उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.5 करोड़ यानी 25 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

November 18, 2025

नहर में गिरी अनियंत्रित कार-एक महिला की मौत, 3 सवारी जा रहे बाइक दुर्घटना में दो अग्निवीरों सहित तीन युवकों की मौत

नवीन समाचार, देहरादून, 3 अप्रैल 2025 (Accident-Woman and 3 including 2 Agniveers Died)उत्तराखंड में जानलेवा दुर्घटनाओं में कमी नहीं आ रही है। राज्य के देहरादून जनपद के विकासनगर में बुधवार देर रात्रि एक सड़क दुर्घटना में एक कार अनियंत्रित होकर शक्ति नहर में गिर गई। दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। वहीं देहरादून में हुई एक अन्य दुर्घटना में दो अग्निवीरों  सहित तीन युवकों की मौत हो गई। 

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले मामले में एक कार में सवार पांच लोग ढकरानी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान वाहन चालक नियंत्रण खो बैठा और कार भीमावाला पुल के पास अनियंत्रित होकर शक्ति नहर में गिर गई। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद डाकपत्थर पुलिस ने एसडीआरएफ को सूचित किया।

एसडीआरएफ टीम के अपर उप निरीक्षक सुरेश तोमर खोज एवं बचाव उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। कार दुर्घटना के दौरान कार से चार लोग किसी तरह सकुशल बाहर निकल गये, लेकिन एक महिला कार के अंदर ही फंस गई, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। महिला के शव को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

महिला की पहचान

एसडीआरएफ के अपर उप निरीक्षक सुरेश तोमर ने बताया कि कार में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें से चार लोग सुरक्षित बाहर आ गये, लेकिन 30 वर्षीय महिला इशरत पत्नी जीशान, निवासी ढकरानी, कार में ही फंसी रह गई और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। शव को बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक लाया गया और आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला पुलिस को सुपुर्द किया गया।

देहरादून में बाइक दुर्घटना में दो अग्निवीर समेत तीन युवकों की मौत

(Accident-Woman and 3 including 2 Agniveers Died)राजधानी देहरादून में भी बीती रात्रि एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें अग्निवीर भर्ती में सफल हुए दो युवकों सहित तीन लोगों की मृत्यु हो गई। तीनों युवक एक बाइक में सवार होकर यात्रा कर रहे थे, जब उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना के बाद गंभीर रूप से घायल तीनों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़ें :  👉🔥⚠️हल्द्वानी में तनाव के बाद हालात सामान्य, फोरेंसिक जांच में सच्चाई सामने👉🔥⚠️

उत्तरकाशी के निवासी थे युवक

जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी के पुरोला निवासी 21 वर्षीय आदित्य रावत, नौगांव निवासी 20 वर्षीय नवीन और पुरोला निवासी 21 वर्षीय मोहित रावत इस दुर्घटना का शिकार हुए। आदित्य देहरादून में रह रहा था, मोहित करणपुर में और नवीन सहस्त्रधारा रोड क्षेत्र में रहकर पढ़ाई के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था।

दो युवकों का अग्निवीर में हुआ था चयन

मोहित और आदित्य का चयन अग्निवीर में हुआ था और उन्हें जल्द ही प्रशिक्षण के लिए जाना था। नवीन प्रतियोगी परीक्षा के साथ सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था। मंगलवार देर रात तीनों लगभग सवा दो बजे बाइक से राजपुर से घंटाघर की ओर आ रहे थे, जब सिल्वर सिटी के पास उनकी बाइक डिवाइडर से टकराकर पलट गई। दुर्घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलने के बाद थाना राजपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों घायलों को दून चिकित्सालय में भर्ती कराया और परिजनों को सूचित किया।

पुलिस ने दी जानकारी (Accident-Woman and 3 including 2 Agniveers Died)

राजपुर थाना प्रभारी सैंकी कुमार ने बताया कि दून चिकित्सालय में उपचार के दौरान पहले मोहित और फिर आदित्य व नवीन की भी मृत्यु हो गई। इसके बाद पुलिस ने तीनों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। साथ ही घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई जारी है। (Accident-Woman and 3 including 2 Agniveers Died)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Accident-Woman and 3 including 2 Agniveers Died, Dehradun News, Vikasnagar News, Accident, Accident News, Dehradun Accident, Uncontrolled car fell into the canal, one woman died, three youths including two Agniveers died in a bike accident carrying 3 passengers, Agniveer Died, Road Accident, Dehradun News, SDRF Rescue, Uttarakhand News, Agniveer Recruitment, Fatal Crash, Bike Accident, Car Drowned, Shakti Canal, Dakpathar Police, Vikasnagar Incident, Uttarkashi Youth, Police Investigation, Emergency Response, Agniveer Selection, Postmortem Report, Traffic Safety, Youth Death, Vehicle Control, Speeding Accident, Fatalities in Road Accidents,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :