उत्तराखंड के DGP की नियुक्ति को लेकर एक बड़ा अपडेट, अभिनव कुमार की जगह अन्य 3 में से कोई बन सकते हैं नए DGP…
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार October 4, 2024
कभी हमारे बारे में भी सोचिये… सोचते हों तो यहाँ क्लिक करें… शुभकामना संदेश-विज्ञापन आमंत्रित हैं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें… |
नवीन समाचार, देहरादून, 4 अक्टूबर 2024 (Abhinav Kumar out from DPC for Uttarakhand DGP)। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) की नियुक्ति को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। उत्तराखंड में कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक के रूप में कार्यरत अभिनव कुमार का नाम संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के उत्तराखंड में पुलिस महानिदेशक के पैनल से बाहर हो गया है। इसके बाद उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक के पद पर अभिनव कुमार की जगह किसी अन्य वरिष्ठ आईपीएस के नियुक्त होने की संभावना बन गई है। गृह सचिव शैलेश बगौली ने इस बात की पुष्टि की है।
उल्लेखनीय है कि अभिनव कुमार फिलहाल उत्तराखंड में कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं। इसलिए उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें स्थायी डीजीपी के रूप में नियुक्त किया जा सकता है। लेकिन दिल्ली में 30 सितंबर को UPSC द्वारा आयोजित विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) की बैठक में उत्तराखंड से भेजे गए 7 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नामों की समीक्षा की गई है, जिसमें अभिनव कुमार का नाम भी शामिल था। बताया जा रहा है कि UPSC ने उनके नाम को पैनल में शामिल करने से इनकार कर दिया है।
यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें
Toggleउत्तर प्रदेश कैडर बना बाधा (Abhinav Kumar out from DPC for Uttarakhand DGP)
दिल्ली में हुई DPC की बैठक में उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी भी उपस्थित रहीं। उत्तराखंड सरकार ने अभिनव कुमार का नाम UPSC के पैनल के लिए प्रस्तावित किया था, लेकिन उनका उत्तर प्रदेश कैडर होने के कारण UPSC ने उनके नाम को पैनल से बाहर कर दिया। इस वजह से तीन अन्य वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नाम पैनल में भेजे गए।
DGP की रेस में ये तीन नाम शामिल
अब उत्तराखंड सरकार के सामने तीन विकल्प हैं: दीपम सेठ, पीवीके प्रसाद और अमित सिन्हा। इन तीनों अधिकारियों के नाम UPSC द्वारा पैनल में प्रस्तावित किए गए हैं। दीपम सेठ इस समय केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं, पीवीके प्रसाद राज्य में एडीजी के पद पर कार्यरत हैं, और अमित सिन्हा खेल विभाग में विशेष प्रमुख सचिव के रूप में कार्यरत हैं, साथ ही पुलिस मुख्यालय में प्रशासनिक जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं।
धामी सरकार करेगी अंतिम निर्णय
तय प्रक्रिया के अनुसार UPSC द्वारा भेजे गए पैनल में से ही सरकार को किसी एक अधिकारी को पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त करना होगा। सरकार इस पर विचार कर रही है और विधिक पहलुओं की समीक्षा की जा रही है। माना जा रहा है कि राज्य सरकार इस संबंध में UPSC से पुनर्विचार के लिए पत्र भी लिख सकती है, हालांकि संशोधन की संभावना कम है।
गृह सचिव शैलेश बगौली ने इस संबंध में कहा है किकार्यवाहक पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार का नाम उत्तर प्रदेश कैडर की सूची में शामिल होने के कारण UPSC के पैनल से बाहर हो गया है। अलबत्ता वह उत्तराखंड बनने से ही राज्य में काम कर रहे हैं। हाई कोर्ट ने भी उनकी कैडर आवंटन संबंधी याचिका में उन्हें उत्तराखंड में काम करते रहने के लिए स्थगन आदेश दिया है । (Abhinav Kumar out from DPC for Uttarakhand DGP)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Abhinav Kumar out from DPC for Uttarakhand DGP, Uttarakhand News, Uttarakhand Police DGP, UPSC, DPC for Uttarakhands New DGP, IPS Abhinav Kumar, IPS Deepam Seth, IPS PVK Prasad, IPS Amit Sinha, Uttarakhand New DGP, A big update regarding the appointment of Uttarakhand DGP, any one of the other 3 can become the new DGP in place of Abhinav Kumar,)