अभाविप व एनएसयूआई कार्यकर्ता भिड़े, प्राध्यापक पर भी हमला, कपड़े फाड़े…
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार July 30, 2024नवीन समाचार, बागेश्वर, 30 जुलाई 2024 (ABVP-NSUI worker clashed-Professor also attacked)। राज्य के विश्वविद्यालयों व परिसरों में नये शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने और जल्द छात्र संघ चुनाव होने की संभावनाओं के बीच छात्र संगठनों के बीच संघर्ष दिखने लगा है। जनपद मुख्यालय स्थित महाविद्यालय परिसर में अभाविप यानी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये। इस दौरान आपस में हाथापाई के साथ एक प्राध्यापक पर भी एक छात्र द्वारा हमला किये जाने व उनके कपड़े भी फाड़ दिये जाने की बात सामने आ रही है।
यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें
Toggleहुआ यह कि…
जनपद मुख्यालय में अभाविप यानी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा गुरु दक्षिणा कार्यक्रम महाविद्यालय परिसर में चल रहा था। इस पर एनएसयूआई छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध किया। इस पर दोनों संगठनों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और नौबत हाथापाई तक आ गई। इस दौरान एक छात्र ने अर्थशास्त्र के प्राध्यापक पर भी हमला कर दिया। इससे परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इसी बीच किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। सूचना के बाद पुलिस उपाधीक्षक व कोतवाल मौके पर पहुंचे और छात्रों को शांत किया। मामले में दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत दी है।
अभाविप का आरोप
अभाविप की ओर से दी गई शिकायत में सौरभ जोशी ने कहा कि उनका बीडी पांडेय परिसर में गुरु दक्षिणा कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ता वहां पहुंचे और परिषद कार्यकर्ताओं तथा अर्थशास्त्र विभाग के अतिथि प्राध्यापक अमित जोशी के साथ मारपीट की गई। उनके कपड़े तक फाड़ दिए। उन्होंने मामले में आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
एनएसयूआई का आरोप
वहीं एनएसयूआई की ओर से पूर्व विवि प्रतिनिधि पंकज कुमार ने भी शिकायत सौंपी है, जिसमें उनका कहना है कि आरएसएस व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा परिसर में बिना किसी अनुमति के एक कार्यक्रम चलाया जा रहा था। पूछताछ करने पर उन्होंने हमला कर दिया। साथ ही जातिसूचक शब्दों का प्रयोग भी किया और गाली-गलौज के साथ धमकी भी दी। साथ ही छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल कुमार ने भी पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर मामले की जांच की मांग की है। कहा है कि यदि जांच नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
पुलिस का बयान (ABVP-NSUI worker clashed-Professor also attacked)
इस मामले में नगर क्षेत्राधिकारी अंकित कंडारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। (ABVP-NSUI worker clashed-Professor also attacked)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (ABVP-NSUI worker clashed-Professor also attacked, Chhatra Rajniti, Politics, Student Politics, ABVP, NSUI, Akhil Bhartiya Vidyarthi Parishad, Student groups clashed, Professor attacked, Clothes torn, Kumaon University, Police, Investigation)