होली की खुशियों के बीच दुर्घटना, मकान की छत गिरने से 9 लोग घायल

नवीन समाचार, बागेश्वर, 14 मार्च 2025 (Accident-People Injured due to Collapse of Roof)। होली के उल्लास के बीच बागेश्वर जिले के गनीगांव में एक दर्दनाक दुर्घटना हो गई है। बारिश के दौरान कच्चा मकान क्षतिग्रस्त होने से नौ लोग घायल हो गये। पुलिस व प्रशासन की टीम ने तत्काल खोज एवं बचाव अभियान चलाकर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में भर्ती कराया।
बारिश के दौरान हुआ हादसा
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब आठ बजे गनीगांव निवासी केदार राम पुत्र हीम राम का कच्चा मकान अचानक गिर गया। बारिश के कारण परिवार के सभी सदस्य घर के अंदर ही थे, जिससे दुर्घटना के समय कोई बाहर नहीं निकल सका।
घायलों की सूची
इस दुर्घटना में नौ लोग घायल हुए, जिनमें—
- केदार राम (62 वर्ष) पुत्र हीम राम
- धरमा देवी (60 वर्ष) पत्नी केदार राम
- चंदन राम (38 वर्ष) पुत्र केदार राम
- राधा (31 वर्ष) पत्नी चंदन राम
- आरती (10 वर्ष) पुत्री चंदन राम
- साक्षी (डेढ़ वर्ष) पुत्री चंदन राम
- देवांशी (7 वर्ष) पुत्री चंदन राम
- निकिता (7 वर्ष) पुत्री चंदन राम
- ऋषि (5 वर्ष) पुत्र चंदन राम
प्रशासन व पुलिस ने संभाला मोर्चा (Accident-People Injured due to Collapse of Roof)
घटना की सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ भेजा गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि राहत कार्य पूरा कर लिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है। फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि या पशुहानि की सूचना नहीं है। प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवार को सहायता उपलब्ध कराने की प्रक्रिया जारी है। (Accident-People Injured due to Collapse of Roof)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Accident-People Injured due to Collapse of Roof, Bageshwar News, Accident, Collapse of Roof, Accident amidst the joy of Holi, House Collapse, Accident, Rain Damage, Rescue Operation, Injured People, Disaster Management, Police Action, Community Health Center, Uttarakhand News, Holi Festival, Roof Collapse, Emergency Response, Family Injured, Medical Treatment, 9 people injured due to collapse of roof of house, Bageshwar,)