News

आज शाम बड़ी दुर्घटना: कार के खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत, मृतकों में 4 महिलाएं…

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, टिहरी, 26 मई 2023। शुक्रवार शाम टिहरी जिले में दर्दनाक हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि यहां बालगंगा तहसील के अंतर्गत भिलंगना विकासखंड के सेंदुल-किरेथ-पटुड मोटर मार्ग पर कोठियाडा के पास एक कार सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। यह भी पढ़ें : बड़ा समाचार: नैनीताल के पंजीकृत व गैर पंजीकृत होटलों की सूची तलब, टैक्सियों का किराया सार्वजनिक होगा, बिन पहचान पत्र नहीं कर सकेंगे पर्यटन कारोबार

जानकारी के अनुसार भिलंगना ब्लाक के सेंदुल-किरेथ-पटुड मोटर मार्ग पर कोठियाडा के पास एक ऑल्टो कार सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में चार महिलाओं व एक पुरुष की मृत्यु होने की खबर है। बताया गया है कि यह लोग केमर से अपने घर नैलचामी जा रहे थे। दुर्घटना के बाद तहसीलदार, स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ की टीमों ने मौके पर खोज एवं बचाव अछिभयान चलाया। यह भी पढ़ें : बड़ा समाचार: नैनीताल के पंजीकृत व गैर पंजीकृत होटलों की सूची तलब, टैक्सियों का किराया सार्वजनिक होगा, बिन पहचान पत्र नहीं कर सकेंगे पर्यटन कारोबार

दुर्घटना में 63 वर्षीय गबर सिंह पुत्र थेपड सिंह, 59 वर्षीय बबली देवी पत्नी गबर सिंह, 65 वर्षीय तुलसी देवी पत्नी भगवान सिंह, 55 वर्षीय सोना देवी पत्नी सरोप सिंह व 50 वर्षीय उर्मिला देवी पत्नी राय सिंह की मौत होने की पुष्टि हुई है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply