rahat): सभी गांवों में सुचारू हुई आपदा में बाधित विद्युत आपूर्ति

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 1 नवंबर 2021 (Aapda Rahat)। नैनीताल जनपद दो सप्ताह गुजरने से पूर्व ही गत 17 से 19 अक्टूबर के बीच आई दैवीय आपदा से तेजी से उबर रहा है। डीएम धीराज गर्ब्याल ने बताया कि आपदा में बाधित हुई लोनिवि की 123 सडकों में से 111 सुचारू कर दी गई हैं।

इसी तरह पीएमजीएसवाई की कुल 60 बंद हुई सड़कों में से 52 सड़के, पेयजल विभाग की क्षतिग्रस्त हुई 319 योजनाओं में से 215 तथा सिचाई विभाग की क्षतिग्रसत हुई 441 नहरों व गूलों में से 87 नहरें तथा विद्युत विभाग की 600 गांवों की बाधित हुई विद्युत आपूर्ति में से सभी गांवों में सेवा सुचारू कर दी गई है।

यह भी बताया गया कि चिकित्सा विभाग द्वारा आपदा के बाद से अब तक 42 शिविरों का आयोजन कर 5270 लोगों का परीक्षण कर दवायें वितरित की गई। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Aapda Rahat): डीएम ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर जाकर वितरित किए राहत के चेक, तेजी से सुचारू हो रहीं व्यवस्थाएं पर लगातार दूसरे सप्ताहांत नहीं आए सैलानी

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 30 अक्टूबर 2021 (Aapda Rahat)। डीएम धीराज गर्ब्याल ने लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए शनिवार को तल्ला रामगढ़ के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में आपदा प्रभावितों को घर-घर जाकर आर्थिक सहायता के चेक वितरित किये।

(Aapda Rahat) इस दौरान डीएम श्री गर्ब्याल ने रामगढ तल्ला बाजार, झूतिया व सुकना का स्थलीय निरीक्षण कर आपदा प्रभावितों की समस्यायें सुनी व तुरंत समस्याओं का निराकरण कराने के निर्देश मौके पर सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होने जमरानी नाले से हुए रामगढ तल्ली बाजार मे घरों, दुकानों को हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण करते हुए एसडीएम व जिला विकास अधिकारी को तुरंत प्रभावितों को खाद्यान्न, टैंट आदि राहत सामग्री व सहायता चेक वितरित कराने के निर्देश दिये।

(Aapda Rahat) उन्होंने आपदा से पूर्ण ध्वस्त मकान एवं आंशिक नुकसान के प्रभावितों ललित, देवेंद्र तिवारी, नारायण दत्त, सुरेश सिह, जीवन चंद्र, बहादुर सिह, पार्वती देवी, राजेंद्र सिह, योगेश, कुंदन सिह, हरीश कार्की, आनंदी देवी सहित 35 प्रभावितों को 15 लाख 10 हजार के चेक घर-घर जाकर वितरित किये।

(Aapda Rahat) इसके अलावा श्री गर्ब्याल ने रामगढ के काश्तकारों के बागान एवं फसल क्षति को देखते हुये क्षेत्रवासियों की मांग पर मुख्य उद्यान अधिकारी को 80 प्रतिशत अनुदान पर उच्च गुणवत्ता के मटर के बीज एक सप्ताह के अंदर काश्तकारों को उपलब्ध कराने, मनरेगा के अन्तर्गत भी कार्य प्रारम्भ कराने, लोशज्ञानी व सिनौली गांव के आपदा प्रभावितों के विस्थापन का प्रस्ताव भी बनाने के निर्देश दिए।

(Aapda Rahat) निरीक्षण के दौरान ब्लाक प्रमुख पुष्पा नेगी, ग्राम प्रधान झूतिया सुरेश मेर, बोहराकोट बसंत साह, नैकाना दीपा नेगी, मण्डल अध्यक्ष कुंदन चिलवाल, भाजपा महामंत्री देवेंद्र बिष्ट सहित एसडीएम प्रतीक जैन, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी, अधिशासी अभियंता लोनिवि संजीव राठी सहित विद्युत, राजस्व, कृषि, सिचाई के अधिकारी भी मौजूद रहे।

तेजी से सामान्य हो रही व्यवस्थाएं
(Aapda Rahat) नैनीताल। डीएम धीराज गर्ब्याल ने बताया कि जनपद में लोनिवि की 123 बाधित सड़कों में से अब तक कुल 103 सड़कें, पीएमजीएसवाई की बंद 60 सड़कों में से 45, पेयजल विभाग की क्षतिग्रस्त 314 योजनाओं में से 167, विद्युत विभाग की 600 गांवों की बाधित विद्युत आपूर्ति में से 598 गांवों, सिचंाई महकमे की क्षतिग्रत 389 नहरों व गूलों में से 72 नहरें व गूलें सुचारू कर दी गई है।

इसके अलावा चिकित्सा विभाग द्वारा पलड़ा, हरतोला बच्चीखाल, बद्रीपुरा काठगोदाम, पीपल देव खत्ता व थलाडी में 6 स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन कर 545 लोगों का परीक्षण कर दवायें वितरित की गई। साथ ही पूर्ति विभाग द्वारा राशन किट भी वितरित किये गये हैं।

लगातार दूसरे सप्ताहांत भी नहीं आए सैलानी
(Aapda Rahat) नैनीताल। जनपद में आपदा आए 10 दिन से अधिक समय बीतने के बाद, लगातार दूसरे सप्ताहांत पर्यटन नगरी में सैलानियों की संख्या करीब-करीब शून्य है। बेहद सीमित संख्या में ही नगर में सैलानी नजर आए हैं। नैनी झील में भी गिनी-चुनी नौकाएं ही और नगर की कार पार्किंग भी पूरी तरह से खाली नजर आ रही हैं। इससे नगर का कारोबार चौपट हो गया है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page