‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.4 करोड़ यानी 24 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

Holi Essentials | Beauty Edit

March 20, 2025

नैनीताल : 12 टायर वाले ट्राला ट्रक के नीचे रात भर दबा रहा 20 वर्षीय युवक, मौत

1
Accident

नवीन समाचार, नैनीताल, 9 अप्रैल 2023। (Nainital: 20-year-old youth buried under 12-tyre trolley truck overnight, dies) नैनीताल जनपद के बेतालघाट विकास खंड में पोकलैंड मशीन लेकर जा रहे एक 12 टायर वाले ट्राला ट्रक के नीचे दबकर एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि ट्राला का चालक घायल हो गया। माना जा रहा है कि दुर्घटना रात्रि में हुई होगी, लेकिन दुर्घटना का पता रविवार सुबह पता चला। यह भी पढ़ें : 10 अप्रैल के अवकाश पर आई नई-अंतिम अपडेट…

बेतालघाट के थाना प्रभारी मनोज नयाल ने बताया कि मामला राजस्व क्षेत्र का है। अलबत्ता सुबह स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर वह राजस्व पुलिस को सूचित कर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहां घोड़िया हल्सो के समीप एक 12 टायर वाला ट्राला ट्रक यूके04सीए-5679 पुरौली गधेरे के पास सड़क से लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ मिला। ट्राला के नीचे एक व्यक्ति दबा हुआ था, जबकि ट्राला का चालक सड़क पर मिला। उसके हाथ-कोहनी में चोट थी। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी ब्रेकिंग: बारातघर में फंदे पर लटकी मिली 23 वर्षीय विवाहिता

पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्राला के नीचे दबे युवक को किसी तरह दबी अवस्था से बाहर निकाला। उसकी मृत्यु हो चुकी थी। उसकी पहचान विक्की पुत्र चुरामन निवासी ग्राम मुड़िया हाफिज पोस्ट धोरा थाना भोजीपुरा जनपद बरेली के रूप में हुई। यह साफ नहीं है कि वह ट्राला का परिचालक था अथवा नहीं। वहीं चालक की पहचान हल्दूचौड़ निवासी 42 वर्षीय चालक सूरज सिंह पुत्र हीरा सिंह के रूप में हुई है। यह भी पढ़ें : नैनीताल : हाईकोर्ट परिसर में काफी ऊंचाई से सांड के गिरने से स्कूटी क्षतिग्रस्त

पता चला है कि ट्राला बेतालघाट के रोपा मार्ग में काम कर रही पोकलैंड मशीन को लेकर खैरना की ओर आ रहा था। लेकिन चालक रास्ता भटक कर संकरे घोड़िया हल्सों गांव के मोटर मार्ग में चला गया। माना जा रहा है कि रात्रि में किसी समय वह मार्ग संकरा होने के कारण पलट गया होगा। राजस्व पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल जिला मुख्यालय भेज दिया है। यह भी पढ़ें : नैनीताल पुलिस की तत्परता से बची कैंची धाम से लौटते खाई में गिरे पर्यटक की जान

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

1 thought on “नैनीताल : 12 टायर वाले ट्राला ट्रक के नीचे रात भर दबा रहा 20 वर्षीय युवक, मौत

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page